-
Written By
Amit Yadav -
Published on
January 12th, 2021 -
Updated on
May 25, 2021 -
Read Time
1 minute
तांडव सीरीज में Kritika Kamra कृतिका कामरा का एक अहम किरदार निभाती नजर आएगी।कृतिका कश्मीरी छात्र का रोल करेगी ।कृतिका टेलीविजन की दुनिया में काफी मशहूर अभिनेता के रूप में उभर कर आईं है।
इस बारे यह अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज तांडव में अपने अभिनय के जलवे बिखेरती दिखाई देगी।अभी हाल में ही एक इंटरव्यू के जरिए तांडव सीरीज के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया
प्राइम वीडियो सीरीज के जरिए दर्शको पर तांडव कितना एंटरटेन कर सकेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।कृतिका ने अपने रोल की विषय में बताया कि वह एक पॉलिटिकल छात्रा सना मीर की भूमिका निभाती नजर आएगी।जोकि कश्मीर से आती है।तांडव सीरीज के अन्य किरदार की तरह सना भी काफी तेज तर्रार रोल में दिखाए देगी।सना को शुरू से ही पत्रकार बनने में रुचि थी जिसके चलते वह कॉलेज कैंपस पॉलिटिक्स में भी इन्वॉल्व हो जाती दिखाई देती है।
कृतिका ने तांडव सीरीज के निर्देशक का जिक्र करते हुए कहा कि अब्बास अली एक अच्छे निर्देशक है।उनके पिछले प्रोजेक्ट को देखते हुए मैंने अनुभव किया कि तांडव बेहतरीन ब्लॉकबस्टर सीरीज साबित हो सकती है।इस सीरीज के जरिए पॉलिटिक्स की जड़ों में दबी बुराइयों को दर्शाया गया है।जोकि दर्शको को रोमांचित करने में काफी सफल होगी।अब्बास अली की खूबी यह भी है कि सीरीज की शुरू से अंत तक कि रूपरेखा पहले से तय कर लेते है ।यही कारण है कि तांडव के सभी सीरीज के दृश्य को अच्छे से तैयार किया गया।तांडव सीरीज की शूटिंग के दौरान काफी अच्छा अनुभव मिला।
तांडव सीरीज के बारे में कृतिका ने कहा कि इस शो काफी अच्छा अनुभव रहा ।अब तक के प्रोजेक्ट में यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।राजनीति चाहे कैंपस की हो यह केंद्र की दोनों कहीं ना कहीं एक दूसरे पर असर डालती है।
तांडव सीरीज में कृतिका का अभिनय लोगो को कितना पसंद आएगा यह तो इस सीरीज के कामयाबी से ही पता चल सकेगा।कृतिका ने आगे बताया कि वह काफी समय से कुछ अलग और रोमांचक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती थी ।मेरे पिछले किए गए प्रोजेक्ट से इसका कोई मतलब नहीं है।मैंने पहले जो काम किया है उससे हटके काम करना चाहती थी ।मुझे अपने काम को हमेशा एक नया आयाम देना पसंद आता है।मेरी कोशिश रहती है कि किसी एक किरदार के रूप मेरी पहचान ना बने ।यही सब को देखते हुए मुझे तांडव में सना मीर का कैरेक्टर मुझे काफी पसंद आया ।तांडव सीरीज का समीक्षा को लेकर काफी उत्साहित हूं।
.@Kritika_Kamra talks about working with @aliabbaszafar and her role in the @PrimeVideoIN series #Tandav https://t.co/jpdAM0JKea
— Indian Express Entertainment (@ieEntertainment) January 12, 2021
Related Post