Flipkart ने दिखाई Samsung Galaxy F62 फोन की झलक

  •   Written By
     
  • Published on
    February 7th, 2021
  • Updated on
    May 23, 2021
  • Read Time
    1 minute

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung  ने भारत में F-सीरीज डिवाइस को मार्किट में लाने की तैयारी में है। रपोर्ट में कहा जा रहा है की Samsung Galaxy F62  सबसे पहले लॉन्च किया जायेगा। जिसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर रिलीज़ कर दिया गया है लेकिन इस टीज़र में फ़ोन का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन F-सीरीज का खुलासा हुआ है। 

फ्लिपकार्ट पर रिलीज़ किये गए इस टीजर में इस फ़ोन के कैमरे की झलक है इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ये टीजर में बैक साइड में दिखाया है। और अब तो ये बात भी साफ़ है की ऑफिसियल स्टोर पर एयर फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर इसकी बिक्री होगी।

F62 की कीमत और फीचर क्या होगा –

अगर बात करे Samsung Galaxy F62 कीमत की तो 25 हजार रूपये तक होगी। और अब एक नजर इसके फीचर की तो इसमें 7,000mAh की बैटरी, 6.1 inch sAMOLED डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और 6 GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज 128GB होने की सम्भावना है। इस फ़ोन और जायदा जानकारी 8 फरवरी (सोमवार) को फ्लिपकार्ट द्वारा दी जाएगी। 

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı