sara-ali-khan-looks-pretty-blue-and-white-dress

ब्लू एंड वाइट मिनी ड्रेस में सारा अली खान ने अपने लुक से फैंस को हैरत में डाल दिया।

सेलिब्रेटी कितना खर्च करते है, फैशन पर 

बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने के लिए सेलिब्रेटी आमतौर पर फैशन का भी सहारा लेते हैं ।कपड़ों पर दिल खोलकर खर्च करते हैं, जिससे कि लोग उन्हें पहचाने शुरुआती बजट में सेलिब्रिटी 75 हजार से लेकर 1.5 लाख तक का खर्च अपने आउटफिट के लिए करते हैं। कपड़े के अलावा सेलिब्रिटी और भी शौक होते है जिनमे महंगी घड़ियां ,जूते बैग के अतिरिक्त बड़ी-बड़ी गाड़ियां है ।ऐसा करके बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपना एक रंग जमाए रहते हैं ।इन सभी का शौक रखने वाले सेलिब्रिटीज में कैटरीना कैफ ,दीपिका पादुकोण करीना ,कपूर खान से लेकर डायरेक्टर की बेटी आलिया भट्ट और एक्टर अनिल कपूर की बेटी का भी नाम शामिल है।

इसी लिस्ट में एक नया नाम दर्ज हो गया है ।सारा अली खान का जिन्होंने अभी हाल में ही कुछ ऐसे कपड़े पहने जो इतने किफायती है। यदि आम आदमी पहने तो उसके साल भर का बजट खराब हो सकता है।

सारा अली खान क्लासिक व्हाइट चिकन वर्क कुर्ता और कढ़ाई वाली जूती के साथ हाथ में मल्टी कलर्ड बैंगल्स के अलावा सिल्वर चेन की ज्वेलरी पहन रखी थी ।उनकी हैसियत बताने के लिए इयररिंग्स काफी थी। 

सारा अली खान आमतौर पर एथनिक वियर के लिए जानी जाती है। लेकिन जब बात आती है ,आरामदायक कपड़ों की तो इसमें सारा को सिल्हूट्स और  ब्लॉक्ड ट्रैकसूट्स से शुरू होकर कॉम्फी ड्रेसेस क्रॉप टॉप्स के अलावा शॉर्ट्स पर जाकर खत्म होती है। गौरतलब है सारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में प्रमोशन के इवेंट के दौरान उन्होंने इसी कलेक्शन से कपड़े पहन रखे थे ।

 ब्लू एंड वाइट मिनी ड्रेस आउटफिट में सारा अली खान  नजर आई

सारा अली खान अपने ड्रेसिंग सेंस से अक्सर उनके फैंस  को हैरत में डाल देती है ।और आपको यह जानकर हैरानी होगी की इनके ज्यादातर आउटफिट ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर लियो एंड लिन के कनेक्शन से चुने हुए होते हैं ।उसी में से सारा ने Femme Rhapsody एक्वा ब्लू एंड वाइट ड्रेस में नजर आई। डेनिम फैब्रिक से तैयार की गई इस ड्रेस हमें एक चकोर नेक लाइन थी ,जिसे ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी फिटिंग में डिजाइन किया गया था। इस ड्रेस में सारा अली खान बहुत खूबसूरत लग रही थी। ऊपर से नीचे तक इस ड्रेस को गौर करने पर पता चलता है कि कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट क्रिएट करने के लिए डिजाइनर ने ओवरऑल अटायर को फिट एंड फ्लेयर लुक प्रदान करने के उद्देश्य डिजाइन किया है। इस आउटफिट की खास बात तो यह थी कि इसमें मैचिंग बकल बेल्ट भी दी रही होती है। इसको ट्राई करते ही एक अट्रैक्टिव लुक आ जाता है साथ ही इसको बांधने की कोई आवश्यकता होती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *