-
Written By
Amit Yadav -
Published on
February 6th, 2021 -
Updated on
August 1, 2021 -
Read Time
1 minute
बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां है जिनकी डेटिंग की खबरें आए दिन मीडिया पर छाई रहती है लेकिन इनका भविष्य क्या होगा इस विषय में कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है यह जोड़ियां हर जगह एक साथ शिरकत करते हुए नजर आती है। लेकिन अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बोलने को फिलहाल तैयार नहीं है। इस वैलेंटाइन डे पर चलिए जानते है बॉलीवुड की कुछ ऐसे ही जोड़ियों के बारे में जोकि लाइमलाइट में बनी रहती है।
जैसे कि आपको पता होगा कि कैटरीना कैफ का रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप हो जाने के बाद कैटरीना का नाम हमेशा’ उरी ‘के एक्टर विकी कौशल के साथ जुड़ गया था ।हालाकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरें पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों डेटिंग पर है पब्लिक प्लेस पर दोनों अपने रिश्तो को लेकर अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया है।
पिछले वर्ष जानवी और कार्तिक गोवा के वेकेशन पर साथ-साथ नजर आए जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें मीडिया में छाई रही जानवी और कार्तिक आर्यन ने अपनी डेटिंग की अफवाह पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।दोनों बड़े पर्दे पर दोस्ताना 2 में एक साथ नजर आएंगे।
बॉलीवुड में एक और जोड़ी की चर्चा काफी जोरों पर है कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिनों का नाम लंबे समय से जोड़ा जा रहा है अभी हाल में ही इनकी डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ने के पीछे इनका एक साथ मालदीव वेकेशन जाना माना जा रहा है ।डेटिंग की अफवाह ने तब और भी जोर पकड़ा जबकि कियारा को कई बार सिद्धार्थ के घर पर आते जाते देखा गया।
खाली पीली के अभिनेता इशान खट्टर और अनन्या पांडे पिछले दिनों मालदीव की वेकेशन पर एक साथ नजर आए इसके बाद ही उनकी डेट करने की अफवाह मीडिया पर छा गई। यही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें पर लवी डवी रिएक्शन देते हुए भी पाया गया। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में है।
बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री करने वाले एजाज खान और पवित्र पुनिया की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं हालांकि इनकी केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में चर्चा का केंद्र रही । दोनों के बिग बॉस के घर से एग्जिट कर लेने के बाद भी उनके रोमांस में कोई कमी नहीं आई है। अब आगे देखना यह रहेगा कि क्या वाकई दोनों प्यार में है या पब्लिसिटी पाने का महज तरीका है ।
Related Post