-
Written By
Amit Yadav -
Published on
December 22nd, 2020 -
Updated on
May 25, 2021 -
Read Time
1 minute
सलमान खान कि मूवीज का दर्शको लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में अंतिम :द फाइनल ट्रुथ फिल्म के महज टीजर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया ।वहीं अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुए अधिक समय भी नहीं हुआ। दर्शको की प्रतिक्रिया का ब्लू प्रिंट लेने के लिए टिजर जारी कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर इसके टीजर जारी होते ही लोगो के अलग अलग रिक्शन देखने को मिले । इस फिल्म के वायरल वीडियो से एक चीज जो खुलकर सामने आई कि इसमें आयुष शर्मा ने अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है ।
अंतिम द फाइनल ट्रुथ के टीजर से दर्शको को काफी पसंद आया । टीजर को देखकर इस बात को अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मूवी में जबरजस्त फाइट सीन रखे गए है ।इसमें ऐसे भी दृश्य को भी दिखाया गया जिसमे सलमान खान और आयुष शर्मा दोनों शर्टलेस होकर एक दूसरे के ऊपर टूट पड़ते है।इस फिल्म का टीजर देख कर लग रहा की सलमान खान के अंदर अभी भी काम करने का जुनून इस कदर सवार है कि उन्होंने आपकी उम्र को भी काफी पीछे छोड़ दिया।
लेकिन इस बार आयुष शर्मा ने भी अपने शरीर के साथ काफी वर्कआउट किया इस बात को अंदाजा उनकी बॉडी बिल्डर की एक झलक से लगाया जा सकता है। आयुष शर्मा की पिछली मूवी ‘लवयात्री‘ में इनके अभिनय को दर्शको ने खूब पसंद किया था ।
इस फिल्म में इनकी इमेज एक चॉकलेटी की थी।ऐसा माना जा रहा की आयुष शर्मा को इस बार अपने लुक और कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट करने की चाह मे अपने लुक पूरी तरह से बदल लिया।अब देखना यह रह जाएगा कि दर्शको को यह फिल्म कहा तक पसंद आती है।
गौरतलब है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने की बागडोर महेश मांजरेकर ने संभाल रखी है।इस फिल्म के रुपहले पर्दे पर अगले साल आने की आशंका जताई जा रही ।सलमान खान के बैनर में बनी इस फिल्म कोई नया रिकॉर्ड बना पाएगी की नहीं यह तो रीलीज होने पर क्लियर हो सकेगा।
आयुष शर्मा और सलमान खान के साथ ही फीमेल अभिनेत्री कि मुख्य भूमिका महिमा मकवाना डेब्यू करेगी ।यह अभिनेत्री पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रही । इससे पहले वे टीवी सीरियल में एक्टिंग करती थी ।बॉलीवुड में एक्टिंग करने का टिकट इसी मूवी से मिला है। एक खबर के मुताबिक इस मूवी मे दो लीडिंग फीमेल अभिनेत्री रोल करेगी। महिमा मकवाना के अलावा सई मांजरेकर को फाइनल किया गया ।सई मांजरेकर इस फिल्म के डायरेक्टर कि बेटी है।वैसे तो सई मांजरेकर अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड फिल्म से की थी।
#Antim first look: @BeingSalmanKhan gets a worthy opponent in a bulked-up #AayushSharma, watch their epic fighthttps://t.co/6OXYqBD7KT pic.twitter.com/SKd3PQA9zh
— HT Entertainment (@htshowbiz) December 21, 2020
Related Post