AI(Artificial intelligence) का उपयोग करके वीडियो कैसे बनाएं।

Artificial intelligence

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ Artificial intelligence का उपयोग करके आप कैसे instagram reels के लिए वीडियो बना सकते है। आप चाहे तो YouTube के लिए बना सकते है लेकिन इस प्रकार के वीडियो में monetization मिलना बहुत मुश्किल होता है, मेरा आप के लिए ये सुझाव है की आप YouTube के लिए वीडियो खुद से बनाये।

आजकल आपको social media पर बहुत से ऐसे वीडियो देखते होंगे जिसमे एक cartoon face आपको बोल कर जानकारी दे रहा है। दोस्तों ये वीडियो Artificial intelligence के मदद से बनाया जा रहा है जो बहुत ही आसान है इसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी सब कुछ Artificial intelligence खुद करके देगा। सबसे अच्छी बात ये है की आपको इसमें अपना चेहरा नहीं दिखाना है, कंटेंट भी नहीं लिखना है और ना ही आपको अपनी आवाज़ का उपयोग करना है।

How to make videos using AI(AIका उपयोग करके वीडियो कैसे बनाएं।)

दोस्तों चलिए शुरू करते है की कैसे Artificial intelligence का उपयोग करके वीडियो बनाये।

1. सबसे पहले आप Chat GPT (https://chat.openai.com/) को ओपन कर लीजिए और उसके बाद के अच्छा सा topic सेलेक्ट कर लीजिए। जैसे – motivational lines love story और top hill station.

2. अब मिली जानकारी को हम voice में convert करने Artificial intelligence का उपयोग करके तो voice के लिए आप elevenlabs.io को ओपन कीजिए। अब आपके स्क्रीन पर एक text editor दिख रहा होगा जिसके ऊपर language सेलेक्ट करने का भी option होगा। अपने text को paste करके language सेलेक्ट करके voice में convert कीजिए फिर download कर लीजिए।

3. वीडियो बनाने की प्रकिर्या में हमने दो चरण पूरा कर लिए है। अब हमें चाहिए एक कार्टून जो आपके convert हुए voice को बोलेगा। तो इसके लिए आप ओपन कीजिए www.d-id.com. इस पर आप free trial पर क्लिक करके लॉगिन कर लीजिए।

Make videos using AI

सबसे पहले क्लिक कीजिए create video पर फिर अपने पसंदीदा कार्टून को सेलेक्ट कर लीजिए।


लिखे हुए स्क्रिप्ट को पेस्ट कीजिए जैसे मैंने स्क्रीनशॉट में दिखया है।


Video Generate पर क्लिक कीजिए आपका वीडियो तैयार हो गया।

दोस्तों आपको ये जानकारी “AI(Artificial intelligence) का उपयोग करके वीडियो कैसे बनाएं।” कैसे लगी कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *