राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा की नेटफ्लिक्स फिल्म’ द व्हाइट टाइगर’ का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया गया है। आदर्श गौरव का किरदार मुख्य भूमिका के रूप में हैं। यह फिल्म एक उपन्यास द व्हाइट टाइगर पर आधारित है ।फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप बहुत कुछ अंदाजा लगा सकते है।इस ट्रेलर से साफ तौर पर नजर आ रहा कि भारत में गरीबी तबके के लोग कैसे गरीबी में संघर्ष करते है ।कैसे अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल करते है।द व्हाइट टाइगर का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को होगा।
The White Tiger is out now on @netflix!!! So incredibly proud of my wife @priyankachopra for her work as both an actor and a producer on this movie. Everyone do yourself a favor and go watch this movie right now! Congrats to the entire cast and crew and creative team. pic.twitter.com/rF47xsWmzH
— Nick Jonas (@nickjonas) January 22, 2021
इस फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे।इस फिल्म में अमीर अमेरिका से लौटे हुए विवाहित जोड़े का रोल अदा करेंगे। दोनों शहर के एक प्रतिष्ठित संपन्न व्यवसायी परिवार से संबंध रखते हैं। वही आदर्श गौरव का कैरेक्टर एक गरीब ड्राइवर ,बलराम हलवाई के रूप में होगा ।इस फिल्म कोरमिन बहारानी निर्देशित किया है ।इस फिल्म का केंद्र बिंदु बलराम हलवाई होगा जिनका सपना एक सफल उद्यमी बनने का सफल होता नजर आएगा इसमें उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि कैसे उन्होंने गरीबी में अपनी बुद्धि की ताकत से सफलता हासिल की ।
The white tiger का ट्रेलर फिल्म की स्टोरी को बयां करने में सफल रहा
ट्रेलर को देखकर यह पता चलता है कि’ द व्हाइट टाइगर’ में बलराम हलवाई के इर्द गिर्द घूमती है। कहानी के शुरुआती तौर पर बलराम हलवाई अपने सपनों के बारे में जिक्र करता हुआ दिखाई देता है। उसका स्वप्न एक सफल उद्यमी बनने का था। टेलर से दर्शाया गया है की युवा चालक अपनी उद्यमशीलता के सपने को पूरा करने के लिए हर भरसक प्रयास करता है और इसमें उसके सामाजिक स्थिति को भी बेहद संजीदा तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म में अशोक जब काम करने की इच्छा जाहिर करता है तो उसे एक नौकर के रूप में कार्य करने के लिए रख लिया जाता है।अशोक को काम करने के दौरान एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि वह मालिक के प्रति वफादार रहे। और वह अपने मालिक के हित के लिए किसी भी हद को पार कर ले। इस ट्रेलर अशोक बेहद ही वफादार नौकर का किरदार निभाता है लेकिन जब उसके स्वामी उसे सड़क दुर्घटना में फंसाने साजिश करते हैं तो वह इसकी खिलाफत करता है और खुद को उस विषम परिस्थिति से निकाल लेता है।