-
Written By
Pradeep Kumar -
Published on
January 4th, 2022 -
Read Time
1 minute
12th Commerce के बाद बेस्ट कोर्सेज :- अपने लाइफ में सफ़ल होना प्रत्येक का सपना होता है। सब कोई यही चाहता है कि उसे एक बेहतरीन और ईमानदारी वाली जॉब मिले। इन सब चीजों लिए आपको बेहतरीन कोर्स करने होते हैं।
अगर आप कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि यह कोर्स क्या है और इसको करने से लाभ क्या होगा? इस कोर्स को किस प्रकार किया जाता है और इसकी फीस कितनी है और यह कितने साल का कोर्स है। इन सबके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।
यदि आपने अपना क्लास 12th पास कर लिया हो वो भी कॉमर्स स्ट्रीम से तो आप निश्चिंत रहिए की आपका भविष्य दूसरे दिशा में जा रहा है। कई कॉमर्स से संबंधित पाठ्यक्रमों में अपना स्नातक पूरा कर सकते हैं जो आपको कई आकर्षक नौकरियों की पेशकश कर रहे हैं। कुछ बेहतरीन पाठ्यक्रम इस प्रकार सूचीबद्ध हैं।
यदि आपने अपना क्लास 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है और स्नातक होने के बाद आप इसी स्ट्रीम से आगे पढ़ाई करना चाहते है और अपन भविष्य बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए पाठ्यक्रमों की इस सूची को आप पढ़ सकते है।
यदि आप अपनी पढ़ाई को लेकर कॉमर्स स्ट्रीम से आगे बढ़ना चाहते है तो आप इस कोर्स के लिए जा सकते है। लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है की इस कोर्स के भी अलग अलग प्रकार है जैसे-B.Com(economics),B.Com(Accounting),B.Com(Taxation),B.Com(Financial marketing),B.Com(Banking and Insurance) आदि है।
यह तीन वर्षीय डिग्री UG प्रोग्राम है। इन कोर्सेज पर आप इन विषयों करिकुलम ज्ञान प्राप्त कर सकते है:लेखा, सांख्यिकी, प्रबंधन, मानव संसाधन, कंप्यूटर, अर्थशास्त्र आदि।
यदि आपकी रुचि इकोनॉमिक्स के लिए है तो आप बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स (B.Com) के कोर्सेज की ओर जा सके है। यह डिग्री के समान 3 साल का कोर्स है। अर्थशास्त्र स्नातक में आप माइक्रो और मैक्रो लेवल की आइडिया को गहराई से समझने के लिए बुनियादी और उन्नत अर्थशास्त्र का अध्ययन करेंगे।
यदि आपको एकाउंटिंग और फाइनेंस में रुचि है और आप इसी फील्ड के साथ आगे बढ़ना चाहते है तो आप बैचलर ऑफ एकाउंटिंग एंड फाइनेंस के कोर्स की तरह जा सकते हैं। BAF एक ऐसा प्रोग्राम है जो टैक्स, ऑडिटिंग, कॉस्ट अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों पर केंद्रित है। यह कोर्स फाइनेंस और एकाउंटिंग क्षेत्रों में असाधारण गुंजाइश प्रदान करता है। यह तीन साल का कोर्स होता है।
यदि आप वित्तीय सेवा क्षेत्र में काम करना चाहते है तो आप इस कोर्स के लिए आगे बढ़ सकते है। बैंकिंग और बीमा में वाणिज्य स्नातक एक आदर्श स्नातक पाठ्यक्रम है जो आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। इस दौरान आपको विभिन्न प्रकार के बैंकिंग, फाइनेंस,इंवेसेंट, व्यापार विश्लेषण, जोखिम मूल्यांकन और वित्तीय सॉफ्टवेयर के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण मिलेगा। इस कोर्स की अवधि तीन साल तक है।
वे छात्र जो इस कोर्स को बैंकिंग और फाइनेंस करना चाहते हैं। इस कोर्स के बाद फाइनेंस में MBA करने से रोजगार के अवसरों में सुधार हो सकता है। इन तीन वर्षों के दौरान आप वित्तीय बाजारों, व्यापार और उसके विनियमन, और बाजार शक्तियों का अध्ययन करेंगे।
कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी ग्रेजुएशन पूरा करने के ठीक बाद आपके करियर की ओर ले जाने में मदद करेंगे। कक्षा 12 में कॉमर्स स्ट्रीम से स्नातक करने के बाद आगे बढ़ने के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की इस सूची की ओर नजर डाले।
कमर्शियल का अध्ययन करने के बाद 12th क्लास पूरी करने के बाद छात्रों के बीच BBA एक लोकप्रिय विकल्प है। यह तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम है। आप व्यवसाय और उसके प्रशासन के सिद्धांतों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। AASM का कमर्शियल, विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी (CSIT) उन छात्रों के लिए यह पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो अपनी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने और एक लॉजिकल व्यावसायिक दृष्टि विकसित करने का लक्ष्य रखते हैं।
BBA- IB एक उद्योग-आधारित पाठ्यक्रम है जिसका उद्देश्य विदेशी व्यापार की समझ और भारतीय आर्थिक संदर्भ में इसके महत्व को विकसित करना है। यह तीन साल का स्नातक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य फाइनेंशियल, स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट, मार्केटिंग और ऑपरेशन मैनेजमेंट की समझ विकसित करना है।
BBA -CA आपको बुनियादी ढांचे और उपयोगकर्ता सहायता में IT उद्योग में प्रायोरिटी प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करता है। इन तीन वर्षों के दौरान, छात्र IT system का व्यापक अवलोकन सीख सकते हैं।
यदि आप इंडस्ट्रियल एरिया में जाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। भारत में इंडस्ट्री-ओरिएंटेड रोजगार के अवसर भी बहुत अधिक हैं। आप इसमें इंटीग्रेटेड कोर्सेज के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हमारे पास आपके लिए इंटीग्रेटेड BBA, इंटीग्रेटेड BBA (IB), इंटीग्रेटेड BBA (CA) और इंटीग्रेटेड B.Com है।
यदि आप अकाउंटेंसी के कीड़े है तो आपको इस कोर्स के लिए जाना चाहिए। चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स सबसे कठिन में से एक कोर्स माना जाता है और यह 3.5 साल का प्रतिष्ठित कोर्स है। इसमें आप ऑडिटिंग, टैक्स लॉ, टैक्सेशन, बिजनेस लॉ और कॉर्पोरेट लॉ आदि जैसे विषयों का अध्ययन करेंगे।
जैसा की हम सब को पता है अपने लाइफ में क्या करना ,कैसे करना और क्यों करना है लेकिन कुछ लोग ये नही समझ पाते की वो ऐसा क्या चीज करे जो नया हो अर्थात जिनके बारे में हम नई चीज को पढ़ सके। वे दिन गए जब मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून ही एकमात्र लोकप्रिय करियर विकल्प था जिसके बारे में कोई सोच सकता था। समय बदल गया है और आइए हम आपको कुछ रचनात्मक और अलग अलग पाठ्यक्रमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कर सकते हैं।
यदि आपकी दिली इच्छा यह है की आप हर रोज टीवी, सोशल मीडिया पर आए और देश दुनिया में इर्द गिर्द घूम रही चर्चाओं को लोगों तक पहुंचा सके तो आपके लिए पत्रकारिता और जनसंचार भारत में एक लोकप्रिय विकल्प बन सकता है। इसमें आप 3 साल का डिग्री कोर्स या 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं।
यदि आप एक रचनात्मक विचारक हैं तो यह कोर्स आपके लिए एकदम सही है। कई संस्थान ऐसे हैं जो 1-2 साल का डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। आप 3D एनिमेटर, रिगिंग आर्टिस्ट, टेक्सचर आर्टिस्ट, 2D एनिमेटर, रेंडरिंग आर्टिस्ट, इमेज एडिटर, लाइटनिंग आर्टिस्ट, कैरेक्टर एनिमेटर, कंपोजिटर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जैसा की आज का जमाना इंटरनेट और सोशल मीडिया का बन चुका है। यदि आप इंटरनेट मार्केटिंग या ऑनलाइल मार्केटिंग के फील्ड में जाना चाहते है तो इस कोर्स को ध्यान में रखिए। ऑनलाइन क्षेत्र में बढ़ती मांग के साथ इस विषय का दायरा दिन रात बढ़ रहा है और बहुत से लोग डिजिटल मार्केटिंग पेशेवर बनने का विकल्प चुन रहे हैं। कोई भी विशेषज्ञता चुनकर और विशेषज्ञ बन सकते है।
इस कोर्स की कोई समय सीमा नही होती।
इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने से आपके करियर में तेजी आएगी। इस करियर के लिए क्रिएटिविटी और हार्ड वर्क की आवश्यकता है। आप इवेंट प्लानर, इवेंट मैनेजर, स्टेज डेकोरेटर, वेडिंग प्लानर, एग्जिबिशन ऑर्गनाइज़र, लॉजिस्टिक्स मैनेजर आदि के रूप में नौकरी कर सकते हैं।
उपर्युक्त अलग अलग प्रकार के कोर्स को चुन कर आप अपनी लाइफ सेटल कर सकते है और अपने अंदर से इस भय को निकाल दीजिए की आपने तो 12th Commerce से किया है और आपका फ्यूचर यही पर समाप्त हो गया है। अब आप 12th Commerce के बाद अलग अलग कोर्सेज के लिए जा सकते है और अपना भविष्य तय कर सकते है।
Related Post