Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया

आजकल सभी लोग google पर Online पैसा कैसे कमाये या Online पैसा कमाने के तरीके ढूंढते रहते है। Online पैसा कमाना हर किसी के लिए न तो आसान है और इतना मुश्किल भी नहीं है कि आप online पैसा न कमा पाये। जब भी आप google पर search करते है कि  Online पैसा कैसे कमाया जाता है तो Google आपको कई प्रकार के सुझाव दिखा देता है। आजकल की इस internet की दुनिया मे लोग पैसे कमाने के नए-नए source बना रहे है और पैसा कमा भी रहे है। बात फिर चाहे Online selling की हो या फिर किसी और कार्य की, सब information आपको Google पर मिल ही जाती है। इस लेख मे हम आपको Online पैसा कमाने के top 5 आईडिया बताएंगे। जिनसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है।  तो चलिए जानते है –

Google से Online पैसा कमाने के बेस्ट तरीके 

Google का प्रयोग जितना अधिक बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार  से लोगो के मन मे online पैसा कमाने की लालसा भी बढ़ती जा रही हैं। सभी लोग अपनी अपनी जानकारी निकालने के लिए गूगल का प्रयोग करने लगे हैं। गूगल पर आपको अपनी query से related सभी प्रकार के जबाब तो मिल ही जाते हैं, साथ ही ऑनलाइन पैसा कमाने का भी यह बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। आप गूगल की बहुत सी services से पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको आज टॉप फाइव पैसा कमाने वाले आइडिया बताएंगे जिनसे आप रोजाना के $50 से लेकर $100 तक कमा पा रहे होंगे।

1.Blogging से पैसे कैसे कमाये 2021

अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको गूगल पर ज्यादातर की जाने वाली ब्लॉगिंग के बारे में जान लेना चाहिए। आजकल सभी दो ब्लॉगिंग के बारे में तो जानते ही हैं; लेकिन यह नहीं जानते कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा कम जानकारी होने के कारण कई लोगों को यह पता ही नहीं कि हम blogging में से पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है, लेकिन अगर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार यहां से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल के द्वारा दी जाने वाली ब्लॉगिंग सर्विस पैसे कमाने का अच्छा जरिया बनती जा रही है। लाखों लोग ब्लॉगर की मदद से से आज पैसा कमा रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉगर एप्प पर अपना ब्लॉग बनाना पड़ता है। blogger पर अपना blog बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे फ्री में बना सकते हैं। वैसे तो आप अपना वेबसाइट भी डिजाइन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत रुपए खर्च करने पड़ते हैं। वजाय वेबसाइट के ब्लॉगर पर आपको blog website बनाने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है।

ब्लॉकिंग गूगल कलम के द्वारा यह पैसा कमाना गूगल का सबसे आसान तरीका है आप ब्लॉकिंग के द्वारा $50 से लेकर $100 रुपए तक हर महीने कमा पाते हैं। लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना जानकारी देना जरूरी होता है चलिए अब बता देते है कि blogging से पैसे कैसे कमाये जा सकते है-

Blog से पैसे कैसे कमाये 

➢  blogging से पैसा कमाने के लिए आपको blog बनाना बी जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने chrome browser को open करना है और blogger.com पर जाकर click करना है।

➢  आप आपको अपने गूगल अकाउंट से blogger.com पर signup करना पड़ेगा। इसके बाद आपको अपने blog का नाम सेलेक्ट करना होगा और domain name भी बनाना होगा। डोमेन नेम आप ब्लॉगर पर फ्री में यूज कर सकते हैं या फिर आप अपना स्वयं का domain name गूगल से purchase कर सकते हैं

➢ इसके बाद आपको अपने blog के अनुसार suitable Blog template को select कर लेना है।

➢ इसके बाद आपको अपने blog की setting भी fix करनी होगी साथ ही कुछ privacy और other options को भी अपनी सुविधा अनुसार बंद या चालू रखना है।

➢ इसके बाद आपको बनाये गए blog पर daily post Publish करना start कर देनी होगी। 

➢ आप अपनी पोस्ट को Google rank करवाने के लिए जरूरी रूप से कार्य करें। Rak करने के लिए आपको search engine optimization(Seo) की करना बहुत आवश्यक है। 

➢ इसके अलावा यदि आप अपना blog पर खुदसे पोस्ट लिखने में able नहीं है तो फिर आप किसी भी Content Writer को भी  hire कर सकते है। 

➢आप अगर आप अपने blog को Rank करवा रहे है तो आप अपनी posts को social media platforms पर जरूर share करे। इससे आपके blog पर traffic भी आएगा और ज्यादातर लोग आपसे जुड़ सकेंगे। 

➢इसके बाद जब आपके blog पर बहुत ही अच्छा traffic आना शुरू हो जाएगा तो फिर आप अपने blog को Google Adsense के लिए apply कर सकते है। Google Adsense से जब आपका Blog Approve हो जाएगा तो फिर आपके Blog पर भी Ads आना शुरू हो जाएंगे। 

➢इसके बाद जब आपके blog पर Ads आने लगेंगे तो उन Ads के द्वारा आपकी earning शुरू हो जाएगी। 

➢अब जब आपके Google Adsense से अच्छी कमाई हो जाये तो आप उसे अपने account में withdrawal कर सकते हैं। 

2.Youtube से पैसे कैसे कमायें 2021

ऑनलाइन पैसा कमाने की  का सबसे बेस्ट तरीका यूट्यूब है।  यूट्यूब से भी आप अन्य लोगों की तरह ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जिस प्रकार से आपको ब्लोगिंग से कमाई होती है ठीक वैसे ही यूट्यूब पर भी आपको videos बनाने के रुपए मिलते हैं। आप सोच भी नहीं सकते कि आप एक यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं। आजकल सभी लोग यूट्यूब पर कुछ ना कुछ देखते ही रहते हैं ठीक वैसे ही अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको भी यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर पैसा कमाना शुरू कर देना चाहिए। लेकिन यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं या फिर यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाता है तो आप निश्चिंत रहिए हम आपको यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाता है और आप Youtube se earning kaise ki jati hai, यह पूरी जानकारी देंगे। 

यूट्यूब की खास बात यह है कि अगर आपके चैनल पर कोई वीडियो वायरल हो जाती है तो आपकी यूट्यूब से earning भी बढ़ जाता है। यहां यूट्यूब पर आप की कमाई आपके युटुब चैनल के subscribers पर भी निर्भर करती है। आप के जितने अधिक चैनल पर subscriber  होंगे आप की कमाई उतनी ही अधिक होने वाली है। इसके साथ ही आप यूट्यूब पर किसी भी 1 तरह के niche को चुनकर वीडियो बनाएं तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोग देखना पसंद करेंगे

Youtube से पैसे कैसे कमायें 2021

➢सबसे पहले आपको Youtube पर जाकर  अपने  जीमेल अकाउंट से channel create करना होगा।  इसके लिए आप अपने Youtube channel का नाम वही रखें  जिस से रिलेटेड कंटेंट को आप  Youtube channel पर अपलोड करेंगे।  

➢इसके चैनल क्रिएट करने के बाद आप अपने Youtube का channel art लगा ले और अपने Youtube channel का Logo लगाना भी ना भूलें। 

➢इसके बाद Youtube channel पर आप खुदके Original Content videos को upload करना शुरू कर दे और उसका quality का भी ध्यान जरूर रखे। 

➢Videos अपलोड करने के साथ-साथ कुछ वीडियो का custom thumbnail जरूर बना ले ताकि लोगों को वीडियो के अंदर का कंचन पता चल सके। 

➢ हर एक Video डालने के साथ-साथ उस Video का title, Tag और Description में Keywords और video के बारे में जानकारी को जरूर डाले। आप video का Title छोटा रखेंगे तो अच्छा होगा।  

➢Video Upload के साथ-साथ  आप वीडियो को  अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर जरूर करें ताकि वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें। 

➢Videos को डालने के बाद जब आपके चैनल का  4000  वाचिंग टाइम  पूरा हो जाएगा और आपके चैनल पर 1000 subscriber हो जाएंगे तो आप Google Adsense  के लिए apply करने के काबिल हो चुके होंगे।  

➢इसके बाद आपको अपने चैनल को  गूगल ऐडसेंस  से  जोड़ना होगा जिससे आपका youtube Channel Monetisation चालू करने के लिए able हो सके। 

➢इसके बाद जब आपका Youtube channel monetize हो जाएगा तो आपके  youtube videos पर Advertisement दिखाई देना start हो जाएगा। 

➢इसके बाद अब आप अपने Youtube channel से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

3.Google Adsense से पैसे कैसे कमायें

Google AdSense पैसा कमाने का बहुत ही आसान online program है। आपको बता दें की सभी Youtuber और blogger की कमाई का जरिया Google Adsense ही होता है। चूंकि यहां पर Google Adsense के द्वारा एडवर्टाइजमें Advertisements खाने के आपको रुपए दिए जाते हैं। गूगल ऐडसेंस के बाद हमको उनकी ऑफ Advertisements दिखाने का रुपया मिलता है। क्योंकि गूगल हो Ads दिखाने के लिए बाकायदा रुपए दिए जाते हैं। हालांकि गूगल पर दिखाए जाने वाले सभी Advertisements को adword program के द्वारा संभाले जाता हैं। ऐसी बहुत सी कंपनी है जो गूगल की मदद से यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर advertisement दिखाया करते हैं जहां से गूगल की कमाई होती है। 

अब बात आती है आप गूगल से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है Google Adsense आप पैसे कैसे कमा सकते हैं यह हमने नीचे बताया है- 

Google AdSense से पैसे कैसे कमायें steps

➢सबसे पहले इसके लिए आपको email creat करनी होगी।

➢इसके अलावा अगर आप Google Adsense से पैसा कमाना चाहते है तो आपका blog होना जरूरी है या फिर आपका बनाना Youtube channel होना  आवश्यक है।

➢अब इसके बाद आपको  Google Adsense का Account create करना होगा।

➢ Google Adsense से अब आपको अपने  Youtube channel या फिर अपने Blog को approved कराना है। 

➢Google Adsense account से जब आपकी कमाई 100$ हो जाये तो आपको उन्हे अपने bank account में डालने का permission मिल जाएगा।

➢जब आपके Adsense पर 100 Dollar हो जाये तो फिर आप उन्हें अपने  Account में transfer कर सकेंगे।  

4.Google Play Store से पैसे कैसे कमायें 

गूगल प्ले स्टोर से आप बहुत ही अच्छी खासी  तुम्हारी कर सकते हैं।  आपने अब तक गूगल प्ले स्टोर पर Apps को डाउनलोड किया होगा लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा कि आप गूगल प्लेस्टोर पर अपने Apps को लॉन्च करके भी पैसा कमा सकते हैं। आजकल के समय में यहाँ बहुत से लोग अपने एप्स को लांच कर रहे हैंऔर एडवर्टाइजमेंट से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर पैसा Google Admob की मदद से कमाया जाता है। गूगल एडमॉब की मदद से ही आपकी कमाई होती है। जहां पर आप के एप्स पर लगाए गए एडवर्टाइजमेंट से अपना Revenue generate कर पाते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से आप कैसे कमा सकते हैं यह जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं

Google play store से पैसे कैसे कमाये 

➢Google Play store के लिए आपको सबसे पहले App design करना होगा।

➢App Design करने के अपने app पर अब आप Admob से ads लगा दीजिए 

➢इसके बाद उस app को Google play store पर आपको publish कर देना है।  

➢App publish हो जाने के बाद इसे social media platforms पर share जरूर करे या फिर आप promote भी कर सकते है।

➢इसके बाद आपको अपने app की downloading पर  income आना प्रारंभ हो जाएगी। आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा आपके app की downloading पर भी निर्भर करेगा। 

➢अब इसके बाद आप play store से app publish करके th पैसा कमा पाएंगे। 

5.Google Adword से पैसे कैसे कमायें

Google AdWord का उपयोग keyword research करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग आप ज्यादातर advertisement management के लिए किया जाता है और साथ ही एडवर्टाइजमेंट को प्रमोट करने के लिए भी इसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। अगर आप Google Adword से पैसा कमाना चाहते हैं के लिए जानकारी हम आपको दे रहे है कि आप Google Adword से पैसा कैसे कमा सकते हैं

Google Adword से पैसे कैसे कमायें steps 

➢सबसे  Google Adword की website पर अपना account create कीजिए। यह बिल्कुल free है और आपको कुछ भी pay नहीं करना होता है। 

➢अब अपने product को sell करने के लिए  product से सम्बंधित keywords को search करे। 

➢अब Google Adwords से Advertising start करले
➢अब Google adword keywords के साथ google पर अपने products को online sell करे और आप कमाई कर पायेंगे।

You May Also Know

जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *