Fast data transferering app: Mi Drop की क्या उपयोगिता है ?

mi drop apk

आमतौर पर स्माटफोन यूजर्स को सबसे बड़ी समस्या तब आती है । जब वह अपनी फेवरेट फोटो वीडियो यह म्यूजिक फाइल को शेयर करना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से फाइल शेयर नहीं हो पाती या शेयर  होने में काफी समय लग जाता है ।जिससे कि यूजर्स को निराशा का सामना करते है। और ऐसे में उनके मन में विचार आता है कि ऐसा कौन सा ऐप का यूज करें ?

जिससे कि चंद सेकेंड में ही उनकी फोटोस वीडियो और म्यूजिक को शेयर हो जाए  ।वो अपने शेयर वीडियो फ्रेंड को प्रभावित कर सके।डाटा को शेयर करने के लिए आमतौर पर यूजेस ब्लूटूथ का प्रयोग करते हैं।

जो वास्तविकता में आपके लिए सहायक तो हो सकता है परंतु डाटा शेयर करने में बहुत अधिक प्रभावी नहीं है कहने का मतलब है कि यह बेहद धीमी गति से आपके डाटा को ट्रांसफर करता है ।

श्यओमी ने अभी कुछ समय पहले ही ओएस नवीनतम वर्ज़न MIUI 9 ऑफर किया है। इसके अंतर्गत यूजर्स बेहद ही उपयोगी फीचर्स प्राप्त होते हैं। डाटा ट्रांसफर  का हाल निकालने  के लिए एक ऐप विकसित किया गया है जिसे हम Mi Drop  के नाम से जानते हैं ।इसका  ऐप  को यूज करना बेहद ही आसान है। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि क्या इस ऐप का उपयोग केवल श्याओमी यूज़र्स कर सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है इस ऐप का उपयोग सभी एंड्राइड यूजर्स डाटा ट्रांसफर के लिए कर सकते है।

Mi Drop को यूज करें का तरीका step by step:

 -Mi Drop के माध्यम से यूजर्स को उसके स्मार्टफोन में दो बड़े आकार के बटन नजर आएंगे आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बटन की उपयोगिता यूजर्स के फाइल ट्रांसफर करने के लिए होती है।

-जैसा कि आप समझ सकते हैं इस ऐप की सहायता से फाइल ट्रांसफर करने के लिए भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों के स्मार्टफोन Mi Drop में  ऐप मौजूद होना चाहिए।

-इसके बाद यूजर्स को ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी फाइल को वह अपने मित्र से शेयर करना चाहता है इसके लिए उसे ब्लू बटन पर क्लिक करना होता है वहीं दूसरी ओर जो आपकी फाइल को रिसीव करता है रिसीव करने के लिए उसे हरे रंग की बटन को क्लिक करना होगा।

-डाटा ट्रांसफर करने के लिए यूजर अपनी किसी भी फाइल को चुन सकता है चाहे वह फोटो हो वीडियो हो या म्यूजिक इसके अलावा वह ऐप का भी आदान प्रदान कर सकता है खास बात तो यह है कि वह एक बार में कई फाइल को सेंड कर सकता है।

-फाइल का चयन करके आपको send पर press करना होगा इसके ठीक बाद रिसीवर के पास एक नोटिफिकेशन पहुंचेगा जोकि रिसीवर को को एक्सेप्ट करना होगा उसके ऐसा करते ही फाइल ट्रांसफर होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *