-
Written By
Amit Yadav -
Published on
July 1st, 2021 -
Read Time
3 minutes
जिन लोगों को photography का शौक है और अच्छी quality की photos को click कर पाते है तो उनके लिए पैसा कमाने का बहुत ही शानदार जरिया आपको बताने वाले है। Shutterstock एक ऐसा platform है जहाँ पर बहुत से photographer आसानी से अपने photos को sell करके पैसा कमा सकते है। वैसे तो photos को sell करके Online पैसा कमाने के बहुत से तरीके आपको internet पर मिल जाएंगे लेकिन हम आपको आज shutterstock के बारे में जानकारी देंगे कि Shutterstock से पैसे कैसे कमाये जा सकते है।
Shutterstock से पैसे कमाने वालो में सबसे अधिक संख्या उन photographers की होती है जिन्हें अच्छे hd photos और नई नई जगह जाकर उन जगहों की photos क्लिक करना पसंद है। लेकिन बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं है कि आखिर shutterstock क्या है और shutterstock से पैसे कैसे कमाये जा सकते है यह आपको हम नीचे बताने वाले है।
वैसे तो हम सबको Shutterstock के बारे में जानकारी है लेकिन कई लोगों को यह मालूम नहीं होता कि Shutterstock पर आखिर क्या किया जाता है और शटरस्टॉक क्या है। आआपको बता दे Shutterstock एक अमेरिकन वेबसाइट है जो कि आपको अच्छी क्वालिटी के photos और videos को प्रोवाइड करने के लिए पैसा देती है। हालांकि इसके लिए आपको शटरस्टॉक के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है कि आप अपनी फोटोज़ से पैसे कैसे कमा पाएंगे। इस website का हेड क्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है। यह एक अमेरिकन वेबसाइट है जिस पर लाखों फोटोग्राफर और डिजाइनर अपनी कला से लाखों रुपए कमा रहे हैं। शटरस्टॉक पर आपको ऐसे बहुत से फोटोग्राफर और डिजाइनर मिल जाएंगे जो अपनी फोटोज और डिजाइंस के बदौलत इस वेबसाइट से photos और videos की selling करके रुपया कमाते हैं।
अपनी शुरुआत से फोटोग्राफर और डिजाइनर्स के बीच लोकप्रिय रहे Shutterstock पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार photos और videos के एल्बम देखने मिलते हैं। साइट की शुरुआत photos सेल करने के उद्देश्य से की गई थी लेकिन सन 2006 में नए अपडेट के बाद Shutterstock पर videos को भी सेल किया जाने लगा। जिसके बाद से शटरस्टॉक पर अच्छी क्वालिटी की HD photos के साथ साथ designs और videos को भी सेल प्रारंभ कर दी गई। Shutterstock पर आप photos, videos की sell तो कर ही पाते है इसके साथ ही आप यहाँ पर illustrations आदि को भी sell कर सकते है। इस website की सबसे खास बात यह है कि यहां आ आपको अन्य websites की तरह selling charge नहीं देना पड़ता है। आप shutterstock पर अपनी Photos, videos और illustrations आदि को free में sell कर सकते है।
Shutterstock से पैसे कमाना फोटोग्राफर और वीडियो एडिटर और डिजाइनर्स के लिए बहुत ही आसान है। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं है। वे केवल अपने होना और अच्छी क्वालिटी की फोटोज़ की मदद से शटरस्टॉक से पैसा कमा सकते हैं। शटरस्टॉक Photos, videos और illustrations आदि सेल करने का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है इस ऐप की मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको शटरस्टॉक पर Photos, videos और illustrations आदि को कैसे सेल किया जाता है यह जानना आवश्यक है।
इसके लिए आपको सबसे पहले शटरस्टॉक पर अपना अकाउंट बनाना आवश्यक है। जब आपका शटरस्टॉक पर अकाउंट बन चुका होगा तब आप अपनी Photos, videos और illustrations आदि को यहां से लिंग के लिए अपलोड कर सकते हैं। जब आप की Photos, videos और illustrations आदि को शटरस्टॉक के द्वारा approve मिल जाएगी तो उसके बाद आपको उस Photos, videos और illustrations को सेल करने की परमिशन मिल जाएगी। जब कोई आपकी अपलोड की गई फोटो वीडियो को डाउनलोड करेगा या फिर खरीदेगा तो शटरस्टॉक के द्वारा आपको उसके रुपए दिए जाएंगे। शटरस्टॉक पर फोटो अपलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपका अभी तक shutterstock पर account नहीं बना और आआपको नहीं पता है कि shutterstock account कैसे बनाये तो आप परेशान मत होईये। चलिए जानते है कि shutterstock account कैसे बनाया जाता है –
आसान हमने आपको नीचे शटरस्टॉक पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस step अनुसार बताइ है जिसे आप फॉलो करके अपना शटरस्टॉक अकाउंट बना सकते हैं –
Step-1 पहले shutterstock की website shutterstock.com को open करेंगे।
Step 2 website open करके shutterstock contributor website का page open हो जाएगा। अब Get Started पर Click कर दे।
Step-3 Get started पर click करते ही नया page open होगा जिसमें नीचे दी हुई detail को भरना है –
Next click करने के पश्चात आपको Email verification करना भी आवश्यक है। इसके लिए आपको Email check करके उसे verify कर लेना है जिसके बाद आपको एक और page open हो जायेगा।
Step-4 जब email verify हो चुकी होगी तो फिरसे Shutterbox के dashboard पर आपको visit करना है और आपको फिरसे एक नया page open होगा। इस page में आपको दो option दिखेंगे जहाँ आपको अपना address भरना पड़ेगा-
इसमें Residential Address को आपको इस प्रकार से fill करना होगा
अपने residential address को ही आप mailing address के रूप में भी select कर सकते है। अब आपको Next के बटन पर click करना है
Step-5 अपनी identity को भी verify करना आपके लिए बहुत आवश्यक है। Identity verify करने के लिए आपको आधार कार्ड या वोटर ID को upload करना आवश्यक है। Identity verify करने के लिए आप अपनी Govt. ID upload कर सकते हैं। Verify करने के लिए आपको ID इस प्रकार से बनानी है
Account Create हो जाने के बाद आप अपनी photos, designs और videos बगैरह को Shutterbox पर upload करके sell करने के लिए डाल सकते है। इसके बाद आप अपनी जितनी भी photos को और videos बगैरह को sell करना चाहते है, आप उन्हें यहाँ upload करके sell कर सकते हैं। हर sell के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
अब बात आती है कि shutterstock पर photos या videos को upload कैसे किया जाता है तो इसके लिए हम आपको नीचे बता रहे हैं-
Shutterstock पर account बन जाने के बाद आपको photos, videos या फिर अपनी designs को sell करने के लिए उन्हें अपने account पर upload करना पड़ता है। अब यदि आपको नहीं पता है कि shutterstock पर फ़ोटो अपलोड कैसे करें तो आप नीचे दिए steps को follow कर सकते हैं
1.Shutterstock पर Photos, videos और illustrations आदि upload करने के लिए आपको अपने shutterstock account को signin करना है
2. shutterstock account में sign in कर लेंने के बाद आपको shutterstock contributor का Dashboard open हो जाएगा। जिसमे
3. Dashboard में आपको ऊपर side में दिये हुये upload image के option पर बटन दबा देना है । इसके बाद आपको नीचे बताये गये अनुसार photo upload करना है
यह information आपको कैसे fill करनी है आप नीचे देख सकते है।
●image Type- आपको अपनी image का टाइप बताना होता है। इसमे आपको तो option दिए रहते हैं। पहला photo दूसरा illustration. कैमरे से ली गई image के लिए आपको photo पर select करना है। computer art से बनाई image के लिए आपको illustration select करना है।
●Usage – इसमे आपको दो option मिलेंगे। जिसमे फ़ोटो यदि आप commercial display पर रखना चाहते है तो आप commercial को select करेंगे। लेकिन फोटो के बारे में कुछ भी detail है तो आप Editorial option को select करें।
●Description – इसमे आपको image के बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होती है। इस जानकारी में आपको photo के बारे में, कैसे बनाई या कहाँ खींची, जगह और उसकी खासियत आदि बताना होता है।
●Category- Description के बाद image की category ( Wild, nature, art Education … etc ) को select कर लीजिए।
● Enter keyword- फ़ोटो की category को select कर लीजिए फिर फ़ोटो से संबंधित keywords का use कीजिए। अब अपनी image से संबंधित detail भरदे और SUBMIT बटन पर Click कर दे।
जब आपकी image upload हो जाएगी तो shutterstock की तरफ से उसका review किया जाएगा। इस review में आपको 3 से लेकर 4 दिन का समय भी लग सकता है। जब shutterstock की तरफ से आपकी image को approve कर दिया जाएगा तो फिर आपकी image आपके shutterstock account पर show होने लगेगी। इसका मतलब यह होगा कि आपकी image अब selling के किये तैयारहो चुकी है और उसे आप sell कर सकते है। इसके बाद आपकी image को shutterstock की website पर sell के लिए दिखाया जाने लगता है।
इसके बाद जबा आपकी image को कोई भी person खरीदता है या फिर इसको download करता है तो उसके लिए आपको पैसे मिलने लगते हैं। इससे आपकी income आना शुरू हो जाती है। आपकी image की downloads और खरीदी पर आपकी पूरी income depend करती है। आपकी image जितना अधिक लोगो के द्वारा download या buy की जाती है आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक बढ़ जाती हैं। यहाँ पर आआपको हर एक sell पर 0.25 doller दिया जाता है।
Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)
क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया
Related Post