-
Written By
Neha Kumari -
Published on
December 21st, 2020 -
Updated on
August 1, 2021 -
Read Time
1 minute
चाइनीज कंपनी ने कुछ समय पहले ही Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro स्मार्टफोन अपने ही देश में Moto E7 Plus और Moto G9 Power के नई सीरीज के रूप में लॉन्च किया था।अब इन स्मार्टफोन को ग्लोबल वेरिएंट को लेकर एक जानकारी प्राप्त हो रही है।इस खबर की माने तो lenovo के 12 स्मार्टफोन को बहुत जल्द चीन बाहर लॉन्च होने की संभावना है। इससे जुड़ी रिपोर्ट के इस बात का जिक्र किया गया है कि लेनोवो के 12 का ग्लोबल वेरिएंट Moto E7 के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में एंट्री लेगा।यही नहीं इस फोन का एक्सक्लूसिव रेंडर भी रिपोर्ट में शेयर किया गया
Mysmartprice की रिपोर्ट में Lenovo K12 के ग्लोबल वेरिएंट का रेंडर भी शेयर किया हैं। इसकी इमेज देखकर एक बात तो साफ है। कि यह देखने में काफी हद तक Moto E7 की तरह है।इसी वजह से एक रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया गया कि लेनोवो के12 का ग्लोबल वेरिएंट मोटो ई7 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।
यूजर्स को अब तक तो पता चल ही गया होगा कि Lenovo K12 और Lenovo K12 दोनों ही समार्टफोन अब तक आपने देश में ही धमाल कर रहे थे इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन Moto E7 Plus और Moto G9 Power के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ये दोनों स्मार्टफोन यानी की लेनोवो K12 और के 12 प्रो स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस इसमें मौजूद है।
इसके साथ ही ये दोनों मोटो ई7 का नवीनतम वर्ज़न है।ऐसे में जब बात आती है इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें भला कैसे अंतर आ सकता है, यानी इसके फीचर्स मोटो ई7 से काफी मिलते जुलते है ।
मोटो ई7 का रीब्रांडेड वर्ज़न होने की दशा में लेनोवो के 12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ही 2 मेगापिक्सल का कैमरा यूजर्स को प्राप्त होगा वहीं यूजर्स को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध होगा।इसकी बैटरी 4,000 एमएएच सामर्थ्य क्षमता होगी
गौरतलब है कि लेनोवो K12 के 4 जीबी +64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जब बात आती है तो हम आपको बता दे कि अभी हाल फिलहाल ये फोन चीनी यूजर्स के यूज में है। चीन में इस फोन की खरीददारी करने पर यूजर्स को CYN 799 देने होते है इसे इंडियन रुपए में बदलने पर इसकी कीमत तकरीबन 9,000 है।अंतिम जिज्ञासा जो आमतौर पर यूजर्स की होती है वह है इसके कलर को लेकर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे ये यूजर्स को दो रंगो में उपलब्ध होगा ये स्मार्टफोन आपको ग्रेडिएंट ब्लू के अलावा ग्रेडिएंट ग्रे कलर के होगे।
Lenovo K12 and Lenovo K12 Pro are powered by octa-core processors and come in single RAM and storage configurationshttps://t.co/uMxUeCwYn8
— Gadgets 360 (@Gadgets360) December 10, 2020
Related Post