Drishyam 2 Review: सस्पेंस से भरपूर अजय की फिल्म, दमदार है क्लाइमैक्स

  •   Written By
     
  • Published on
    November 20th, 2022
  • Read Time
    1 minute

Drishyam 2 Review: दोस्तों हमारे मनोरंजन के लिए बहुत सारे साधन है उनमें से एक है फिल्म, फिल्में भी कई प्रकार की होती हैं जैसे थ्रिलर फिल्म ,हॉरर फिल्म या सस्पेंस फिल्म आदि। चाहे Bollywood या Hollywood film हो सब फिल्में अपने आप में एक ना एक भरपूर मनोरंजन प्रस्तुत करती हैं।
बॉलीवुड की लगातार फिल्में जो कि उनके एक्टर और एक्ट्रेस द्वारा सुपरहिट जाती हैं और लोगों को बहुत भाती हैं।

जैसा कि आपने बहुत सी फिल्में देखी होंगी उनमें से एक फिल्म जिसका नाम दृश्यम 2 है। जिसका क्लाइमैक्स बहुत ही दमदार नजर आ रहा है। अभी हाल ही में रिलीज फिल्म दृश्यम बॉक्स ऑफिस में काफी तहलका मचा रखा है जिसके लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कर रखी है।

दृश्यम 2 फिल्म के बारे में जाने से पहले हम इसके पहले part यानी Drishyam की बात कर लेते है। साल 2015 में निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था जिसका क्लाइमैक्स बहुत भी दमदार था। इस फिल्म में बहुत टैकेंटेड कलाकार अजय देवगन,तब्बू और श्रिया जैसे महान कलाकार थे जिनके बेहतरीन role ने इस फिल्म को एक नया मोड़ दिया।
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अपनी ऐसा चाप छोड़ी की यह फिल्म लोगो के दिलो में समा गई। आखिरकार इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे लोगो का इंतजार खत्म यानी drishyam 2 अब बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी है।

अब हम आपको ले चलते हैं बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाने वाली फिल्म drishyam 2 की ओर।

Drishyam 2 फिल्म में क्या है खास?

फिल्म Drishyam 2 में एक बार फिर से Ajay Devgan (विजय सालगांवकर) के रूप में ही actress Shriya Saran (नंदिली सालगांवकर) साथ देंगे और Ishita Dutta अपने पुराने किरदार (अंजू सालगांवकर) के रूप में दिखाई देंगी। वही दूसरी तरफ Meera Deshmukh के किरदार में Tabu Drishyam 2 में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग में नजर आने वाली हैं। फिल्म में पुरानी Cast की वापसी हो रही है। हालांकि इस बार Ajay Devgan का सामना Police Officer का शानदार किरदार निभा रहे Akshay Khanna से होने वाला है जो हर एक फिल्म में अपना भयानक रोल निभाते नजर आते है।

सस्पेंस से भरपूर अजय की फिल्म(Drishyam 2 review) क्यों है इसका क्लाइमैक्स दमदार?

थ्रिलर,सस्पेंस और क्राइम से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 18 Nov को रिलीज हो चुकी है जिसका क्लाइमैक्स देख लोगो ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की है और जबरजस्त रेटिंग भी दी है।

जैसा कि आपको पता होगा दृश्यम के पहले भाग कर बारे में अगर नही पता तो हम बताते है इसके बारे में, फिल्म Drishyam में Sam नाम के लड़के की missing का Case दिखाया गया था, जिसका विजय सलगांवकर(Ajay Devgan) की बेटी(Anju) से अनजाने में murder हो जाता है। पहले भाग की उलझी हुई गुत्थी अर्थात suspense को इस बार अक्षय खन्ना द्वारा सुलझाई जाएगी यानी investigate की जाएगी। Story जहां से खत्म हुई वहां से स्टार्ट होगी, लेकिन 7 साल के बाद। Drishyam 2 Meera Deshmukh के बेटे Sam का रहस्यमई Case एक बार फिर से Re-open किया जाएगा। Case के Reopen होते ही एक बार फिर से (Ajay Devgan) विजय सलगांवकर डर, crime और police investigation के बीच अपने family को बचाने की बहुत मशक्कत करता दिखेगा। वहीं पुलिस जमीन में 7 साल से गड़े राज को दोबारा फिर से खोदना शुरू करेगी।
फिर से विजय और उसकी फैमिली को पुलिस इन्वेस्टिगेशन का सामना करना पड़ेगा।

Drishyam 2 review को कितनी रेटिंग मिली है?

इस सस्पेंसिव मूवी को एक बेहतरीन review rating दिया गया है। इसको मूवी viewer ने 10 में से 8.4 रेटिंग मिली है जो कि एक बेहतरीन रेटिंग मिलती है।

Read More –

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı