इस लेख में हम आपको 10 बेस्ट फोटो editing app के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वैसे तो हम सब लोग फोटो क्लिक करते रहते हैं लेकिन जब हम बात photo editing की करते है तो हमे बहुत सारी problems को face करना पड़ता है। जिसके चलते हम अपनी फोटो को एडिट नहीं कर पाते है। Android mobile में फ़ोटो editing करना बहुत कठिन हो जाता है जब आपके पास कोई बेहतर app न हो। इसीलिए हम photo editing ठीक से नहीं कर पाते हैं। हम आपको आज Top 10 best photo editing apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही शानदार तरीके से और आसानी से एडिट कर पाएंगे।
प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत से फोटो एडिटिंग एप्स देखने मिल जाते हैं जिनसे आप फोटो एडिट कर सकते हैं। लेकिन ज्यादा फीचर्स ना होने के कारण आप अपनी फोटो को ठीक से एडिट नहीं कर पाते है। बहुत तरह के Photo Editing Apps आपको एंड्राइड मोबाइल में यूज करने के लिए मिल जाते हैं लेकिन कुछ फोटो एडिटर को आप केवल डेक्सटॉप पर ही उपयोग कर पाते हैं। जिनमें से कुछ एडिटर छोटे आकार के होते हैं लेकिन कुछ फोटो एडिटर बड़े होते हैं जिस वजह से उन्हें केवल desktop version में ही उपयोग किया जा सकता है। हमारे पास वैसे तो social media filters और effect मिल जाते है लेकिन उनमें इतना एडिटिंग नहीं हो पाती है ना ही हम उनमें कोई बेहतर effect डाल पाते हैं।
अब हम आपको 10 बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एप्स को बताने जा रहे है जिनका उपयोग आप photo edit करने के लिए कर सकते हैं।
List of Top 10 बेस्ट फोटो editing app in hindi
1. Adobe Photoshop Express
Adobe photoshop express एक फ्री फोटो एडिटिंग और कॉलेज मेकिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जो कि Adobe Inc का mobile application है। इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट कर पाते हैं। इसमें आपको फोटो एडिटिंग के बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो आपकी फोटो को अलग ही तरह से एडिट कर देते हैं। इसमें आपको बहुत सारे filters भी मिल जाते हैं जिनका उपयोग आप अपनी फोटो को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप का उपयोग आप iOS, Android और Windows phones एवं tablets में भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे desktop विंडोज 8 आदि में भी उपयोग कर सकते हैं।
2. Fotor
Fotor बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स में से एक है जो आपको comprehensive set editing के साथ-साथ आपको Amateur और professional photo editing की सुविधा देता है जिससे आप हाई क्वालिटी डिजिटल फोटोग्राफ बनाने के लिए able हो पाते है। इसमें आप Photo Editing, different filters,creative effects और designs का उपयोग करके बेहतर फ़ोटो बना सकते हैं। यह powerful editing tools photos को fast और intuitive design के लिए उपयोग किया जाता है।
3. Air brush
Airbrush सबसे बेहतर photo editing app के रूप में जाना जाता है। इसका स्वयं का magic wand effect सभी photo editors को लुभाने के लिए ही बना हुआ है। इस Magic wand effect से आप अपनी photo को कई तरह के filters एक बार मे tweak कर सकते हैं। इन features का उपयोग आप individually और manually दोनों तरह से कर सकते हैं। इस App की मदद से आप दांतों को white करना,आँखों का size छोटा या बड़ा करना, checks को slim down करना, skin soft करना, और भी बहुत से editing tools का उपयोग कर सकते हैं।
4. Lightx
Lightx बहुत ही बढ़िया photo editing app है जिसमे आप अलग अलग तरह से अपनी photo को edit कर सकते हैं। इसमे आपको Photo crop, color effect, hair color change करने के option के साथ-साथ , नई फ़ोटो add करना, filters और effects भी देखने मिल जाते हैं जो आपके फ़ोटो को बेहतर ढंग से edit करने में help करते हैं। इसके अलावा adjust the contrast, brightness or saturation का भी feature देखने मिलता है।
5. Motion Leap
Motion Leap App एक प्रकार का intuitive 3D picture editor app है जिसके साथ मे आपको filters और कई प्रकार के unique और different-different type के amazing features भी देखने मिल जाते हैं। इन features की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से edit कर पाते हैं। इसके अलावा आप इसमें Photo animation भी कर सकते है और इसका उपयोग करना भी आसान है। इस App के द्वारा आप motion effect, stylish picture frame, saturation और brightness effect भी उपयोग कर सकते हैं।
6. Photo director
PhotoDirector भी एक बहुत ही अच्छा editing app है जिसकी मदद से आप अपनी photo को बहुत बेहतर ढंग से edit कर सकते हैं। इसमे आपको photo edit करने के बहुत से features देखने मिल जाते है जैसे brightness adjustment, create collages, crop photo, frame और भी बहुत से option का उपयोग आप कर सकते हैं। इसमे आपको कई तरह के filters और effects का भी उपयोग कर सकते हैं।
7. Photo effects pro
Photo effects pro app एक excellent photo effects app है जिसकी मदद से आप अपनी photo को attractive तरीके से beautifully design और edit कर सकते हैं। इसमे आपको कई special effects,designs और filters उपयोग कर सकते हैं।
8. Photo lab picture editor
Photo lab picture editor app बहुत सारे photo editing tools को process करता है। कुछ कला उपकरण photo assemble, photo frame, face in hole effects, photo collages, special photo effects, magazine cover, text editor, face beauty और color effects का option मिल जाता है। इसमे आपको कई तरह के background Effects भी देखने मिल जाते हैं।
9. PicsArt
PicsArt सबसे अच्छे photo editing Apps की श्रेणी में गिना जाता है। ज्यादातर लोग अपनी photos को edit करने के लिए Picsart का ही उपयोग करते हैं। इस app में आपको photo editing के लिए बहुत सारे features देखने मिल जाते है। इस App से आप Filters, colors, face beauty, frame और color effects का भी उपयोग कर सकते है। इस App में आप कई तरह के effects और Filters का उपयोग कर सकते हैं।
10. Snapseed
Snapseed Photo-editingApplication की मदद से आप अपनी photo को कई तरह के digital filters का उपयोग करके बहुत ही बेहतर तरीके से edit कर सकते हैं। इस Photo editing App का प्रयोग आप iOS और Android दोनों ही mobile में कर सकते है। इस app की मदद से आप photo filters, brightness,Frame, colors और भी बहुत से features का उपयोग कर सकते है।
Read More:
Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)
क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया
20+ Dofollow Image Submission Sites List in 2020
sir aapne bahut achcha likha hai dhanywaad