Glowing skin tips: चमकती त्वचा का पाने के लिए अपनाएं गया घरेलू तरीका

Glowing skin tips

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बहुत थके हुए होते हैं लेकिन फिर भी आकस्मिक रूप से किसी मीटिंग या फंक्शन में जाना पड़ जाता है तो ऐसे में चेहरे में ताजगी लाने के लिए ऐसा क्या करें जिससे कि चेहरा खिला-खिला दिखाई दे ऐसा ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर 10 मिनट के अंदर ही चेहरे पर चमक ला सकते हैं।

खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको कहीं और जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आपके रसोई घर में ही वह सामान उपलब्ध होगा इसके लिए आपको सबसे पहले रसोई घर से एक कटोरी और उसमें एक चम्मच चीनी लेनी होगी ।शायद आप नहीं जानते होगे कि आपकी त्वचा को तरोताजा करने के लिए एक चम्मच चीनी संजीवनी बूटी साबित हो जाती है यानी त्वचा के लिए चीनी  किसी ब्यूटी टॉनिक से कम नहीं होती।

दो चीजों की होगी आपको आवश्यकता( Glowing skin tips)

How to use it :

कटोरी में चीनी लेकर आपको इस चीनी में आधा चम्मच की मात्रा में काफी पाउडर डालना होगा और इसके बाद एक चम्मच गुलाब जल तीनों को अच्छी तरीके से मिला ले अब आपको इस मिश्रण को उंगलियों के सहारे चेहरे हल्के हाथों से रगड़ना होगा

यदि आपकी त्वचा रुखी है तो इसके लिए आप इस मिश्रण में आधा चम्मच ऑलिव आयल या नारियल का तेल भी मिला सकते हैं ऐसा करने से त्वचा का रूखापन कम हो जाता है।

 Use 5- 6 mintues

जैसा कि आपको बताया गया कि आपको अपने चेहरे या आप की आवश्यकता अनुसार चेहरे और गले में महज 5 से 6 मिनट तक मसाज करते रहना है इसके ठीक बाद आपको ताजे पानी से अपने चेहरे को धो लेना है इसके बाद आपको किसी सूती कपड़े से साफ करना होगा इसके बाद आप अपने चेहरे पर टोनर लगा सकते हैं।

टोनर के रूप में आप गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं गुलाब जल लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती है यदि आपकी त्वचा तैलीय है  तो आपको वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर  को चुनना चाहिए और एक दूसरी स्थिति में यदि आपकी त्वचा रूखी है ऐसे में  आपको ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए

त्वचा पर लगाएं  अपनी पसंदीदा क्रीम (Glowing skin tips in hindi)

ऐसा करने से आपकी त्वचा की पूरी डलनेस और रफनेस गायब हो जाती है इसके बाद आपको अपनी पसंद के अनुसार चेहरे पर क्रीम लगा सकते हैं ।इस तरह से आप 10 मिनट के अंदर आप अपने आप को किसी पार्टी या फंक्शन के लिए घर बैठे तैयार हो सकते

त्वचा पर कितना प्रभावी होता है ये मिश्रण(Glowing skin tips in hindi)

कैफीन शुगर और गुलाब जल मुरझाई हुई त्वचा के लिए टॉनिक की तरह कार्य करता है कैफ़ीन कि मौजूदगी में त्वचा की कोशिकाओं में तुरंत ब्लड का फ्लो होने लगता है वही शुगर की बात करें तो शुगर से त्वचा को ग्लूकोस मिलता है।

इस प्रकार कॉफी और शुगर आपकी त्वचा ऊर्जा का प्रवाह करती है गुलाब जल आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ त्वचा पर डेड सेल को रिमूव करने में सहायक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *