5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन (Top 5 Best Android Camera Application)

Best Android Camera Application

आज की इस बढ़ती डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया मार्केट इतना बड़ा हो चुका है, सभी व्यक्ति इस पर ग्रो होना चाहते हैं, जिसके चलते वह अच्छी से अच्छी वीडियो और फोटोस डालकर अपने अकाउंट या प्रोफाइल को इफेक्टिव बनाना चाहते है। ऐसे सबसे बड़ा सवाल यह है , कि आखिर एंड्रॉयड के लिए बेस्ट कैमरा एप्लीकेशन कौन सी हो सकती है, जिसकी मदद से वो भी अच्छी और क्वॉलिटी फ़ोटो की क्लिक कर पाए।

तो दोस्तो बन रहिए हमारे ब्लाक के अंत तक क्योंकि आज के इस ब्लॉक में हम आपको कुछ ऐसे ही दमदार और जबरदस्त Top 5 Free camera application एंड्रॉयड यूजर के लिए बताने जा रहे हैं।

अब कहीं ना कहीं आपके जहन में यह सवाल भी उठ रहा होगा, कि जब हमारे पास डिफॉल्ट कैमरा एप्लीकेशन होती है, तो हम फिर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें , कि जो हमारे मोबाइल में डिफॉल्ट कैमरा होता है, उसमे इतने ज्यादा features और customisation उपलब्ध नहीं होती , जो इन camera application में होती है, यही वजह है, कि मार्केट में इन सबके डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है।

Open Camera :

Open Camera application की बात करें तो यह आपके एंड्राइड यूजर के लिए सबसे ज्यादा जबरदस्त और मुफ्त एप्लीकेशन है। क्योंकि इसमें आपको कुछ ऐसे यूनिक फीचर देखने को मिलते हैं, जो शायद ही किसी अन्य application में देखने को मिले। ये एप्लीकेशन एक तरह से बहुत ही ज्यादा decent फोटोस एंड वीडियोस सूट करने के लिए बनाया गया है। जिसमें आपको फोटोज की बहुत ही ज्यादा बेहतर क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें आपको काफी फीचर्स मिलते है जैसे ;

Features :

•Original camera API
•Camera2 API
•Focus
•Exposure
•Ultrazoom
•Night and
•Portrait Mode
•Clear shot
•Background effect

Camera MX :

Camera MX यूज करने में बहुत ज्यादा साधारण application है और इसका इंटरफेस काफी सिंपल है, जिसमें आप बहुत ही आसानी से कैमरे से वीडियो और वीडियो से कैमरे में स्विच कर सकते हैं। इसमें आपको बैकग्राउंड से लेकर कलर मूड तक के सभी फीचर देखने को मिल जाते है । आप इतने अपनी इच्छा के अनुसार कैमरे की क्वालिटी को घटा बढ़ा सकते है आप यहां पर लाइव सूट भी कर सकते हैं।

Features :

•Live shots
•Shoot the past
•Background effect and filters
•Multi selection
•Sketch
•Pencil drawing effect
•JPEG customising
•Auto focus
•Fast and slow motion
•Long touch

A better camera :

यह बहुत ही ज्यादा क्लासिक कैमरा एप्लीकेशन है, और अगर आप एक एंड्रायड यूज़र है तो ये application आपके लिए बहुत ही जबरदस्त होने वाली है, जिसको इस्तेमाल करने के बाद आप इस ऐप के दीवाने हो जायेगे। इसमें आपको बहुत बढ़िया और different features देखने को मिलते है

Features :

•Single shot
•HDR
•Nigh mode
•Preshot
•Smart multishot
•Colour effect
•White balance
•Grid type
•Scan mode
•Panorama videos

Google Camera :

दोस्तो जैसा की इसके पहले शब्द से ही समझ चुके होंगे कि Google Camera application कितनी शानदार होने वाली है, जी हां दोस्तों जैसा इसका नाम है वैसा ही इस ऐप के काम है। ये application(Best Android Camera Application) आज के समय सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा है। यह आपकी पिक्चर को एकदम naturally और classically होली क्लिक करता है।
इसमें आपको काफी सारे पिक्चर देखने को मिल जाते हैं जैसे ;

Features :

•Smart burst
•Top shot
•Super Res Zoom
•Video Stabilization mode
•Motioy Photo’s
•HDR
•Code
•Pixel Visual
•Portraits
•Night slight

Candy Camera :

अधिकतर फोटोग्राफर और सेल्फी लवर्स इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस ऐप में काफी ज्यादा customisation effects filters Beauty function sticker आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ इसमें हमारी फोटोस और वीडियोस की क्वालिटी भी बहुत ज्यादा बेहतर आती है। और यह लगभग 19 से ज्यादा लैंग्वेज में उपलब्ध है जिसको अभी तक 1,000,000 से ज्यादा सदस्य download कर चुके है। और इसको सभी एंड्राइड यूजर के लिए बिल्कुल मुफ्त ने उपयोग हेतु बनाया गया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और वायरस फ्री है और इस ऐप को खासकर के सेल्फी लेने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।

इस ऐप में आपको बहुत ही ज्यादा यूनिक और ब्यूटीफुल सेल्फी फीचर देखने को मिल जाते हैं, आप इन सभी फीचर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है, जिसकी मदद से आपके फोटो और सेल्फी बहुत ही ज्यादा क्लासिक और सुंदर लगती है।

Features :

•Slimming
•Whitening
•Concealer
•Lipstick,blush, eyeliner, etc
•Silent mode
•3D capture
•Stocker
•Collage
•Unlimited beauty tools

Read More:

Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)
क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया
10 बेस्ट फोटो editing app (top 10 best photo editing app
क्या आप जानते है की Shutterstock से पैसे कैसे कमाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *