क्या आप जानते है Wix.com क्या है और इसका उपयोग कब और कैसे करते है ?

Wix.com एक वेब एप्लीकेशन डेवेलोपमेंट प्लेटफार्म है। अभी आपके मन में सवाल आ रहा होगा की WordPress भी एक वेब एप्लीकेशन डेवेलोपमेंट प्लेटफार्म है। लेकिन आपको बता दें Wix पर आप free वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और customize भी कर सकते है लेकिन wordpress में theme customize का ऑप्शन नहीं देता है। 

Wix.com एक गजब का वेब डेवेलोपमेंट टूल है जो आपको drag and drop के साथ बहुत सरे customize theme का ऑप्शन देता है। लेकिन WordPress में आपको ऐसा ऑप्शन नहीं देता। 

Wix.com को Israeli software company ने 2006 में डेवलप किया। इसके Founders है Avishai Abrahami, Nadav Abrahami, Giora Kaplan. 

इसके product है Wix Stores, Wix Bookings, Wix Hotel, Wix Restaurants, Wix Video, Wix Music, Wix ShoutOut, Wix Answers, Wix Logo Maker. और Services है Website builder, Business Management, Web hosting service. 

Wix पर वेबसाइट कैसे बनाये 

Step 1 – सबसे पहले गूगल में सर्च करे https://www.wix.com/ को उसके बाद आपके सामने wix का होम पेज आएगा फिर क्लिक करे Get Started पर –

Step 2  – अब आपके सामने login एंड sign up का पेज आएगा। sign up करे उसके बाद क्लिक करे create new site ऑप्शन पर।

Step 3 – अब आपको ये तय करना की आप वेबसाइट किस उदेश्य के लिए बनाना चाहते है। इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिए गए है।  जो भी आपके काम का ऑप्शन उसे चुन ले –

Step 4 – उसके बाद आपको तय करना है की कैसे वेबसाइट को बनाने चाहते है। मैं वेब टेम्प्लेट पर क्लिक करूँगा उसके बाद अपनी पसंद की theme को सेलेक्ट करे।

Step 5 – अब आपको एडिट पर क्लिक करना है।

Step 6  – यहां पर आप अपनी  वेबसाइट wix के फीचर  drag and drop का उपयोग करके सुंदर बना ले। उसके बाद पब्लिश पर क्लिक करे।

Step 7 – अब आप आपको दो ऑप्शन मिलेगा Get a Free Wix.com domain और Connect your own customized domain मैं फर्स्ट ऑप्शन सेलेक्ट करूँगा और अपने वेबसाइट का नाम दूंगा फिर save & continue पर क्लिक करके फिर Done करके दिए गए URL को चेक करूँगा। 

डेमो कंटेंट के साथ आप देख सकते वेबसाइट ऑनलाइन हो गयी है। 


मैं आशा  करता हूँ की आपको Wix क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है आपको समझ में आ गया होगा अगर आपको कोई समस्या है तो मुझे कमेंट करके बता सके है और अगर कोई सवाल है तो भी कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *