-
Written By
Amit Yadav -
Published on
March 3rd, 2021 -
Updated on
August 1, 2021 -
Read Time
1 minute
कंगना रनौत के ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा ,’चाहे जो कोई भी हो,क्या वह यह जानते है कि मै कोई दीपिका ,कैटरीना या आलिया नहीं हूं। इन लोगो के जैसे ही मैं एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया यही नहीं बड़े स्टार (खान/हीरो) की फ़िल्मे करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया।गैंगस्टर की अदाकारा जिन्होंने पूरे बुलीवुडिया गैंग चाहे वह मेल और फीमेल दोनों को अपने खिलाफ कर लिया।आगे तंज कसते हुए कहा मै एक राजपूत महिला हूं ,और मुझे हड्डियां तोड़ने का हुनर भी आता है।
कंगना रनौत के यह ट्वीट आईएएनएस के उस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा ‘मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे ने बॉलीवुड क्वीन कंगना के खिलाफ गलत बयान दिया ।उन्होंने ने कंगना को ‘नाचने गाने वाली ‘ कहा इसकी जानकारी होते ही कंगना गुस्से से आग बबूला हो गई ।
कंगना पिछले वर्ष की फिल्म पंगा में बतौर कबड्डी खिलाड़ी की रोल अदा किया था ।इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था।कंगना को इस फिल्म में जुझारू अवतार से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।कंगना के अलावा इस फिल्म में फिल्म में ऋचा चड्डा, जस्सी गिल, नीना गुप्ता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हालाकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला।
कंगना की आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है।इसके अलावा कंगना जय ललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में दिखाई देगी।
Related Post