OPPO A93s 5G फोन बाजार में आने से पहले ही लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है और ये स्मार्टफोन OPPO A की सीरीज में जारी होगा। इसको लेकर टेलीकॉम मार्केट में हलचल मच चुकी है, क्योंकि इसके लांच होने से पहले ही इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मार्केट में देखने को मिली है। और इसकी कीमत वाकई में चौका देने वाली है। तो दोस्तों बने रहिए ब्लॉक के अंत तक, जिसमें हम जानेंगे कि इस आने वाले स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है? स्मार्टफोन आपको कितनी कीमत के अंदर मिल सकता है? साथ ही जानेंगे कि इसके क्या होने वाले धमाकेदार features of specification. जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है, कि ये फोन OPPO का काफी सस्ता फोन हो सकता है, जो आपको 5G टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा।

About:

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि 5G को लेकर सभी कंपनियां अपने धमाकेदार स्मार्टफोन को जारी करने में लगी हुई हो और इसी को मद्देनजर रखते हुए OPPO ने भी अभी अपनी A सीरीज के अंतर्गत OPPO A93s 5G फोन को लांच करने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है, कि ये 9 या 10 जुलाई को लांच किया जा सकता है। और आपको इसकी कीमत जानकर हैरानी होगी, यह मोबाइल आपको दो कैटेगरी में देखने को मिल जाता है, जिसमे 128GB storage +8GB Ram आपको लगभग 23 हजार रुपया का और 256GB storage + 8GB Ram में आपको 25 हज़ार रुपया में मिल सकता है। हालाकि अभी तक कीमत का केवल अंदाजा ही लगाया जा रहा है।

Features and Specifications :

इसमें आपको 6.5 इंच की Full HD, LCD display देखने को मिल जाती है। इसकी डिसप्ले आपको 162.90×74.70×8.42 mm की डाइमेंशन और जिसकी pixel density 396 per inch (ppi) है।

8GB और 128GB+256GB का अच्छा खासा स्टोरेज मिल जाता है।

इसमें आपको लगभग 5000 mAh की Li-polymer की बैटरी देखने को मिल सकती है, और साथ ही इसमें आपको स्मार्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।

जैसा कि आप सभी जानते हैं, oppo हमेशा से अपने कैमरा और स्मॉर्ट फिचर्स को लेकर सुर्खियों में रहता है।तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं, कि OPPO के इस 5G में आपको कैमरे की क्वालिटी क्या देखने को मिल सकती है। इसमें आपको रियल कैमरा 48 मेगापिक्सल का, प्राइमरी सेंसर इसके साथ 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। और फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का

OPPO A93s 5G आपको काफी हल्के वजन में देखने को मिलेगा जिसका वजन लगभग 189 ग्राम तक होगा।

दो nano SIM or bluetooth version v5.1 देखने को मिल जाता है।

स्क्रीन रेजिलिशन 1080×2400 pixels का होगा।

और अब बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको octa core, MediaTek Dimensity 700 ka processor देखने को मिल जाता है और इसका operating system Android 11 और ColorOS 11 skin operating system मिलता है। और architecture 64 bit , Mali-G57 MC2 की graphics मिल जाती है।

इसके अलावा आपको accelerometer, fingerprint sensor ,proximity sensor, ambient light sensor मिल जाते है।

इसके अलावा 3.5 mm का audio jack, C-type USB, WiFi 802.11 a /b/g/n, GPS , LTE network आदि फीचर मौजुद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *