क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट

आप सभी को यह जानकर खुशी होगी की Microsoft ने हाल ही में Window 11 को launch किया है। Windows 10 के बाद खबर मिली थी कि इसके बाद windows 10x नाम का एक software, Microsoft launch करेगा लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ और इसके अलावा windows 10x अब नहीं आयेगा। लेकिन Microsoft के द्वारा  windows 11 नए version में और नए features के साथ launch किया गया है जिसमें कई सारे change किये गए है। इसके अलावा इसे एक नया look design किया है जिससे screen देखने और चलाने में काफी अच्छी दिखाई देती है। खाश बात यह भी है कि इसमें आप कोई भी Android application चला सकते है। windows 11 में icons में सुधार किये गए हैं जिसके बाद यह काफी आकर्षक लग रहे है। 

कब मिलेगा नया update 

Microsoft ने हाल में बताया था कि वह windows 11 के नए फीचर्स और update को लांच करने वाला है। हालांकि इसकी launching की घोषणा पहले ही हो चुकी थी लेकिन किस date में यह launch होगा यह तब तक किसी को नहीं पता था। अब Microsoft के द्वारा windows 11 को नये features और अपडेट के साथ  24 जून 2021 को release करने की घोषणा की है। 

Windows 11 ke Features

Windows 11 के नए update में बहुत से नए features को जोड़ा गया है। इसमें जोड़े गए कुछ नए features बहुत ही शानदार है और इनकी processing भी बहुत अच्छी हो गई है। windows 11 के नए फीचर्स को हम नीचे बता रहे है जिन्हें आप देख सकते है- 

■ सबसे पहला बदलाव आपको यह देखने मिलेगा कि जब आप windows 11 को open करोगे तो बहुत ही Soft और अच्छा sound आपको सुनाई देगा जो कि इस बार change कर दिया गया है।  

■ दूसरा बदलाव यह हुआ है कि पहले आपने देखा होगा; जब windows 10 में power button पर click करते थे तो वो वह left side में open हुआ करता था और इसे आप change नहीं कर सकते थे। लेकिन  windows 11 में आप इस setting को change कर पाएंगे। जैसे कि आप इस power button को left -right या फिर center में कही भी set करके रख सकते है। 

■ अगर आप power button को left side में रखना चाहते है या right side में रखना चाहते है तो भी आप बिना किसी दिक्कत के यह बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा start menu को आप center में भी बिना किसी दिक्कत के fix कर सकते है 

■ windows 11 में किया गया सबसे बड़ा बदलाब यह है कि जब आप 5 explorer को open करोगे तो आपको windows 10 में sharp corner देखने मिलते है लेकिन अब  इसे change करते हुए windows 11 में corners को rounded कर दिया गया है। 

■ चौथे बदलाव की बात करें तो इसमें बात आती है Search engine की तो इसके भी interface और look को change किया गया है तो ये भी एक interesting feature होगा।

■ इसमे Window widget option को फिरसे insert कर दिया गया है। पहले इन्हे किसी reason से हटा दिया गया था लेकिन windows 11 में आपको दुबारा से देखने को मिलेंगे। साथ ही इनमें आप वही सब news व weather जैसी जानकारी check कर पाओगे। इसके अलाबा इसमे नए look में आ रहे है। जानकारी के अनुसार इसमें artificial intelligence का उपयोग किया गया है; हालांकि windows 10 में पहले इस feature को trial के लिए दिया गया था।

■ Windows 11 में gesture व stack के features नए improvement के साथ दिए गए है। इसमें यह होगा कि आप बिना keyword के computer को touch के साथ आसानी से चला सकते हैं

■ इन सभी नये changes के अलावा इसमें snap control भी आने वाले है। हालांकि फिलहाल में या तो आप maximize या  sort कर सकते हो, लेकिन snap control होने से इसमे जब आप maximize button पर click करते हो तो आप अलग-अलग situation के हिसाब से set कर सकते हो। अगर आप चाहते हो कि file explorer आपकी screen पर half पर रहे तो आप उसे half कर सकते हो और अगर आप चाहते हो कि वो चार हिस्सों में divide रहे तो  उसे आप चार हिस्सो में कर सकते हो। 

■ साथ ही को अब इसमें recent file के लिए एक अलग से option मिलेगा और इसमें mobile के साथ connectivity best हो चुकी है। अब आप अपने mobile का काम computer screen पर कर सकते हो। multitasking के लिए नए features add किए है लेकिन यहां tiles को हटा दिया गया है।

इसमें पहले से काफी ज्यादा अच्छे wallpaper add किए गए जो कि देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं।

■ Snap Layout को multitasking के लिए बनाया गया है। इसकी सहायता से हम एक ही screen पर कई windows open कर सकते है। इसके फायदे ये है कि आप एक ही टाइम पर अलग अलग काम कर सकते है।

Gaming Experience 

Windows 11 को gaming के लिए नई तकनीक से इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको गेम खेलने में काफी आकर्षक लगेगा।  कंपनी का कहना है कि यह operating system आपको gaming के बारे में best experience देगा। इसमें आपको auto HDR feature मिलेगा जो gaming मे auto light update करेगा जिससे आपको एक अच्छी Visibility हो सके। HDR के साथ user को gaming experience में आपको next level पर ले जाएगा। Windows 11 में Xbox के द्वारा pass subscription दिया है। साथ ही windows 11 में game अन्य के मुकाबले काफी ज्यादा fast load होंगे। इससे फायदा यह होगा कि आपको game खेलने में बहुत मजा आयेगा।  

Windows 11 Installation

जब आप windows 11 को install करते है तो सबसे पहला difference आपको sound का दिखाई दे जाएगा। इसके बाद जब आप पहले windows install किया करते थे तब एक लम्बी process लगती थी; लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। जैसे ही आप windows 11 को install करते हैं तो आपको एक smartphone की तरह simple सा installation है जो कि आपको पहले से काफी अच्छा लगेगा।

You May Also Know

जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *