CarryMinati: कैरीमिनाटी का नया गाना 17 जनवरी को ‘वरदान’ रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा है तहलका

  •   Written By
     
  • Published on
    January 19th, 2021
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

कैरीमिनाटी जिन्हे पूरी दुनिया आज रोस्ट किंग के नाम से जानती है। कैरीमिनाटी ने फिर से यूट्यूब पर तहलका मचा कर रख दिया है उनका नया गाना  वरदान , जो कैरीमिनाटी ज़िन्दगी पर आधारित है।

सबसे खास बात ये है की कैरीमिनाटी ने खुद ये गाना लिखा है और उनके भाई विली फ्रेंजी ने म्यूजिक दिया है। कैरीमिनाटी भारत के सबसे मशहूर यूटूबर में से एक हैं।

इस गाने में कैरीमिनाटी ने अपने निजी ज़िन्दगी को एक रैप के माध्यम बताया है की एक छोटा सा बच्चा जिसका कभी पढ़ने लिखने में मन नहीं लगा तो ऐसे परिस्थिति में अपने माता पिता को कैसे मनाता है यूट्यूब में कदम रखने के लिए।

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ आएंगे नजर कैरीमिनाटी

हाल में ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ आने वाली मूवी ‘मेडे’ नजर आएंगे। कैरीमिनाटी के सहयोगी बताते है की  ‘मेडे’ मूवी के सह निर्माता मंगत पाठक ने संपर्क किया था।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı