Katrina से लेकर Janhvi Kapoor का नाम किस बॉलीवुड एक्टर के साथ जोड़ा जा रहा

  •   Written By
     
  • Published on
    February 6th, 2021
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां है जिनकी डेटिंग की खबरें आए दिन मीडिया पर छाई रहती है लेकिन इनका भविष्य क्या होगा इस विषय में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है यह जोड़ियां हर जगह एक साथ शिरकत करते हुए नजर आती है। लेकिन अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बोलने को फिलहाल तैयार नहीं है। इस वैलेंटाइन डे पर चलिए जानते है  बॉलीवुड की कुछ ऐसे ही जोड़ियों के बारे में जोकि लाइमलाइट में बनी रहती है।

Katrina Kaif And Vicky Kaushal:

जैसे कि आपको पता होगा कि कैटरीना कैफ का रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप हो जाने के बाद कैटरीना का नाम हमेशा’ उरी ‘के एक्टर विकी कौशल के साथ जुड़ गया था ।हालाकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरें पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों डेटिंग पर है पब्लिक प्लेस पर दोनों अपने रिश्तो को लेकर अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया है।

Kartik Aaryan And Janhvi Kapoor

पिछले वर्ष जानवी और कार्तिक गोवा के वेकेशन पर साथ-साथ नजर आए जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें मीडिया में छाई रही जानवी और कार्तिक आर्यन ने अपनी डेटिंग की अफवाह पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।दोनों  बड़े पर्दे पर दोस्ताना 2 में एक साथ नजर आएंगे।

Sidharth Malhotra and Kiara Advani:

 बॉलीवुड में एक और जोड़ी की चर्चा काफी जोरों पर है कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिनों का नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा है अभी हाल में ही इनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ने के  पीछे इनका एक साथ मालदीव वेकेशन जाना माना जा रहा है ।डेटिंग की अफवाह ने तब और भी जोर पकड़ा जबकि कियारा को कई बार सिद्धार्थ के घर पर आते जाते देखा गया।

Ishaan Khattar and Ananya Pandey

 खाली पीली के अभिनेता इशान खट्टर और अनन्या पांडे पिछले दिनों मालदीव की वेकेशन पर एक साथ नजर आए इसके बाद ही उनकी डेट करने की अफवाह मीडिया पर छा गई। यही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें पर लवी डवी  रिएक्शन देते हुए भी पाया गया।  जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में है।

Bigg Boss 14 contestantEijaz Khan and Pavitra Punia

बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करने वाले एजाज खान और पवित्र पुनिया की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं हालांकि इनकी केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में चर्चा का केंद्र रही । दोनों के बिग बॉस के घर से एग्जिट कर लेने के  बाद भी उनके रोमांस में कोई कमी नहीं आई है। अब आगे देखना यह रहेगा कि क्या वाकई दोनों प्यार में है या पब्लिसिटी  पाने का महज तरीका है ।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı