आईआरसी क्या है ? – IRC Full Form in Hindi

  •   Written By
     
  • Published on
    January 28th, 2022
  • Read Time
    1 minute

IRC जिसकी फुल फॉर्म होता है Internet Relay Chat है. ये एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग इंटरनेट पर text message communication करने के लिए किया जाता है और साथ ही इसमें message का transmission रियल टाइम होता है।

IRC(Internet Relay Chat) को ग्रुप communication के लिए बनाया गया था लेकिन इसका यूज़ हम private message को one to one और फाइल ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है।

यह पहला ऐसा चैट सिस्टम था जिसमे दो से अधिक लोग एक साथ चैट कर सकते थे जिसको 1980 में Jarkko Oikarinen के द्वारा डेवेलप किया गया।

दोस्तों Internet Relay Chat जो है client server networking मॉडल पर काम करता है इसमें यूजर को अपने सिस्टम पर IRC Client को इनस्टॉल करना पड़ता है जिससे की यूजर IRC server से कनेक्ट हो सके, IRC Client एक प्रोग्राम होता है जो message को receive और send करने का काम करता है।

IRC server को ये responsibility होती है होती message यूजर तक चला जाये। इसमें एक समय कई ग्रुप डिस्कशन हो सकते है।
आप भी इसका उपयोग कर सकते है सकते है इसके लिए windows यूजर के लिए mIRC और mac यूजर के लिए Textual है।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı