Tandav के निर्देशक abbas Ali के असिस्टेंट से फिल्म निर्माता तक का सफर

tandev

Tandav के निर्देशक अब्बास अली मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हैं ।इनका जन्म 17 जनवरी 1982 को हुआ था। अब्बास अली जफर स्कूलिंग देहरादून से ही हुई ।आगे की पढ़ाई के लिए अब्बास अली को दिल्ली में सेटल होना पड़ा। यहां पर इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रैजुएट हुए। छोटी उम्र से ही इनको फिल्म देखने का बेहद शौक था। इसी शौक को पूरा करने के लिए वह दिल्ली थिएटर से जुड़ गए और इसके बाद मुंबई आ पहुंचे।

जाफर में अपने फिल्मी करियर में शुरुआती  समय मैकबतौर असिस्टेंट के रूप में कार्य किया 2007 में रिलीज हुई फिल्म’ मेरीगोल्ड’ में जाफर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे। मेरीगोल्ड फिल्म के अभिनेता सलमान खान और अमेरिकी अभिनेत्री अली लार्टर मुख्य अभिनेता थे। इसके बाद इन्होंने यशराज फिल्म में कदम रखा। आपको शायद याद हो कि ‘झूम बराबर झूम’ ‘ और ‘न्यूयॉर्क’ के बाद ‘बदमाश कंपनी ‘  जैसी बेहतरीन फिल्मों में अब्बास अली जाफर असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

‘ मेरे ब्रदर की दुल्हन ‘ अली जफर की पहली निर्देशक फिल्म 

जाफर की पहली निर्देशित फिल्म का नाम ‘मेरी ब्रदर की दुल्हन’ है ,जो कि वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी ।इस फिल्म में इमरान खान कैटरीना कैफ और अली जफर की भी मुख्य भूमिका रही ।इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया। इसके बाद 2014 में इन्होंने रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा को लेकर’ गुंडे ‘फिल्म बनाई इस फिल्म की दर्शकों ने काफी प्रशंसा की ।यह फिल्म यशराज बैनर ने प्रोड्यूस की थी।

सुल्तान के निर्देशन में अब्बास अली जाफर को मिली बड़ी सफलता: 

अली जफर कि इसके बाद की फिल्म जोकि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई यह 2016 में रिलीज की गई थी इस फिल्म का नाम था ‘सुल्तान’ सलमान खान के साथ इनकी जोड़ी यहीं से बन गई ।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस किया। इसके अगले वर्ष ही 2017 में अगली फिल्म’ टाइगर जिंदा’ है फिल्म से अब्बास अली जफर और सलमान खान की जोड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस बार बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 565 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की।

  2019 में भारत फिल्म रह चुके अली जफर

इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद सलमान और अब्बास अली की जोड़ी आगे भी बॉक्स ऑफिस पर देखी गई ।इनकी एक फिल्म ‘भारत ‘के जरिए दोनों ने फिर से फिल्मों में एकसाथ  कमबैक किया यह फिल्म 2019 में रिलीज की गई ।भारत ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस किया 314 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। इसके बाद अब्बास ने ‘खाली पीली ‘बनाई। इस फिल्म में इशान खट्टर और अनन्या पांडे दोनों मुख्य लीड एक्टर है।

Tandav सीरीज के निर्माता के रूप में:

तांडव सीरीज के निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफर है इस सीरीज के माध्यम से इन्होंने पहली बार डिजिटल स्ट्रीमिंग दुनिया में कदम रखा। और उन्होंने Tandav सीरीज मैं दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी कुछ था यह मूवी के यह सीरीज के टीचर को देखकर ही दर्शको को अंदाजा लग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *