Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?

आज के समय में ज्यादातर लोग कैमरे की निगाह में रहते हैं ।कार्यक्षेत्र में तो सभी जगह कैमरे लग गए हैं ।कहीं कैमरे के सामने जाने से आपको डर तो नहीं लगता। आमतौर पर लोग कैमरे के सामने बहुत असहज महसूस करते हैं ।वह असहज क्यों महसूस करते हैं ?

इसके पीछे कई कारण होते हैं जैसे कि उनके मन में  शंक होता है कि कहीं वह बदसूरत तो दिख रहे हैं जिससे लोग उनका मजाक उड़ाए जिससे  उनको मन ही मन शर्मिंदगी होने लगती है। इन सब बचने के सब से बचने के लिए आपको क्या जुगाड़ करना चाहिए ।इसकी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में प्रदान करेंगे।

चेहरे की त्वचा जो कि बेहद कोमल होती है और इसकी देखभाल आपको अच्छे से करनी होनी है क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके कार्य के साथ-साथ आपकी पर्सनालिटी का विशेष महत्व होता है।

ऐसे में वीडियो कॉलिंग से पहले आपको अपने चेहरे के रूखेपन दूर कर देना चाहिए ।चेहरे में अच्छे क्रीम का प्रयोग करना चाहिए जिससे आपकी चेहरे कि दरारे भर जाए और आप देखने में आकर्षक लगे।चलिए जानते है कुछ ऐसे ही उपाय जिसे आप एक सफल मीटिंग या इंटरव्यू दे सके।

-इसके लिए आपको चाहिए कि सुबह के समय क्लींज-टोन-मॉइस्चराइजर से अपनी अपनी त्वचा में निखार लाएं और आपकी त्वचा को सूट करने वाले प्रोडक्ट का भी आप उपयोग कर सकते हैं।

– ठंड के दिनों में कटे-फटे लिप्स से निजात पाने के लिए आप  वैसलीन या कोई अच्छे लिप बाम को लगा सकते हैं।

– अपनी दिनचर्या में से कुछ समय फेस एक्सरसाइज के लिए भी निकालें।

– मीटिंग के दौरान कैमरे के संपर्क में आने से पहले यानी कि वीडियो कॉलिंग से पहले आपको अपने चेहरे पर हल्का मेकअप लगाना चाहिए।

– चेहरे पर दाग धब्बा छुपाने के लिए ऑनलाइन जाने से पहले चेहरे से ऑयल को रिमूव कर दे ।

– आमतौर पर लोग मीटिंग के दौरान कैमरा में आने से पहले चेहरे पर हल्का सा टिंटेड मॉइश्चराइजर का यूज करते हैं ।इससे डार्क स्किन कलर भी छुप जाता है और त्वचा चिकनी और निखरी दिखाई देती है।

– इंटरव्यू  में जाने से पहले लोग इसकी तैयारी वह रात में ही करते हैं ताकि सुबह उठते ही इनको इंटरव्यू से पहले किसी भी प्रकार का कत का सामना ना करना पड़े । जैसे कि रात में ही वह आइस क्यूब को फ्रिज में रख देते हैं ताकि सुबह जल्दी से उसे अपने चेहरे पर अब कर के चेहरे को तरोताजा कर  सकें।

– यदि आप किसी इंटरव्यू में हिस्सा ले रहे हैं और उस दौरान आपको कैमरे के संपर्क में आना है तो ऐसे में आपको अपनी पलकों पर कुछ हल्के शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपकी आंखों की क्रीज पर डार्क रंग का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपकी आंखें बेहद खूबसूरत नजर आएंगे

– चेहरे पर ताजगी लाने के लिए आप एक और तरकीब अपना सकते हैं ।इसके लिए आपको अपने चेहरे पर अपना मनपसंद टिंटेड लिप बाम लगा सकते हैं जिससे आपकी चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी

– इंटरव्यू के दौरान आपको अपने बालों का भी खास ध्यान रखना चाहिए आपको कंगी सही तरीके से करना चाहिए और जिस भी स्टाइल में आप बाल रखना चाहते हैं अब वैसे कर सकते हैं

– वीडियो कॉल के दौरान चेहरे के साथ-साथ आपकी बातचीत के दौरान सामने वाले की नजर आपके दातों पर भी पड़ती है इसलिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके दांत पूरी तरह से साफ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *