‘बच्चन पांडे’ मूवी में अक्षय कुमार और कृति सेनॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री

  •   Written By
     
  • Published on
    December 1st, 2020
  • Updated on
    May 25, 2021
  • Read Time
    1 minute

आपको बता दे बच्चन पांडे मूवी की शूटिंग January 2021 शुरू होने जा रही है ये मूवी बहुत दिनों से सुर्खियों में चार्चा का विषय बानी हुई है। इस फिल्म के निर्माताओं ने Social Media पर पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमे अक्षय कुमार एक अलग ही लुक जबरदस्त बॉडी के साथ नजर आ रहे है। 

बच्चन पांडे मूवी में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, अरशद वारसी और अब जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की भी एंट्री हो गयी है। और जैकलीन फर्नांडीज इस एंट्री काफी खुश नजर आ रही है और ये जैकलीन की 8 वी मूवी है साजिद के साथ. इस खुशी को जैकलीन  ने twitter पर tweet करके जाहिर किया। साथ में जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) ये बताया की अक्षय कुमार के साथ मूवी करने का अलग ही मज़ा है।

वैसे तो जैकलीन फर्नांडिस बहुत समय से नाडियाडवाला के साथ कई मूवी ‘धन्नो’ गाने में आइटम डांस , जुड़वा और हाउसफुल सीरीज करती आ रही है लेकिन इस मूवी उनकी एंट्री से दर्शको में अलग ही उत्साह भर देगी। 

वैसे आपको बता दें की जैकलीन फर्नांडीज ‘किक 2’ सलमान के साथ नजर आएंगी। जैकलीन ने बताया की उनकी एक मूवी की शूटिंग कम्पलीट हो गयी है और दूसरी चल रही है इसके बाद January  के पहले सप्ताह से बच्चन पांडे मूवी की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 

‘बच्चन पांडे’ मूवी में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है जो अभिनेता बनाने की तमना रखते है और कृति सेनन(Kriti Sanon) का इस मूवी में पत्रकार का किरदार  है, जो फिल्म निर्माता बनाने की इच्छा रखती है। अरशद वारसी (Arshad Warsi) को इस मूवी में बच्चन पांडे के दोस्त का किरदार मिला है। 

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı