-
Written By
Amit Yadav -
Published on
January 15th, 2021 -
Updated on
June 1, 2021 -
Read Time
1 minute
डार्क सर्कल की समस्या आमतौर पर बड़े उम्र के लोगों को होती है ।आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं ।जो कि देखने में काफी बदसूरत लगते हैं ।अब यह डार्क सर्किल आखिर आंखों के नीचे क्यों पड़ जाते हैं? इसके पीछे कई वजह हो सकती है ।माना जाता है कि पूरी नींद ना ले पाने के कारण भी लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। और यह आपकी आंखों के स्वास्थ्य को लेकर भी कोई अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।
आंखों के नीचे काले घेरे पाए जाना। इसे आम भाषा में हम डार्क सर्किल के नाम से जानते हैं ।आमतौर पर लोगों की आंखों के नीचे काले या नीले रंग के घेरे दिखाई देते हैं ।और आपकी आंखों के नीचे की त्वचा की परत पतली हो जाने के कारण ऐसा होता है ।आपकी त्वचा पारदर्शी को जाने की कारण आपकी आंखों के नीचे की रक्त वाहिका दिखाई देनी पड़ती है ।इसी को हम डार्क सर्कल या काले घेरे के नाम से जानते हैं।
काले घेरे को हटाने के लिए आपके घरेलू उपायों में हल्दी और दही के साथ नींबू का रस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए बस आपको दो चम्मच हल्दी के साथ एक चम्मच दही और इसमें कुछ नींबू की बूंदे मिला ले, फिर इसको एक चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला दे ।
उसके बाद इस पेस्ट को आपको डार्क सर्किल प्रभावी हिस्सों में हल्के हाथों से लगाना होगा ।इसको लगाने के बाद आपको 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने देना है। इसके बाद आपको पानी से इसे धूल ले । ऐसा आपको प्रतिदिन करना होगा कुछ दिनों बाद आपको नतीजे दिखाई देने पड़ेंगे।
Related Post