CityMall Leader App: आइए जानते है की Citymall App क्या है.

CityMall Leader App

CityMall Leader App एक online बिजनेस अवसर है जिसके मदद से आप घर बैठे अपने से ही लाखों रुपए कमा सकते है। यह काम आप कहीं पर भी रहकर कर सकते हैं और इसमें कोई टाइम की पाबंदी भी नहीं है। इसमें पैसे कमाना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ app पर दिए गए प्रोडक्ट्स को शेयर करना है। Citymall एक भारतीय app है, जो Make In India मूहीम को बढ़ावा देता है।

CityMall Leader App क्या होता है?

CityMall Leader App एक e commerce app है, जिसकी हेल्प से आप online शॉपिंग कर सकते हैं। इस App में बहुत से प्रोडक्ट उपलब्ध है यहां पर आप रोजाना जरूरत समान से लेकर हर चीज की online शॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप से local दुकानें attach होती हैं, जहां जाकर आप shop कर सकते हैं और आपको बहुत भारी डिस्काउंट भी दिया जाता है।

Apps: CityMall में वर्तमान में दो एप्लिकेशन हैं, Citymall Leaders App और CityMall App सामान्य यूजर्स के लिए।

Citymall leaders app: यह उन यूजर्स के लिए है जो अपने समुदाय के लिए कम्युनिटी लीडर बनना चाहते हैं। एक समुदाय का लीडर इस पर वर्चुअल व्हाट्सएप स्टोर बना सकता है और इस ऐप के माध्यम से पर्सनल बधाई और दैनिक ऑफर भी भेज सकता है।

CityMall App: यह उन यूजर्स के लिए है जो CityMall प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। एक बार जब वे अपने आस पास के कम्युनिटी लीडर्स का चयन कर लेते हैं तो वे इस ऐप के माध्यम से उनके वर्चुअल स्टोर पर उत्पाद खरीद सकते हैं।

CityMall leader app का बिजनेस मॉडल क्या है?

CityMall एक इन्वेंट्री मॉडल बेस्ड है जहां वे अपनी इन्वेंट्री बनाए रखते हैं और बिक्री और खरीद मूल्य के बीच के अंतर पर कमाते हैं। वे समुदाय के लीडर्स के लिए अपने छोटे से अंतर को छोड़ रहे हैं जो उन्हें 2 तरह से मदद करता है।

जीरो अधिग्रहण लागत(Zero acquisition cost)- जैसा की कम्युनिटी लीडर तभी कमा पाएगा जब कोई यूजर्स अपने स्टोर के माध्यम से Citymall ऐप पर ऑर्डर देगा। उसे कंपनी के लिए अधिक से अधिक उइरा को इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि अधिक App Installation और कंपनी के लिए रजिस्टर्ड यूजर्स।

कम वितरण लागत(low delivery cost)- कम्युनिटी के लीडर उन प्रोडक्ट्स के वितरण के लिए भी जिम्मेदार होते हैं जिन्हें यूजर्स ऐप के माध्यम से ऑर्डर करते हैं। प्रोडक्ट्स को समुदाय के लीडर के पते पर वितरित किया जाएगा जिसका अर्थ है कि थोक वितरण इस प्रकार किया जाता है जिससे प्रति सकल व्यापारिक मूल्य की लागत कम हो जाती है।

ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह है कि App समुदाय के लीडर को उस प्रोडक्ट की कीमत बदलने की अनुमति नहीं देता है जो वह चाहता या चाहती है। यह किसी विशेष स्थान पर सभी समुदाय के नेताओं के ग्राहकों के लिए समान होगा।

CityMall leader app का उपयोग कैसे किया जाता है?

अभी तक आपको यह पता चल गया होगा कि सिटीमॉल ऐप क्या है और सिटी मॉललीडर ऐप का बिजनेस मॉडल क्या है। यह तमाम चीजों की जानकारी इकट्ठा करने के बाद,आपको यह पता होना चाहिए कि सिटी मॉल लीडर ऐप कैसे यूज़ किया जाता है?

1. सबसे पहले तो आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करना होगा और उसके बाद इंस्टॉल करना होगा। आप इस (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.citymall.app&hl=en_IN&gl=US) link के जरिए यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

2. डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करना होगा और उसके बाद login प्रोसेस पूर्ण करना होगा.

2.1 Login करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले और send OTP पर क्लिक करे.
2.2 आपको नाम डालना होगा और फिर से send OTP पर क्लिक करना होगा.

2.3 आपके रजिस्टर्ड मोबाइल no. आई हुई OTP को Enter कर login पर click करना है.

3. App की सारी permissions को allow करके,continue पर click करना है.

3.1. फिर आपको इस app के शर्तानुशार कुछ डॉक्यूमेंट fill करना है और उसके बाद proceed पर click करना है.

3.2. आपके सामने एक interface आ जाएगा और आपको skip now पर click कर देना है.

3.3. Lets go के ऑप्शन पर click करके एक और नया इंटरफेस आएगा.
यहां पर आपको बहुत सारे offers दिखाई देंगे जो कि काफी ज्यादा कम दाम पर होंगे और भारी-भरकम छूट पर होंगे। यहां पर आप काफी कम दाम में प्रोडक्ट को अपने करीबी या अन्य लोगों को खरीदवा सकते हैं। अपने कस्टमर्स को बेच सकते हैं कम दामों में।

4. यदि कोई ऑफर आपको अच्छा दिख रहा है तो आप उसको आसानी से Add to cart में add कर सकते हैं.

4.1 यदि आपको ऑफर्स की अलग अलग कैटेगरी देखना है तो आप catalog के ऑप्शन पर click करके कई प्रकार के प्रोडक्ट्स की कैटेगरी को देख और खरीद सकते है.

5. यदि आपको प्रोडक्ट्स को ऑर्डर करना है तो आप ऑर्डर पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते है.अगर आपको अपने ऑर्डर की history देखनी है तो आप history पर क्लिक करके देख सकते है.

6. एक प्लस का ऑप्शन आता है जो की कस्टमर जोड़ने के लिए होता है. उसपर क्लिक कर आप अपने कस्टमर को जोड़ सकते है.जिस भी customer को जोड़ना हो उसका नाम,पता और मोबाइल no.add कर ले.

6.1. यदि किसी भी कस्टमर का new order paste करना है तो new order पर क्लिक कर आप उनके मनपसंद प्रोडक्ट्स को select कर प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके add to cart में add कर लेना है.

6.2.फिर आपको प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करना है. अगर आपके कोई वाउचर है तो आप उस वाउचर का प्रयोग कर कुछ डिस्काउंट पा सकते है.

6.3. आपको confirm order पर क्लिक कर देना है। आपका ऑर्डर आपकी लोकेशन पर send कर दिया जाएगा.

7. आप अपनी प्रोफाइल पर जा कर देख सकते हैं की आपने कितना comision कमाया है,आपने कितनी sale करी है और आपने कितना payment किया है,आपको यहां से पता चल जाएगा.

8. अगर आपको कोई item request करना है या customer request करना है तो आप तीन डॉट पर क्लिक करके अपनी request पूरी कर सकते है. T

यदि आपको अपना अकाउंट add करना है तो आप तीन डॉट पर visit करके कर सकते है और अकाउंट की पूरी जानकारी submit करके अकाउंट valid कर सकते है.

8.1. जैसे ही आप अकाउंट बनाते है उसके बाद कस्टमर केयर की कॉल आएगी,वह कन्फर्म करेगा की आप valid user है और आपने अपना valid store खोला है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

आप इस ऐप का रेफरल कोड अपने दोस्त के पास भेज के कितना परसेंट कमीशन कमा सकते है?

10%

मैं अपना सिटीमॉल खाता कैसे हटाऊं?

यदि आप अपना अकाउंट कैंसल करना चाहते हैं या अनुरोध करते हैं कि हम अब आपकी जानकारी का उपयोग नहीं करते हैं, तो #support@citymall.live पर हमसे संपर्क करें.

क्या आप citymall leader app से कमाई कर सकते है?

हां

citymall leader app से महीने में कितना कमा सकते है?

25000 रुपए.

Read More: –

महतपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के Full Forms – बैंक, एसएससी, रेलवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *