FAU-G Game Pre-Registration: FAU-G गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो गयी है

faug game

PUBG मोबाइल गेम बैन होने के कारण nCore Games और अक्षय कुमार ने भारतीय गेम faug game (Fearless and United Guards) जोकि मेड इन इंडिया गेम है उसका टीजर Social Media पर शेयर किया था उस टाइम ये गेम बहुत ही प्रचलित हुआ था। 25 अक्टूबर को nCore Games  ने जब इसका टीजर लॉन्च किया था एपीसोड एक में गलवान घाटी को दिखाया है। 30 नवंबर 2020 Gurpurab के मौके पर Pre-Registration शुरू  कर दिया है। 

Pre-Registration कैसे करे 

FAUG गेम के Pre-Registration के लिए आप Google Play Store में जा कर सर्च करे या फिर इस आर्टिकल के अंत में लिंक दिया गया है उसके मदद से डायरेक्ट ओपन कर सकते है। 
आपको बता दें की केवल FAUG गेम लिस्ट ही नहीं उसके इमेज भी ऐड किये गए है। इस गेम में Pre-Registration का ये फायदा है की जब भी ये गेम लॉन्च होगा आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन आ जायेगा। 
Pre-registration link: https://bit.ly/3fSTc3Q

एक बात और सामने आयी है की क्या PUBG वापस से इंडिया में लॉन्च होने वाला है तो क्या इसके बाद faug game चल पायेगा या नहीं। इसका उत्तर तो दोनों गेम(PUBG & FAUG ) के लॉन्च होने के बाद पता चलेगा। 

You May Also Read:-

-PUBG को अब आप सस्ते मोबाइल में भी खेल सकेगे ,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *