10 बेस्ट  वीडियो  एडिटिंग मोबाइल ऐप   ( Top 10 best video editing mobile application)

10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप ( Top 10 best video editing mobile application)

हम जानते है, कि हमारे दैनिक जीवन में smart phone का कितना उपयोग होता है और ये smart phones मनोरंजन का एक बहुत बड़ा साधन है यहां तक की अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन को अपने मनोरंजन के लिए उपयोग में लाते हैं और अब तो कोई भी व्यक्ति बिना स्मार्टफोन के रह भी नहीं सकता। ज्यादातर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में स्मार्टफोन का उपयोग मनोरंजन के लिए करते है इसमें वह कई तरीके के photos और videos देखते है और इन photos व videos को देखकर उन्हें भी लगता है कि हम भी इसी तरह की photos और videos बना सकते है।

 लेकिन हम सभी जानते है कि videos बनाना इतना आसान नहीं जितना कि उन्हें देखकर लगता है। इसके लिए हमें कई tools, animations, special effects, cut और sound आदि की आवश्यकता होती है और इनका इस्तेमाल करने के लिए हमें apps की आवश्यकता होती है जो कि हमें अच्छी और आकर्षक videos edit करके देते है। आप में से कई ऐसे व्यक्ति भी होंगे जो YouTubers और bloggers भी होंगे तो आपके लिए हम top 10 ऐसे बेस्ट ऐप देंगे जहां से आप videos edit करके एक high quality और अच्छी videos प्राप्त कर सकते हो।

तो आइए अब हम आपको बताएंगे ऐसे 10 Apps के बारे में जिन्हें आप use करके बहुत ही बढ़िया quality की videos बना सकते है।

Top 10 best video editing mobile application on hindi

1.Kinemaster

अगर video editing apps की बात की जाय तो सबसे पहला number आता है kinemaster का जो कि अभी तक का सबसे best  app है और इसे सबसे बढ़िया apps में गिना जाता है इस app में बहुत सी विशेषताएं है इसमें कई सारे tools दिए गए है जिनका उपयोग करके आप good quality video बना सकते है इसे 4.4 की अच्छी rating के साथ 100 million+ downloaders हैं।

इसमे आपको multiple layers features मिलते है जैसे video, image, text, effect, stickers, overlays etc

-इसमे आप royalty free music, overlays, stickers, video effect download कर सकते है।

2.Powerdirector

Powerdirector, एक बहुत ही शानदार video editing app है इस app का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं इस app में आपको वीडियो एडिट करने के लिए बहुत सारे features मिलते हैं इस app को ज्यादातर YouTubers व blogger उपयोग में लाते हैं इस app से उनकी video काफी ज्यादा अच्छी बनती है। इस से आप video को full hd में edit कर सकते हैं।

Play Store पर ये app काफी trend में है ये 4.5 की बढ़िया Rating के साथ 100 million+  downloaders हैं।

3.Filmorago

Filmorago app की भी video editing में एक अच्छी भूमिका है यहां पर भी आप कई प्रकार के tools use करके एक बढ़िया quality में video edit कर सकते हैं।

इस app की play store पर 4.6 rating है जो कि  एक अच्छी rating है और साथ ही 50 million+ downloaders हैं।

4.vivavideo

Vivavideo, ये भी video editing के लिए बहुत अच्छा app है ये free of cost है इसमें भी कई प्रकार के tools है और इन्हें use करके आप अच्छी videos बना सकते है।

5.Funimate

Funimate, एक बहुत ही अच्छा video editing software है जिसमें आप अपने हिसाब से किसी भी तरह की video edit कर सकते है। जितना अच्छा इसका icon है उतने ही अच्छे इसके tools हैं जो कि video को बहुत ही शानदार बनाते है ये app आपको 133 mb में play store पर मिल जाएगा। इसकी rating काफी अच्छी है साथ ही इसके downloaders 10 million+ है।

6.Quik

अब हम बात करेंगे quik app के बारे में यह एक शानदार app हैं जिसे खास video editing के लिए बनाया गया है इसमें कुछ ख़ास features डाले गए है जिस से यह app top 10 की श्रेणी में अपनी स्थान बनाए हुए हैं अगर आप भी एक शानदार video बना रहे है तो इसका उपयोग करना ना भूलना। ये आपको play store पर मिल जाएगा और ये ad free app है जिस से आप video बनाते समय disturb नहीं होंगे।

7.videoshow video editor

Video show, एक interesting app है जो चलाने में भी काफी आसान है और ये app आपको play store पर free में मिल जाएगा। इसके साथ ही इस app को कई पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है।यह app कई प्रकार के features से भरपूर है। और इसके साथ ही play store पर ये काफी अच्छी rating के साथ 100 million+ downloaders हैं।

8.Movie maker

Movie maker, इस app में आपको काफी अच्छे feachers मिलेंगे जो कि आपकी video को अच्छा बनाने में मदद करेंगे।इसके साथ ही ये app आपको play store पर बिल्कुल free में उपलब्ध हो जाएगा।लेकिन ये app एक ads show है। जो कि आपको video बनाते समय परेशान कर सकता है।

9.Magisto

Magisto,यह app भी एक शानदार video editing app है ये app खास उन लोगो के लिए है।जो video editing करना नही जानते है। क्योंकी इसमें basic से tools है जिनका उपयोग करके आप एक अच्छी video बना सकते हैं।

10.Adobe Premiere Clip

Adobe Premiere Clip, यह video editing के बारे में मजेदार app है और इसके साथ इसमें काफ़ी अच्छे tools दिए गए है।इस से आप बहुत ही अच्छी videos बना सकते है।ये app आपको बिल्कुल free में मिल जाएगा। और साथ ही इसमें ads show नहीं होते है।

Read More:

Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)
क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया
10 बेस्ट फोटो editing app (top 10 best photo editing app
क्या आप जानते है की Shutterstock से पैसे कैसे कमाये

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *