-
Written By
Pradeep Kumar -
Published on
June 7th, 2022 -
Read Time
1 minute
इंटरनेट के इस दौर में सब ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है। जी हाँ दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना आसान तो नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला Top 5 High Paying Affiliate Programs के बारे जिनके मदद से आप लाखो रुपये कमा सकते है, लेकिन उससे पहले आप हमरे newsletter को subscribe कर ले जिससे आपको रोजाना नयी नयी जानकारी हिंदी में आपको मिलती रहे। तो चलिए जानते Top 5 High Paying Affiliate Programs के बारे में –
अब मैं आपको एक एक करके Top 5 High Paying Affiliate Programs के पूरी जानकारी दूंगा।
Wix एक इजरायली क्लाउड-आधारित वेब डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग website बनाने के लिए किया जाता है, इसमें सबसे अच्छा ये है ड्रैग एंड ड्रॉप टूल्स की सुविधा मिलती है। जिसमे मदद से आप अपने मन पसंद की वेबसाइट बना सकते है। Wix.com के Affiliate Program से आप लगभग $100/sale कमा सकते है। इसमें दो प्लान है –
Free plan –
ये तो सबको पता है की मुफ्त में कुछ नहीं मिलता है। वैसे आप मुफ्त में एक सिंपल वेबसाइट बना सकते है। और इसमें आपको भी feature और Premium service नहीं मिलती है।
Premium plan –
इस प्लान आपको निचे दिए गए feature और Premium service मिलेगी –
Read Also – क्या आप जानते है Wix.com क्या है और इसका उपयोग कब और कैसे करते है ?
अगर आप अपने स्टोर को ऑनलाइन करना चाहते है तो आपके लिए BigCommerce एक अच्छा विक्लप है। eCommerce के क्षेत्र में BigCommerce बहुत ही लोकप्रिय है। आपको बता दूँ BigCommerce अपने ग्राहकों को उचतम लेवल की सुविधा प्रदान करता है जिससे आप सामान को आसानी से बेच सकते है। BigCommerce के Affiliate Program से आप लगभग $1500/sale कमा सकते है।
Shopify पर आप अपने लिए एक Online Store बहुत आसानी से खोल सकते है और बहुत product इस Shopify द्वारा बेच कर पैसे कमा सकते है इससे दूसरे शब्दों में Dropshipping business कहा जाता है। Shopify के Affiliate Program से आप लगभग $100/sale कमा सकते है।
अगर आप अपने business या organisation को ऑनलाइन दिखाना चाहते है तो आपको एक उचतम अस्तर का website बनाना होगा, और आपके लिए Site123 बहुत अच्छा विकल्प है। Site123 आपको बहुत ही अच्छा builder प्रदान करता है जिसके मदद से ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। SITE123 के Affiliate Program से आप लगभग $182/sale कमा सकते है।
जब भी आप blog या website बनाते है तो आपको उससे ऑनलाइन करने के लिए एक Hosting सर्विस चाहिए होती है। CloudWays आपके लिए अच्छा और बेहतर विकल्प है $ 12 /mo दे कर आप वेबसाइट को online कर सकते है। CloudWays के Affiliate Program से आप लगभग $150/sale कमा सकते है।
Related Post