-
Written By
Neha Kumari -
Published on
February 7th, 2021 -
Updated on
May 23, 2021 -
Read Time
1 minute
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में F-सीरीज डिवाइस को मार्किट में लाने की तैयारी में है। रपोर्ट में कहा जा रहा है की Samsung Galaxy F62 सबसे पहले लॉन्च किया जायेगा। जिसका टीज़र फ्लिपकार्ट पर रिलीज़ कर दिया गया है लेकिन इस टीज़र में फ़ोन का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन F-सीरीज का खुलासा हुआ है।
फ्लिपकार्ट पर रिलीज़ किये गए इस टीजर में इस फ़ोन के कैमरे की झलक है इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ये टीजर में बैक साइड में दिखाया है। और अब तो ये बात भी साफ़ है की ऑफिसियल स्टोर पर एयर फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर इसकी बिक्री होगी।
Samsung Galaxy F62 Launching soon in India. pic.twitter.com/ow4UkXq3gs
— Ankit (@TechnoAnkit1) February 6, 2021
अगर बात करे Samsung Galaxy F62 कीमत की तो 25 हजार रूपये तक होगी। और अब एक नजर इसके फीचर की तो इसमें 7,000mAh की बैटरी, 6.1 inch sAMOLED डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और 6 GB रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज 128GB होने की सम्भावना है। इस फ़ोन और जायदा जानकारी 8 फरवरी (सोमवार) को फ्लिपकार्ट द्वारा दी जाएगी।
Samsung Galaxy F62 specs tipped: 7,000mAh battery, AMOLED display, and more https://t.co/IbVVZFveD1
— 91mobiles (@91mobiles) February 4, 2021
Samsung Galaxy F62 launching in India very soon more details are going to be revealed on 8th Feb, it’s said to be powered by 7nm based Exynos 9825 chipset which was used in Galaxy Note 10https://t.co/5AgzE5Gg41#Samsung #GalaxyF62 pic.twitter.com/gzITVjdQPT
— GadgetsFlix (@GadgetsFlix) February 6, 2021
Related Post