5 Sites for Online Education

6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)

दोस्तों आजकल शिक्षा क्लासरूम्स और टेक्स्टबुक्स तक सीमित नहीं है बल्कि ऑनलाइन शिक्षा की काफी जायदा मांग है क्युकी ऑनलाइन शिक्षा आप कभी भी फ्री समय में देख सकते है ई-लर्निंग वेबसाइट पर जा कर। Covid-19 के कारण ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में आपको ये जानना बहुत जुरूरी है की कौन कौन सी वेबसाइट आपके उपयोगी है। आज इस ब्लॉग के द्वारा मैं आपको बताने जा रहा हूँ 5 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 5 Sites for Online Education).

List of 6 Sites for Online Education

1. Coursera

कोर्सेरा एक ऑनलाइन ई-लर्निंग वेबसाइट है जो बहुत से ऑनलाइन कोर्स फ्री में प्रदान करती है।
कोर्सेरा 2012 में शुरू हुई इसके संस्थापक – एंड्रयू एनए और डैफने कोल्लर, मुख्यालय – सैन फ्रांसिस्को है। कोर्सेरा 250 से जायदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप है.
ये फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स प्रदान करती है , स्‍पेशलाइजेशन और प्रोग्राम लगभग 2,250-7,000 रुपये में. इंडिविजुअल कोर्स 2,250-9,500 रुपये तक है। इनकी डिग्री प्रोग्राम लगभग 11 लाख से शुरू है।
इसमें लगभग 4000+ से जायदा कोर्स।, 330 प्रोजेक्‍ट, 500 स्‍पेशलाइजेशन, 40+ सर्टिफिकेट और 25 तरह की डिग्री ऑफर करती है.

2. edX

एडक्स एक ओपन सोर्स फ्री ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा देता है। इस वेबसाइट पर आपको 3000+ जायदा courses मिल जायेगा। एडक्स May 2012 में Harvard and MIT के द्वारा बनाया गया। यहां पर Computer Science, Data Science, Business, Healthcare और Design के courses मिलेंगे। 160 से जायदा universities इसके member है।

3. Khan Academy

खान अकादमी एक अमेरिकी Non-Profit Online शैक्षिक संगठन है, जिसे साल खान द्वारा 2006 में बनाया गया था, जिसका लक्ष्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना है। इस वेबसाइट पर 4 करोड़ से जायदा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
इस वेबसाइट पर Computer Programming, Math, Science, History और Economics जैसे अन्य कई विषय पढ़ सकते हैं।

4. Udemy

Udemy एक ऑनलाइन e-learning वेबसाइट है इस वेबसाइट पर आपको 100000+ से जायदा courses और 30+ million student जो ऑनलाइन लर्निंग कर रहे है। यहां अधिकतर courses paid है।
Udemy सबसे जायदा programming language के लिए प्रसिद्ध है यदि आपको programming language जैसे – Java, Python, NodeJs, React JS, HTML और भी बहुत से programming language आपको advance level जायेंगे।

5 . Codecademy

codecademy बहुत ही प्रचिलत ऑनलाइन कोडिंग learning पोर्टल है, codecademy पर आपको HTML, JavaScript , ReactJS , Angular जैसे और भी programming language की ट्रैनिंग मिलती है।
codecademy की शुरुआत 2011 में Zach Sims और Ryan Bubinski किया, अभी इसका स्वामित्व और संचालन Ryac Inc. के पास हैं.
अगर आप नए है तो आपको शुरवाती पढ़ई के लिए मुफ्त courses मिलेंगे और Advance courses करना चाहते है तो आपको paid program लेना होगा।

6 . Open Culture Online Courses

इस वेबसाइट पर आपको Free 1,700 Online Courses, Online 200 Certificate Programs, Online Degree & Mini-Degree Programs, Free 1,000 Audio Books, Best 150+ Podcasts, Free 800 eBooks, Free 200 Textbooks, Free 300 Language Lessons, Free 150 Business Courses, Free K-12 Education मिलेगा.

आपने क्या सीखा?

इस ब्लॉग में हमने Top 5 Sites for Online Education पोर्टल की पूरी जानकारी हिंदी में दिया है। आपने जाना की Online Education पोर्टल कौन कौन से है और इन वेबसाइट पर आपको कौन कौन से Courses, Degree, Certificate मिलेगा। उम्मीद करता की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

अन्य जानकारी –

-31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
-करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
-बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *