दीपिका और अमिताभ की तरह लंबे दिखने के लिए क्या करे ?

दीपिका और अमिताभ

एक्टर में अमिताभ बच्चन जैसी हाइट को कौन नहीं पसंद करता और वही अभिनेत्री के रूप में सुष्मिता सेन दीपिका पादुकोण की लंबाई लोगों को खूब पसंद आती है।  सभी की इच्छा होती है उनकी भी लंबाई अच्छी हो लेकिन आज के खानपान में मिलावट के चलते अच्छी हाइट बहुत कम ही लोगों की अच्छी हाइट होती है।

कम हाइट के चलते कभी-कभी लोगों को शर्म भी आती है लेकिन अब आपको इन सब बातों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे बेशक आप लंबे देख सकोगे।

लंबा दिखने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है इसके के लिए  आपको बस अपने कपड़ों को लेकर सजग रहना है।ऐसे कपड़ों का चुनाव करना है। आप की लंबाई कम ना दिखे।

ढीले ढाले कपड़े ना पहने

आपकी पर्सनालिटी कभी-कभी आपके कपड़े की वजह से खराब दिखने लगती है इसलिए जब भी आप कपड़ों का चुनाव करें उस समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी आप पहन रहे हैं।उसमे आपकी हाइट कम ना लगे  कपड़ों से आपका लुक डिफाइन होता है अपने आप को स्मार्ट लुक में रखने के लिए आपको फिट कपड़े पहनने चाहिए। यदि आप जैकेट खरीदने की फिराक में है तो घुटने से नीचे तक की कतई ना खरीदें, घुटने तक की जैकेट पहनने से आपका कद छोटा आंका जाता है।

लंबी जैकेट सूट या ब्लेजर पहनने से बचें

यदि आपका कद छोटा है और आप लंबा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंबी जैकेट पहनने से ना कर देनी चाहिए । इसके अतिरिक्त सूट और ब्लेजर को खरीदने के दौरान भी इस बात को ध्यान रखें ऐसे आउटफिट पहनने से आपके पैर छोटे दिखते हैं। इसलिए आपको फिटिंग की जैकेट के साथ ही सूट और ब्लेजर का चुनाव करना चाहिए।

वहीं यदि आपको बैग लेने का शौक है तो इसकी लंबाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए आमतौर पर आकर्षक लोगों की चॉइस में बैग की चौड़ाई 10 से 11 की  बीच होती है।

जींस और टॉप का कलेक्शन

यदि आपकी लंबाई कुछ कम है तो ऐसे में लंबा देखने के लिए आपके लिए क्रॉप टॉप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। क्रॉप टॉप को आप हाई कमर जींस के साथ पेयर करके पहन सकते हैं। इसके अतिरिक्त एक अन्य वैकल्पिक तौर पर आप क्रॉप टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट को भी ट्राई कर सकते हैं

वर्टिकल स्ट्रिप्स आउटफिट को चुने 

वर्टिकल स्ट्राइप्स की डिजाइन कुछ इस प्रकार से होती है जो वास्तविकता में वर्टिकल स्ट्रिप ही होते हैं परंतु इसको ट्राई करने से आपके लुक के साथ अच्छा एक्सपेरिमेंट हो जाता है यानी की इस आउटफिट में आप लंबे देखते हो।लेकिन ध्यान रहे  कि शर्ट या घुटने से ऊपर तक  ही रहे।

मोनोक्रोमैटिक आउटफिट 

लंबे देखने के लिए आप मोनोक्रोमेटिक आउटफिट को भी चुन सकते हैं ।यह आउटफिट आपको पहले की अपेक्षा लंबे दिखने में सहायक हो सकता है। इस आउटफिट की एक और खासियत है इसको पहनने के बाद आप लंबे होने के साथ ही फैबी भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *