Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)

Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)

क्या आप जानते है? कि Google से free copyright images कैसे download की जाती है?. आज के समय में यदि आप अपने blog में image को उपयोग में लाना चाहते है तो ये ध्यान में रखकर आप उस image को use में ला सकते है जब वो fresh हो और copyright ना हो। यदि आप किसी अन्य image का उपयोग करते है जो कि copyright है तो उस स्तिथि में उस image का owner आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही या Google पर complaint कर सकता है जिस से आपका future खतरे में आ सकता है। इस के लिए आपको ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़ेl

इसके लिए हम आपको ऐसी top 10 Website से अवगत कराएंगे जहां पर आपको आगे copyright की problem बिल्कुल नहीं आने वाली है. आप यहां पर free images download कर सकते हो और बेफिक्र होकर आप अपने blog या कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

 इन websites पर आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। यहां पर आप हर category की images download कर सकते हो चाहे वो culture से related हो या food से related हो आप हर प्रकार की images को websites के search bar पर click करके वहां search कर सकते हो. यदि आप Youtuber, blogger या web designer होbतो ये websites आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। यहां आपको कोई copyright issues नहीं आयंगे।

इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम लाये है top 10 Website जहां से आप किसी भी category की images download कर सकते है।

Top 10 Websites List for Free Image Download

1. www.pixbay.com

Pixabay पर Free high resolution images का एक ऐसा भंडार है जहाँ आपको 1.5 million से भी ज्यादा Copyright free photos / Images उपलब्ध हो जाते है। आप इनका इस्तेमाल बेफिकर होकर अपने blog या website पर कर सकते हैं. इस से आपको कोई भी Copyright की परेशानी नहीं आयेगी।

2.www.pexels.com

Pexels से भी आप Non Copyrighted Images Download कर सकते हैं | यहाँ पर World के Best Photographer अपने-अपने talent से photos खींच कर pexels की website पर Upload  करते हैं | इस website पर आपको नए photos* के जो trend में है वो भी images यहां आपको मिल जाएंगी।

Pexels website हर महीने में एक बड़ा photography challenge कराती हैं. इसका फायदा यह है कि अगर आप भी photography में expert है,तो आप भी यहां कोई अच्छा सा photo upload करके भाग ले सकते है, और बड़ा इनाम भी जीत सकते है।   

3.www.foodiesfeed.com

Foodiesfeed की website भी foods के मामले में amazing website है. आपको यहां कई तरह के foods के images मिल जाएंगे। जो, कि देखने में काफी आकर्षक दिखते है यहां पर सब प्रकार के foods images available है।

4.www.ynotpics.com

Ynotpics एक भारतीय website है, और अगर आप indian culture में interest रखते हो,तो ये website आपके लिए बहुत अच्छी सबित होगी. इस website के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है यह भी एक free और non copyright website है. यहां पर भी आपको बहुत अच्छी quality में Indian culture की images मिल जाएंगी। 

5.www.lifeofpix.com

Lifeofpix भी एक बहुत अच्छी website है यहां पर भी आप free और non copyright images download कर सकते है इसके लिए भी आपको यहां  कोई pay नहीं करना होगा।

6.www.burst.shopify.com

Burst.Shopify  एक बहुत अच्छी website है अगर आप graphic designer है तो ये आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है इस website पर आपको कई तरह के photos/images मिल जाएंगे जिनका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। खास बात यह है, कि ये भी एक non copyright पर free images के लिए बढ़िया website है।

इसमें आप बहुत तरीके कि images जैसे- cute childrens, House,baby, family,wall व natural अलग अलग category में आप इन्हे download कर सकते हो।

7.www.freerangestock.com

Freerangestock  भी एक बहुत अच्छी website है।इसके साथ ही ये non copyright और बिल्कुल free है।इस website पर जाकर आप good quality

और अच्छे resolution के साथ images download कर सकते हो,वो भी बिल्कुल free

यहां पर आपको कई प्रकार की images जैसे – people, landscape, industry, food और nature आदि category में आपको देखने मिलेंगी।

8.www.stocksnap.com

Stocksnap, इस website मे बहुत अच्छे और आकर्षक images आपको देखने को मिलेंगे. इसमें high quality resolution के साथ आपको हर तरह की images मिल जाएंगी वो भी free में और इसी के साथ आपको बहुत सारी category जैसे – travel, beach, wallpaper, nature, flower, और love आदि में उपलब्ध है।

9.www.unsplash.com

Unsplash, इस website पर आपको 2 million से अधिक free high-resolution के साथ images मिल जाएंगी।ये भी images के लिए एक non copyright website है. यहां आपको बहुत category जैसे – experimental, architecture, fashion, animals और athletics देखने को मिलेंगी

10.www.picjumbo.com

Picjumbo यह भी एक free images और non copyright के लिए बहुत अच्छी website है। जो, कि आपके लिए काफी फयदेमंद है. यहां से आप अपने blog के लिए high-resolution के साथ images download कर सकते हैं।इसमें आपको कई category देखने मीलेंगी जैसे – abstract, spring, background, Summer और yoga आदि।

You May Also Read:

क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *