-
Written By
Pradeep Kumar -
Published on
January 23rd, 2021 -
Updated on
May 23, 2021 -
Read Time
1 minute
यदि आप WhatsApp का यूज आगे भविष्य में करना चाहते हैं तो इसके एवज में यूजर्स से संबंधित विभिन्न जानकारियां व्हाट्सएप पर एसेस करनी होगी । तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp के यूजर्स को कंपनी की ओर से Notification मिलना शुरू हो नई सेवा शर्तों गया है।
किन शर्तों को आपको देनी होगी मंजूरी
WhatsApp यूजर्स हो अभी सरल भाषा में कोई भी जानकारी नहीं मुहैया कराई है लेकिन एप्पल एप स्टोर नई प्राइवेसी के बाद दबाव के चलते साधारण भाषा में स्पष्ट कर दिया कि वह किन शर्तों को रखेगा। एप्पल स्टोर पर व्हाट्सएप की एक List को देखने से अंदाजा लगता है कि वह अपने Users से 16 तरह की जानकारियां लेने की मंजूरी मांगता है। इसी के अंतर्गत जानकारी में फोन के मॉडल की जानकारी से लेकर पेमेंट तक की जानकारी शामिल होगी ।WhatApp यूजर्स को 8 फरवरी के बाद इन शर्तों को पूरा करना होगा।
● सबसे पहले यूजर्स से डिवाइस आईडी यूजर आईडी , विज्ञापन डाटा और यूजर्स की खरीदारी का डाटा भी शामिल होगा।
● यूजर्स ने क्या खरीदारी की इसकी हिस्ट्री भी यूजर्स की लोकेशन , फोन नंबर और ईमेल शर्तों में किया गया शामिल किया गया है ।
● यूजर्स के कितने कांटेक्ट है ।इसकी लिस्ट को भी यूजर्स को WhatsApp access करने के लिए कन्फर्म करना होगा
● अगले क्रम में प्रोडक्ट इंटीग्रेशन और क्रश डाटा , अदर्स डायग्नॉस्टिक डाटा और यूजर्स की पेमेंट संबंधी जानकारी का भी ऐसेस देना होगा।
● अंतिम कड़ी में कस्टमर्स सपोर्ट, प्रोडक्ट इंटरेक्शन और अदर यूजर कांटेक्ट यूजर्स से जुड़ी अहम जानकारी की फरमाइश की गई है
WhatApp यूजर्स की क्या भंग हो सकती प्राइवेसी ?
व्हाट्सएप की नई शर्तों के अनुसार वह यूजर्स की प्रत्येक जानकारी को अपने पास रखेगा। यूजर्स के द्वारा किए गए मैसेज को पढ़कर उसे समझेगा और उसकी एक फाइल क्रिएट करके अपने पास रखेगा। इससे पहले WhatsApp यूजर्स को प्राइवेसी दी जाती थी।जिसके अंतर्गत एंड टू एंड एंक्रिप्टेड यानी कि व्हाट्सएप यूजर्स के भेजे गए मैसेज को प्राप्त करने वाले तक सीमित रहता था लेकिन अब नई शर्तों के मुताबिक अब यूजर्स के भेजे गए मैसेज पर कंपनी की निगरानी होगी और वह उसे अपने सर्वर में स्टोर करके रखेगी।
WhatsApp’s privacy policy pushes users to Signal, Telegram https://t.co/nyiCp4zBvn via @TOIBusiness pic.twitter.com/gW8I5Wxyw4
— The Times Of India (@timesofindia) January 9, 2021
Related Post