जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hindi

Online Learning Platform in Hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अब सब कुछ online होने लगा है।  फिर भले ही हम shopping की बात करें या फिर स्टडी की बात करें, सब लोग अब online ही किया जाने लगा है। ऑनलाइन स्टडी की बात करें तो आपको भारत में जाने कितने ही ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां students को Online Study करवाई जाती है। आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि udemy पर आप कैसे स्टडी कर सकते हैं और आपको यह भी बताएंगे की udemy क्या है। अगर आप भी ऑनलाइन स्टडी के लिए वेबसाइट या फिर प्ले किसी प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं तो फिर यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल में मैं आपको यूटीवी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।  

Udemy क्या है-Online Learning Platform 

Udemy एक प्रकार का Online Learning Platform है जहां पर आपको कई प्रकार के courses देखने के लिए मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको 10000 से भी अधिक courses के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस भी दी जाती है चेन्नई में आप ज्वाइन कर सकते हैं कुछ क्लासेस और courses के लिए आपको यहां पर pay करना पड़ता है और यहां पर कुछ क्लासेस और कोर्स फ्री में भी मिल जाते हैं। लेकिन फ्री कोर्स इसमें आपको केवल लिमिटेड नॉलेज ही प्राप्त हो पाती है बाकी यदि आपको संपूर्ण जानकारी लेनी होती है तो आपको कोर्स को खरीदना पड़ता है अगर आपको लगे कि फ्री क्लासेस में आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप Course खरीद भी सकते है। 

छात्र/छात्राएं एक बड़ी संख्या में  नौकरी से संबंधित अपनी जानकारी और knowledge में सुधार करने के लिए साधन के रूप में Online पाठ्यक्रम लेते हैं। कुछ पाठ्यक्रम तकनीकी प्रमाणन के लिए credit दिया करते हैं। Udemy ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए course work तैयार करने के इच्छुक corporate शिक्षकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष प्रयास किया गया है। एक report के मुताबिक 2021 तक, वेबसाइट पर 2,55,000 से अधिक पाठ्यक्रम हो चुके होंगे। इसके अलावा Udemy पारंपरिक विश्वविद्यालय प्रणाली के बाहर उपलब्ध बढ़ते एमओओसी आंदोलन का हिस्सा है और विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश के लिए यह जाना जाता है। 

Udemy से पैसा कैसे कमाये 

Udemy एक ऐसा मंच है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप एक teacher हैं और आपको किसी subject के बारे में अच्छी knowledge है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। आप udemy पर अपने किसी भी lecture की video को बनाकर अपलोड कर सकते है। उस video watching से आपको earning शुरू हो जाएगी। आपकी video udemy पर जितना अधिक देखी जाएगी आपको उतना ही अधिक फायदा होता है। जैसे कि हम जानते हैं कि YouTube पर video बनाकर अपलोड करने के पैसे मिलते है। इसी तरह udemy भी शिक्षकों के लिए पैसे earn करने का भी एक अच्छा platform है। इसके अलावा अगर आप यहाँ पर अपना koi course भी sell कर रहे है तो आपको और भी अधिक कमाई हो जाती है। 

Udemy कैसे काम करता है

जैसा कि हमने जाना की udemy क्या है और इससे पैसा कैसे कमाते है तो अब हम जानेंगे की यह काम कैसे करता है।

Udemy Learning site के साथ-साथ online marketplace भी हैं जहां पर content creators अपना एक account बना कर किसी कोर्स से संबंधित या जिसके बारे में उसे ज्ञान हो उसके आधार पर एक वीडियो बनाते है। उस content को creators को udemy पर अपलोड कर देना होता है। यदि किसी student को उनका content पसंद आता है या फिर उस student को उनका course खरीदना होता है तो वह trend में आने के साथ-साथ best seller भी बन जाता है। इससे उसकी कमाई भी शुरू हो जाती है।  

Udemy की सबसे खास बात यह है कि इसमें अगर आपको rating ओर review देखने के बाद भी कोर्स पसंद नहीं आता है तो इसमें कोइ घबराने की बात नहीं है। udemy में आपको किसी भी class की जमा fees 30 दिनों के अंदर वापस मिल जाती है।  जिसका मतलब यह है कि यदि आपको कोर्स पसंद नहीं आया तो आप अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Udemy पर एकाउंट कैसे बनाए

Udemy पर निम्न दो तरीके के account होते है। पहला students के लिए होता है और दूसरा teachers  के लिए होता है। अगर आप student है तो आपको udemy की website पर जाकर student section में login करना होता है। लेकिन अगर आप teacher है तो आपको अपनी id को teacher के रूप में बनानी होती है। 

Students के लिए –

  1.  सबसे  पहले आपको udemy की Website पर जाना होगा ।
  2. यहाँ पर आपको sign-up का option मिलेगा।
  3. जिसमें आपको sign-up के लिए normal से details भरनी होती है ।
  4. जैसे- email, name और password इनको भरने के बाद आपका account बन जाता है ।
  5. फ़िर आपको login करना होता है जिसमें सिर्फ आपको आपका user name और password डालकर login कर सकते है।
  6. इसके बाद आप search bar पर या category पर course select कर सकते है।

यहां पर अगर कोर्स की बात करें तो जो कोर्स फ्री में उपलब्ध है उसके लिए आपको pay नहीं करने होंगे तथा जो कोर्स paid है उसके लिए आपको pay करना होगा। Paid Courses को आप lifetime तक use कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *