most useful mobile application

Top 5 most useful mobile application for your smartphone in Hindi

क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है, कि अचानक आपको किसी ऐसे ऐप की आवश्यकता होती है जो आपके मोबाइल में पहले से उपलब्ध नहीं होता तो फिर आप जल्दबाजी में किसी ऐसे डुप्लीकेट ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके डाउनलोड करने के पश्चात आप न तो अपना काम पूरा कर पाते हैं और ना ही सही ऐप को डाउनलोड कर पाते हैं, जिसके चलते आप अपने काफी मोबाइल डाटा को खर्च कर देते हैं और साथ ही साथ आपके मोबाइल में मौजूद डाटा चोरी होने का भी खतरा रहता है।

तो क्यों ना दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे ही Apps के बारे में बताएं जिनकी आवश्यकता लगभग सभी व्यक्तियो को होती है। क्योंकि हम जिन apps के बारे में बताने जा रहे हैं वह रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली टॉप 5 एप्स है।

Day to Day expenses :

इस ऐप को एक तरह का बहीखाता भी कह सकते हैं, क्योंकि इस ऐप की मदद से आप जान पाएंगे कि आपने day, monthly, weekly yearly में कितने रुपए खर्च किए हैं और कितने निवेश किए है और पिछले महीने की तुलना में अगले महीने कितना ज्यादा खर्चा हुआ है।

इस ऐप में आप अपने रोजाना किए गए खर्चे को ऐड कर सकते हैं साथ ही साथ रोजाना आने वाली अपनी इनकम को भी ऐड कर सकती हैं।

आप अपने पूरे महीने, साल और हफ्ते और दिन की PDF लिस्ट भी जनरेट कर सकते हैं। जिसमे आपने अपने पैसे कहां-कहां निवेश किए हैं और कहां-कहां खर्च किए हैं सबका ब्यौरा होता है।

Tap Scanner :

अब अगर आप एक स्टूडेंट है,तो ये ऐप आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद और किफायती साबित होने वाला है, क्योंकि हम सभी जानते हैं, कि स्टूडेंट के लिए रोजाना ऐसे टास्क आते रहते हैं, जिसमें उनको पेपर शीट को ऐड करते हुए किसी प्रकार की पीडीएफ जनरेट करनी होती है। तो आप इस ऐप की मदद से किसी भी प्रकार की पीडीएफ जनरेट कर सकते हैं। वो भी कम MB में ही।

इस ऐप की मदद से आप किसी भी क्वालिटी में जैसे low/medium/High में पीडीएफ बना सकते हैं। PDF बनाने में ओरिजिनल और किसी भी अलग फिल्टर का उपयोग कर PDF को बना सकते हैं।

Canva :

हम सभी को कभी ना कभी स्कूल, Business किसी कंपटीशन में टेंप्लेट, पोस्टर, फोटोज, विडियो आदि को बनाने की जरूरत होती है। जिसके लिए हमें समझ नहीं आता कि हमें किस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। तो हम आपको बता दें , कि आप Canva को इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें इसकी paid service को लिए बिना ही इसके इतने सारे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते है जिसके माध्यम से आप काफी सारी टेंप्लेट, फ्री फोटोस, पोस्टर, बैनर आदि को डिजाइन कर सकते है। इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से download कर सकते हैं।

Google drive :

इस बात को तो हम बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि हम सभी व्यक्ति को अशिकतर अपने मोबाइल स्टोरेज को लेकर ही समस्या होती है, तो क्यों ना हम आपको ऐसे आपके बारे में बता दे, जिसमें आप फ्री में लगभग 15 जीबी तक का ऑनलाइन स्टोरेज सपोर्ट को ले सकते हैं।

जी हां दोस्तों आपने सही सुना गूगल ड्राइव एक तरह का गूगल का प्रोडक्ट है, जिसमें आप 15 जीबी तक का डाटा ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं, इसमें आपको बिल्कुल भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर आप किसी भी प्रकार के पीडीएफ ,फोटोस वीडियोस या फाइल को भी अपलोड कर सकते हैं और आप चाहे तो वहां से बाद में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से आसानी से download कर सकते हैं।

Ture caller :

क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है, कि आपके पास किसी unknowm नंबर से कॉल या मैसेज आ जाता है और आप लाख कोशिश करने के बावजूद भी यह पता नहीं कर पाते, कि यह नंबर किसका हैं। तो हम आपको एक ऐसे आपके बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से उस नंबर की लोकेशन और उसका नाम बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं।

जब आप Ture caller को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं , तो उसके बाद आप यह पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल या व्हाट्सएप पर किसका मैसेज या कॉल आया है। Ture caller ऑटोमेटिक ही आपके सामने एक पॉपअप ओपन कर देगा, जिसमें आपको उसका नाम और उसकी लोकेशन दिख जाएगी।

Read More:

Free Images Kaha Se Download Kare (Top 10 Websites)
क्या आप जानते है Windows 11 फीचर और कैसे, कब मिलेगा आपको अपडेट
जानिए सबकुछ Udemy के बारे में- Online Learning Platform in Hind
भारत के सबसे अच्छे कॉलेज | Best Colleges in India
बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की(Computer short keys)
6 कमाल की वेबसाइट जो ऑनलाइन शिक्षा देती है (Top 6 Sites for Online Education)
बिटकॉइन कैसे और कहा से ख़रीदे(How to buy and sell bitcoin)
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)।
31 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
Virtual meeting tips: इंटरव्यू के दौरान कैमरे के संपर्क में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
Online पैसा कमाने के Top 5 आइडिया
10 बेस्ट फोटो editing app (top 10 best photo editing app
क्या आप जानते है की Shutterstock से पैसे कैसे कमाये
5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन (Top 5 Best Android Camera Application)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *