-
Written By
Amit Yadav -
Published on
December 28th, 2020 -
Updated on
June 1, 2021 -
Read Time
1 minute
मौसम चाहे जो भी हो उसका ड्रेसिंग सेंस और फैशन की सूझ बुझ उनके और से जुदा करती है।ऐसे में हम सेलिब्रिटी के स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस से इंस्पायर होते है।
कुछ ऐसे भी सेलिब्रेटी है जो अपने पहनावे के लिए हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है ।यूथ उनके पहनावे को काफी हद तक कॉपी करते है।लिहाजा हम कह सकते है कि सेलिब्रेटी अपने फैंस के लिए फैशन आइकन माने जाते है।
बॉलीवुड के वो सेलिब्रेटी जिन्हें अभी हाल में ही एक ही आउटफिट में देखा गया। ठंड से खुद को बचाने के लिए उन्होंने स्वेटशर्ट, पुलओवर, ट्रेंच कोट और ब्लेजर को पहन रखा था।
इन दिनों ठंड से बचने के लिए और अपने आप को स्टाइलिश लुक देने के लिए लोगो को पुलओवर काफी पसंद आ रहा है इसको पहलने के बाद आप comfort लेवल को प्राप्त कर लेते है।
पुलओवर आपकी स्टाइल को डिफाइन करने में मददगार हो सकता है ।पुलओवर के साथ कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए लोगों को काफी जींस पसंद आता है ।इससे आपका का कंफर्ट लेवल भी बना रहता है और उसकी पर्सनालिटी काफी निखर कर आती है। यदि आप भी ठंड में अपने स्टाइलिश लुक से कोई समझौता नहीं करना चाहते तो आपको भी एक बार इसको ट्राई करना चाहिए।
प्रियंका चोपड़ा ना केवल अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है बल्कि उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी लाजवाब है। जो कि उनके फैन के बीच हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। अभी हाल में ही उनको पिंक कलर के पुलओवर पहले नजर आई उनके फैंस ने उनके इस अवतार को काफी पसंद किया। पुलओवर वैसे तो एक कैजुअल आउटफिट है, परंतु इसको पहनने के बाद आपके लुक में सकारात्मक चेंज नजर आता है।
चंकी पांडे अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई। वही उनकी बेटी अनन्या पांडे को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में बनी हुई है ।अनन्या फैशन को लेकर काफी संजीदा रहती है।
अभी हाल में ही उनको मैरून कलर के पुलओवर आउटफिट के साथ देखा गया यदि आप भी किसी पार्टी में जाने का विचार बना रहे हैं तो ड्रेस का चुनाव करते समय एक बार पुलओवर और ट्राई करके देखना चाहिए।
फैशन के मामले में कपूर खानदान का नाम सबसे पहले आता है ।करीना कपूर भी अपने लुक और फैशन को लेकर काफी अवेयर रहती है। करीना कपूर को हाल में ही स्वेटशर्ट के साथ नजर आई।आमतौर पर आप इसको फ्लाइट पकड़ने के लिए या फिर लंच करने के लिए इसको पहन सकते हैं।
सारा अली खान भी अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। इनका पहनावा इनके फैन को खूब लुभाता है । सारा अली खान को गुलाबी पुल्लोवर में नजर आईं ।इसको देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजकल पुल्लोवर को फैशन आइकन बन गया है।
आलिया भट्ट को भी फैशन को बखूबी जानकारी है। यह अभिनेत्री पब्लिक अपीरियंस में अपने स्टाइलिश आउटफिट के लिए जानी है । स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर अब तक इनके लुक और फैशन में कुछ ना कुछ नया देखने को मिला।।ठंड में अपने लुक और फैशन को ध्यान में रखते हुए पुल्लोवर आउटफिट के साथ पब्लिकली नजर आईं
Related Post