-
Written By
Neha Kumari -
Published on
January 25th, 2021 -
Updated on
May 23, 2021 -
Read Time
1 minute
Realme कंपनी जल्दी ही भारत में स्मार्टफोन Realme X7 सीरीज 5G के साथ लॉन्च करने जा रही है। Realme कंपनी ने भी पुस्टि कर दी है की Realme X7 सीरीज की बिक्री Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर होगी। Realme X7 और Realme X7 Pro ये दो स्मार्टफोन 5G के साथ लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट ने इस फ़ोन को ले कर एक टीज़र जारी किया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक Realme X7 सीरीज को 7 फरवरी तक मार्किट में उतार दिया जायेगा।
Realme X7 में 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा, 4,300mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग, 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल और डिस्प्ले की बात करे तो 6.4-इंच का Full HD + सुपर AMOLED दिया है। इसकी कीमत 19 हजार रुपये है।
Realme X7 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.5 inch का Full HD + सुपर AMOLED, 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 65W Fast Charging , 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा और 4,300mAh की बैटरी दिया है। इसकी कीमत 23,400 रुपये है।
Realme X7 and X7 Pro tipped to launch in India on February 4th. pic.twitter.com/hYRaeI5O8d
— 91mobiles (@91mobiles) January 24, 2021
Related Post