Motorola Moto G 5G आज दोपहर 12 बजे भारत में होगा लॉन्च। इस बात की जानकरी कंपनी पहले ही दे दी थी की 30 नवंबर 2020 दिन सोमवार को 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यूरोप में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 4 जीबी रैम वाले को 299.99 यूरो में किया गया इसलिए भारत में इसकी कीमत करीब 26,300 रुपये होगा। Motorola Moto G 5G को फ्रॉस्टेड सिल्वर, वॉल्कैनिक ग्रे कलर में लॉन्च किया जायेगा
Moto G 5G: स्पेसिफिकेशन्स
अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ्रंट कैमरा प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सेल, वाइड-ऐंगल 8 मेगापिक्सल, मैक्रो सेंसर 2 मेगापिक्सल और सेल्फी 16 मेगापिक्सल दिया गया है।
इसमें 5000mAh बैटरी जोकि 20 वाट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. इसके कनेक्टिविटी को देखे तो इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपॉर्ट करती है.
The all-new #motog5G is up for grabs! Switch on your sixth sense & guess the price. Share your answers & stand a chance to win India’s most affordable 5G ready device launching tomorrow at 12 PM on @Flipkart. The contest ends on 30th Nov, 11 AM. T&C Apply: https://t.co/NED6M6QdW2 pic.twitter.com/Mz53FBQnmV
— Motorola India (@motorolaindia) November 29, 2020
चिपसेट – Snapdragon 750G
इंटरनल मेमोरी – 128GB 6GB RAM (Expendable 1TB), 64GB 4GB RAM
फ्रंट कैमरा – ट्रिपल 48MP, 8MP, 2MP
बैक कैमरा – 8 MP
डिस्प्ले – 6.7 inches size, HDR10 FHD
बैटरी – 5000 mAh
कलर – silver, gray