-
Written By
Neha Kumari -
Published on
January 23rd, 2021 -
Updated on
May 23, 2021 -
Read Time
1 minute
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने इस साल अपने 3 नए स्मार्टफोन Nokia 1.4, Nokia 6.3, और Nokia 7.3 मार्किट में लॉन्च करने वाला है। नोकियापावरयूजर के मुताबिक सबसे पहले मार्किट में Nokia 1.4 को लॉन्च करेंगे उसके बाद Nokia 6.3, और Nokia 7.3 और ये Nokia 6.3, और Nokia 7.3 दोनों 5G स्मार्टफोन होंगे।
Nokia 1.4 स्मार्टफोन के बारे में बात करे तो ये फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है। अभी कुछ दिन पहले खुलासा हुआ इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में। ये स्मार्टफोन एचडी+ LCD डिस्प्ले 6.51 इंच, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और क्वाड कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसकी कीमत करीब 8,800 रुपये हो सकती है।
Read More – Samsung ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर
Nokia 1.4 स्मार्टफोन के बाद Nokia 6.3 स्मार्टफोन लॉन्च होगा , इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 6.51 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4,500mAh बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर हो सकते है। अभी तक कीमत को ले कर कोई खबर नहीं है।
Nokia 1.4 स्मार्टफोन और Nokia 6.3 स्मार्टफोन लॉन्च के बाद Nokia 7.3 को फरवरी के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कुछ इस तरह से है – इसमें मिलेगा 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , प्राइमरी सेंसर के साथ 48MP या 64MP क्वाड रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी।
Nokia 1.4, Nokia 6.3/6.4 5G & Nokia 7.3/7.4 5G may be launched in Q1/early Q2 2021 https://t.co/IPCS9RY253
— Nokiapoweruser (@Nokiapoweruser) January 23, 2021
Nokia 1.4 could be the company’s next budget smartphone, powered by Android 10https://t.co/IDDAMIuRAu
— Gadgets 360 (@Gadgets360) January 21, 2021
Related Post