भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India

  •   Written By
     
  • Published on
    June 28th, 2021
  • Read Time
    1 minute

भारत मे ऐसे बहुत से अच्छे कॉलेज है जिनमे विदेशों से कई बहुत सारे students अपनी पढ़ाई करने के लिए हमारे अपने देश में आया करते है। लेकिन हम में से कुछ लोगो को ही पता है कि हमारे भारत मे सबसे अच्छे कॉलेज कौन से है। आप जानते हैं कि जब हम भारत मे अपनी हाई सेकेंडरी की परीक्षा को पास कर लेने पर हमारे मन मे यह विचार आता है कि हम कौन सा विषय चुने। किसी भी तरह हम विषय का चयन तो कर लेते है परन्तु अच्छे कॉलेज का चुनाव हम नही कर पाते हैं। इस लिए हम आपको भारत मे सबसे अच्छे कॉलेज कौन से है तथा ऐसे कौन-से कॉलेज है जिनमें हमें एक अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है; इस विषय पर हम आपको सम्पूर्ण ज्ञान की जानकारी देंगे। 

हमारे भारत मे अलग-अलग तरह की पढ़ाई के लिए अलग-अलग कॉलेज बनाये गए हैं जिनसे शिक्षा लेने के बाद हम किसी सरकारी या प्राइवेट नॉकरी के लिए योग्य होते हैं। कॉलेज लाइफ में एक student को पढ़ाई के सही मायनों का पता चलता है इसीलिए स्टूडेंट्स को सही विषय और कॉलेज का चुनाव करना अतिआवश्यक होता है इस चुनाव पर ही student का भविष्य निर्भर करता,इसलिए एक अच्छे कॉलेज का निर्णय लेना जरूरी है। हमने आपको भारत के सबसे अच्छे कॉलेज के बारे में नीचे बताया हुआ है जिसमे आप अलग अलग विषय के अनुसार अच्छे कॉलेजों का चुनाव कर सकते है। और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

Science Stream College india?

यदि आपने अपनी हाईसेकेंडरी की परीक्षा को साइंस स्ट्रीम से पास की है तथा आप science stream में अपना भविष्य देखते है तो हम आपको बताएंगे कि आप के लिए कौन सा कॉलेज उच्च ओर पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा जो आपको एक अच्छी पढ़ाई ही नहीं बल्कि उच्च अध्यापकों द्वारा महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त होगा। जिस से कि आप भविष्य में एक अच्छा जीवन बना सकते है। जैसा कि आपने सोचा होगा ये कॉलेज उच्च स्तर की शिक्षा को देने में सक्षम होंगे इसलिए हमने नीचे दिए गए भारत के उच्च स्तर के साइंस कॉलेजों की सूची तैयार की है जिससे कि आप अपनी इच्छा अनुसार इनमे से कोई भी कॉलेज का विकल्प चुनकर अपनी उच्च शिक्षा को प्राप्त सकते हैं। Science stream best collage in India

साइंस कैटगरी के छात्रों की पढ़ाई के लिए भारत के सबसे बेहतरीन कॉलेज हैं-

1. मिरांडा हाउस, दिल्ली

2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली

3. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

4. किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली

5. लोयोला कॉलेज, चेन्नै

6. मद्रास किश्चन कॉलेज, चेन्नै

7. हंसराज कॉलेज, दिल्ली

8. डिपार्टमेंट ऑफ साइंसेज़, क्राइस्ट, बेंगलुरु

9. स्टेला मारिस कॉलेज, चेन्नै

10. विमिन्स क्रिश्चन कॉलेज, चेन्नै

कॉमर्स स्ट्रीम कॉलेज इंडिया?

यदि आपने अपनी study commerce से की है आप commerce stream में अपना भविष्य देखते है तो हम आपको बताएंगे कि आप के लिए कौन सा कॉलेज उच्च ओर पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा। तो हमारे द्वारा भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है। जिसमे से आप अपनी पसंद का कॉलेज आसानी से चुन सकते हैं।

कॉमर्स के सबसे बेस्ट और टॉप कॉलेज –

1. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली

2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली

3. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमिन, दिल्ली

4. हंसराज कॉलेज, दिल्ली

5. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, क्राइस्ट, बेंगलुरु

मेडिकल स्ट्रीम कॉलेज इंडिया?

मेडिकल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेजो को हमने नीचे बताया हुआ है- 

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज-

1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज़ (AIIMS),     दिल्ली

2. क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (CMC), वेल्लोर

3. आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे

4. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली

5. जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल     एजुकेशन ऐंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी

6. किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

इंजिनियरिंग स्ट्रीम कॉलेज इंडिया ?

यदि आप Engineering stream में अपना भविष्य देखते है तो हम आपको बताएंगे कि आप के लिए कौन सा कॉलेज उच्च ओर पढ़ाई के लिए अच्छा रहेगा।

भारत के कुछ टॉप इंजिनयरिंग कॉलेज लिस्ट-

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT), दिल्ली

2. IIT खड़गपुर

3. IIT बॉम्बे

4. IIT कानपुर

5. IIT रुड़की

6. IIT गुवाहाटी

7. दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

8. IIT (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद

9. IIT इंदौर

10. IIT भुवनेश्वर

कानूनी स्ट्रीम कॉलेज इंडिया?

हाल में कानून का नियम बहुत कम लोगो का ज्ञात है और भारत में सभी को पता है कि कानून कितना महत्वपूर्ण है और आपको यदि लगता है कि इसमें हमारा भविष्य अच्छा है तो हम आपको बताएंगे भारत के सबसे अच्छे कॉलेज जिसमें आप को उच्च शिक्षा के साथ अच्छा ज्ञान भी प्राप्त होगा।आप अपनी कानूनी पढ़ाई को करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है।

1. नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

2. वेस्ट बंगाल नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जूरिडिकल साइंसेज़, कोलकाता

3. सिंबॉसिस लॉ कानून, पुणे

4. ILS लॉ कॉलेज, पुणे

5. फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

मीडिया स्ट्रीम कॉलेज इंडिया?

आज कल media बहुत trend में है तो कई छात्र/छात्रा अपना भविष्य media में भी देखते है। अगर आप भी media में करियर बनाना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए इंडिया के बेस्ट मीडिया कॉलेज की लिस्ट दी गई है।इसमें आप आपनी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके एक अच्छा भविष्य बना सकते है।

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली

2. ए जे के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

3. डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

4. जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स, मुंबई

5. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, उडुपी

6.किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

7. इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

8. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS), दिल्ली

9. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

10. किंग ऐडवर्ड मेमॉरियल हॉस्पिटल ऐंड सेठ गोवर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज, मुंबई

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı