- Published on - December 21st, 2020
कैरी मिनाटी ( CarryMinati ) के प्रशंसक आज पूरे भारतवर्ष में फैले हुए ।आज के समय इस शख्स को कौन नहीं जानता? कैरी मिनाटी ( CarryMinati ) जोकि की बहुत ही मशहूर यूट्यूबर है । अब ये जल्द ही अजय देवगन के निर्देशन में Mayday से डेब्यू करेगे इसमें अमिताभ बच्चन का मुख्य रोल है।
वही यूट्यूबर कैरी मिनाटी ( CarryMinati ) ने अपने अभिनय को लेकर कुछ खुलासे लिए है।’मेडे’ ( MayDay Movie ) फिल्म में वह एक सोशल मीडिया सेन्सेशन की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। कैरी मिनाटी ( CarryMinati ) के नाम से मशहूर इस यूट्यूबर का असली नाम अजय नागर है।
‘मेडे’ फिल्म में फीमेल मुख्य अदाकारा के रूप में रकुल प्रीत सिंह , अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह ने भी इसमें अभिनय किया हैं। इस फिल्म को रिलीजिंग 29 अप्रैल, 2022 को है।
फेमस यूट्यूबर ने कहा,’मनोरंजन जगत के बड़े अभिनेता के साथ काम करने को लेकर मै बहुत रोमांचित हूं। मै काफी बेसब्री से इस ब्रांड-न्यू एडवेंचर में हिस्सेदारी लेने की इच्छुक हूं।इससे आगे उन्होंने बताया कि फिल्मों में अभिनय के लिए पहले भी कई लोग ऑफर कर चुके थे,परंतु मेरी दिलचस्पी इसी परियोजना का हिस्सा बनने में हुई।इसके पीछे असल वजह यह भी रही की मुझे इस फिल्म में अपने ही किरदार का अभिनय करना है।जो को मै वास्तविक जीवन में जी रहा हूं। कैरी मिनाटी ( CarryMinati ) ने अपने जीवन से जुड़े बाते भी साझा करते हुए कहा ,’मुझे आज भी याद है, जब मै बहुत छोटा था ,तभी से मेरे माता पिता दोनों ही ऐसा सोचना था कि बड़े होकर उनका बेटा अभिनेता बनेगा’
आपको को पता ही होगा कि बिग बॉस घर में बहुत ज्यादा पॉपुलर लोगो को बतौर प्रतियोगी के रूप में चुना जाता है।अजय नागर को ‘ बिग बॉस ‘ में जाने की बात का खुलासा तब हुआ जब यूट्यूब र ने एक टिकटॉक यूजर को रोस्ट किया था।इनके इस रोस्ट ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया।इस वीडियो के व्यूज इतनी तेजी से बढ़े कि व्यूज ने रिकॉर्ड तोड दिया ।जबकि कुछ समय बाद कैरी के इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया ।इसी के बाद इतनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनको बिग बॉस के घर में बुलावा आया था ।वही इस पूरी खबर के बारे में खंडन करते हुए बयान दिया कि वे बिग बॉस में भाग नहीं लेने जा रहे।