Dark circles removal tips: डार्क सर्किल समस्या का अब निकलेगा हल ! Health Tips

  •   Written By
     
  • Published on
    January 15th, 2021
  • Updated on
    June 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

डार्क सर्कल की समस्या आमतौर पर बड़े उम्र के लोगों को होती है ।आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं ।जो कि देखने में काफी बदसूरत लगते हैं ।अब यह डार्क सर्किल आखिर आंखों के नीचे क्यों पड़ जाते हैं? इसके पीछे कई वजह हो सकती है ।माना जाता है कि पूरी नींद ना ले पाने के कारण भी लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। और यह आपकी आंखों के स्वास्थ्य को लेकर भी कोई अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।

डार्क सर्किल क्या है?(Dark circles removal tips in hindi)

आंखों के नीचे काले घेरे पाए जाना। इसे आम भाषा में हम डार्क सर्किल के नाम से जानते हैं ।आमतौर पर लोगों की आंखों के नीचे काले या नीले रंग के घेरे दिखाई देते हैं ।और आपकी आंखों के नीचे की त्वचा की परत पतली हो जाने के कारण ऐसा होता है ।आपकी त्वचा पारदर्शी को जाने की कारण आपकी आंखों के नीचे की रक्त वाहिका दिखाई देनी पड़ती है ।इसी को हम डार्क सर्कल या काले घेरे के नाम से जानते हैं।

हल्दी दही और नींबू से मिलेगा निदान ?(Dark circles removal tips in hindi)

काले घेरे को हटाने के लिए आपके घरेलू उपायों में हल्दी और दही के साथ नींबू का रस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए बस आपको दो चम्मच हल्दी के साथ एक चम्मच दही और इसमें कुछ नींबू की बूंदे मिला ले, फिर इसको एक चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला दे ।
उसके बाद इस पेस्ट को आपको डार्क सर्किल प्रभावी हिस्सों में हल्के हाथों से लगाना होगा ।इसको लगाने के बाद आपको 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने देना है। इसके बाद आपको पानी से इसे धूल ले । ऐसा आपको प्रतिदिन करना होगा कुछ दिनों बाद आपको नतीजे दिखाई देने पड़ेंगे।
 

प्रभावी घरेलू नुस्खे( Dark circles removal tips in hindi)

  1. संतरे के जूस में आपको ग्लिसरीन मिलाकर रख लें और इससे डार्क सर्किल प्रभावी हिस्सों पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे। इसके बाद पानी से धो ले ऐसा आपको 3 हफ्ते तक करना होगा यह काफी प्रभावी उपाय है।
  2. आमतौर पर आपकी रसोई में टमाटर तो होंगे ही आपको बस टमाटर के जूस को आंखों के नीचे के हिस्से में 20 मिनट तक लगाए रखना होगा उसके बाद आप पानी से धो सकते हैं। 
  3. खीरा आपके सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। खीरे के जूस को डार्क सर्किल वाले हिस्से पर लगाने के बाद 15 मिनट के बाद इसको पानी से धो लेने से डार्क सर्किल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
  4. विटामिन ई से प्रचुर बदाम का तेल भी डार्क सर्किल की समस्या का हल निकालने में काफी सहायक सिद्ध होता है। इसके लिए आपको प्रभावी हिस्सों में बादाम के तेल लगाने होंगे।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı