31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।

इंटरनेट बहुत लोग उपयोग करते है लेकिन फिर भी बहुत ऐसे काम है जिसके लिए वो काफी पैसे खर्च करते है साइबर कैफ़े जा कर जैसे PDF डॉक्यूमेंट को कैसे Word में कन्वर्ट करते (how to convert PDF to Word online free) है, इमेज या पासपोर्ट फोटो की साइज 5MB से 10KB में कैसे करे(how to reduce Image or passport photo size ), इमेज कैसे क्रॉप करे (how to crop image online) और भी ऐसे बहुत से काम है जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट है।

  1. online2pdf.com – यहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट को PDF में कन्वर्ट , बहुत सी PDF डॉक्यूमेंट को कंबाइन करना , किसी भी इमेज या डॉक्यूमेंट की साइज को कम करना और साथ ही आप अपने PDF को Password protected कर सकते है वो भी मुफ्त में।
  2. tinypng.com – इस वेबसाइट की मदद से आप PNG और JPG इमेज की साइज को कम कर सकते फ्री में।
  3. canva.com – canva ये वेबसाइट आपको Presentation, Instagram Post, YouTube Thumbnail, Poster, Logo और Facebook Post के लिए इमेज बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
  4. pexels.com, unsplash.com – अगर आप कॉपीराइट मुफ़्त इमेज चाहते है तो ये pexels, unsplash बहुत ही अच्छी वेबसाइट है , इन वेबसाइट से आप high resolution images फ्री में डाउनलोड और कहीं भी उपयोग कर सकते है।
  5. remove.bg – इस वेबसाइट में किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है बिना किसी प्रकार का शुल्क दिए.
  6. cvmkr.com – आप resume/cv design नहीं कर पा रहे है तो ये वेबसाइट आपकी हेल्प करेगा एक आकर्षक resume/cv बनाने में।
  7. privnote.com – privnote वेबसाइट का उपयोग ऐसे message या note भेजने के लिए किया जाता है जो पढ़ने के बाद नष्ट हो जाता है।
  8. qrcodescan.in – अब आप बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये बिना QR Code स्कैन कर सकते है qrcodescan की हेल्प से QR Code स्कैन कर सकते है।
  9. rainymood.com – बारिश के कारण आप पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे, तो इस वेबसाइट की उपयोग से आप पढ़ई में ध्यान लगने लगेगा।
  10. draw.io – इस पर आप मुफ्त में Flowchart बना सकते है। –
  11. Agoodmoviewatch.com – अगर आप फ्री बैठे है और कोई अच्छी मूवी देखने के लिए सोच रहे है तो आप इस वेबसाइट पर जाइये कर आपको सुझाव मिल जायेगा।
  12. speedtest.net इस वेबसाइट पर आप अपने Wi-Fi internet की गति (speed ) चेक कर सकते है।
  13. hunter.io hunter वेबसाइट के द्वारा आप किसी भी वेबसाइट से जुड़ी साडी ईमेल एड्रेस डाटा निकल सकते है
  14. autodraw.com इस वेबसाइट आप अपने किसी भी प्रकार की चित्र को एक सुन्दर चित्रों बदल सकते इसमें दिए गए मशीन लर्निंग के द्वारा।
  15. imgflip.com/memegenerator क्या आप meme बनाना चाहते है तो अभी जाइये imgflip.com/memegenerator पर यहां परGIF meme, image meme बना सकते है।
  16. zerodha.com स्टॉक ट्रेडिंग की तकनीक और बारीकियां आप इस वेबसाइट की मदद से अचे से सीखा जा सकता है।
  17. reverse.photos इस वेबसाइट के उपयोग से आपको similar इमेज मिल जाएगी। बस फोटो अपलोड कीजिए और आपको मिलता जुलता इमेज मिल जायेगा।
  18. unacademy.com ये वेबसाइट सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए बहुत ही जायदा उपयोगी है। यहां पर आपको बहुत से कोर्स फ्री में मिल जाते है।
  19. codeacademy.com codecademy वेबसाइट के जरिए आप कोडिंग सीख सकते है
  20. manblunder.com अगर आप हिन्दू धर्म के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस वेबसाइट पर क्लिक करे।
  21. flaticon.com ये एक ऐसी वेबसाइट है जो graphic designer के लिए बहुत ही महतवपूर्ण है इस वेबसाइट पर आपको बहुत से icons मिलेंगे फ्री में।
  22. pinterest.com इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी तरह की image आसानी से खोज सकते है , शेयर , सेव भी कर सकते है। यहाँ पर आपको बहुत graphics design का idea भी मिलेगा।
  23. pexels.com/videos.pexels.com इन वेबसाइट के द्वारा Copyright फ्री image और video डाउनलोड करे।
  24. everytimezone.com विश्व में किसी भी जगह का टाइम पता कर सकते है।
  25. quora.com अगर आपको किसी भी विषय या टॉपिक पर सुझाव या उत्तर जानना चाहते है तो Quora आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
  26. scribd.com- क्या आप किताबें पढ़ने के शौकीन है तो scribd पर जाये और काम पैसे में आप अपने मनपसंद बुक को पढ़ सकते है, और कुछ किताबें मुफ्त में उपलब्ध है।
  27. fonts.google.com – Google Font इस font बिना किसी रोक टोक के आप इसका उपयोग कर सकते है ये फ्री में उपलब्ध है।
  28. snappa.com – इसका उपयोग आप अपने सोशल मीडिया पोस्ट, banner book cover और भी बहुत सी डिज़ाइन बना सकते है।
  29. calligraphr.com – यहां पर आप अपनी लिखावट को एक खूबसूरत font में परिवर्तित कर सकते है।
  30. metapicz.com – ये साइट इमेज के पीछे डाटा सुरक्षित रखने की सुविधा देता है।
  31. remotedesktop.google.com इस वेबसाइट की मदद से आप दूसरा लैपटॉप या डेस्कटॉप चला सकते है और ये बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।

You May Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *