Pimple removal tips : पिंपल को हटाने की घरेलू आसान और असरदार टिप्स

  •   Written By
     
  • Published on
    January 28th, 2021
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

आपके चेहरे की खूबसूरती तब लोगों को दिखाई देती है जब आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार की पिंपल्स  उभरे ना हो और आज के समय में गलत खानपान और उल्टी सीधी दिनचर्या के कारण हर दूसरे व्यक्ति को पिंपल की समस्या हो रही है ऐसे में पिंपल्स को हटाने के लिए आपके पास ऐसे कौन से घरेलू उपाय हैं ? जिसका उपयोग करके आप घर बैठे पिंपल की समस्या का निदान निकाल सकते हैं चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू टिप्स(Pimple removal tips in hindi )के बारे में बताएंगे

हल्दी पाउडर(Pimple removal tips in hindi )

आपको तो पता ही होगा की हल्दी में औषधि गुण पाए जाते हैं और यह आपकी शरीर की विभिन्न रोगों को ठीक करने के लिए भी सहायक सिद्ध होता है हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो कि आपकी स्किन के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।

कैसे बनाए हल्दी दही का फेसपैक Pimple removal tips in hindi )

हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए आपको दो चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी के साथ एक चम्मच बेसन को अच्छी तरह से मिला ले उसके बाद इस पेस्ट को पिंपल से  प्रभावी हिस्से में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से आप चेहरे को धूल ले। इसके साथ ही मॉइश्चराइजर हल्के हाथों से लगा ले इस तरह से यदि 2 हफ्ते तक आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी और इसके साथ ही पिंपल(Pimple removal tips in hindi )से आपको छुटकारा मिल जाएगा

दालचीनी से दूर होगे पिंपल्स:

दालचीनी का सेवन आमतौर पर आपने रसोई में खाद्य पदार्थों को बनाने में करते हुए देखा होगा लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि इसको चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे के पिंपल्स ठीक हो जाते हैं दालचीनी में एंटी फंगल एंटी एक्सीडेंट के अतिरिक्त एंटी गुण मौजूद होते है।

दालचीनी शहद का फेसपैक बनाने की विधि(Pimple removal tips in hindi )

इसके लिए आपको सबसे पहले दालचीनी और शहद को 3:1 में लेना होगा रात के समय आपको इसके मिश्रण को चेहरे में लगाए रखना होगा और सुबह इसको पानी से धो लें कुछ ही दिनों में आपको परिवर्तन नजर आने लगेगा

एलोवेरा से दूर होगी पिंपल की समस्या :

हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को निरोगी बनाने में  एलोवेरा काफी सहायक होता है जैसा कि आप जानते होंगे कि एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इस कारण से यह पिंपल को कम करने में सहायक होता है और पिंपल्स धीरे धीरे चेहरे से गायब होने लगते हैं ।

 Alovera फेस मास्क (Pimple removal tips in hindi )

पिंपल से से मुक्ति पाने के लिए लोग एलोवेरा और नीम फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं नीम में एंटी माइक्रोबियल मौजूद होते हैं जो पिंपल्स की समस्या का निदान जड़ से निकाल देते हैं।

वैनिला से होगे मुंहासे गायब:

त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों को सर्वाधिक मुहासे की समस्या होती है उन्हें वेनिला  एक्सट्रैक्ट का उपयोग करना चाहिए ऐसा करने से त्वचा स्वस्थ रहती है और इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा से पिंपल (Pimple removal tips in hindi )को घटाने में मदद करते हैं ।

बेकिंग सोडा से मिलेगी पिंपल से मुक्ति :

पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए आमतौर पर लोग बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करते हैं स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का पेस्ट 24 घंटे की भीतर तीन से चार बार चेहरे पर लगाना चाहिए ।

ऐसा करने से एक ही दिन के अंदर आपके चेहरे (Pimple removal tips in hindi )पर परिणाम नजर आने लगेगा आपको बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पिंपल से प्रभावित हिस्से में लगाने होंगे और 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें

Note:-

मैं आशा करता हूँ की आपको लेख पसंद आया होगा लेकिन मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ की कोई उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर ले।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı