-
Written By
Neha Kumari -
Published on
December 6th, 2020 -
Updated on
May 24, 2021 -
Read Time
1 minute
मोटोरोला के अभी हाल ही में युवा वर्ग को लुभाने के लिए भारत में Moto G 5G लॉन्च किया है।वही कंपनी अब एक नवीनतम स्मार्टफोन Moto G9 Power को भारत में लॉन्च करने की योजना तैयार कर रहा है ।
वैसे हम आपको बताते चले कि Motorola G9 Power भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करने की योजना है।इसकी जानकारी Motorola की ओर से प्राप्त हुई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक Moto G9 Power भारत में 8 दिसंबर को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।वही कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि हुई है कि Moto G9 Power की बैटरी अन्य स्मार्टफोन की अपेक्षा काफी पॉवरफुल होने के साथ ही इसका कैमरा भी काफी शानदार होगा।
जैसा कि आपको पता होगा कि चीनी कम्पनी Lenovo के अंतर्गत गणना कि जाने वाली कंपनी में Motorola भी शामिल है।Motorola ने यही स्मार्टफोन पिछले माह में यूरोप में लॉन्च किया था वहां पर इस स्मार्टफोन की कीमत को आंके तो इसकी कीमत तकरीबन 199 यूरो तक थी वहीं इस भारतीय करेंसी में बदले तो स्मार्टफोन की कीमत 17,700 रुपए होगे।कंपनी की तरफ से इसे 10 हजार के सेग्मेंट में रखने का प्रयास होगा।
अब कुछ इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो सबसे पहले बात आती है इसके हार्डवेयर की तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर यूजर्स को उपलब्ध होगे इसके अतिरिक्त यूजर्स को अन्य फीचर्स के रूप में बेस वेरिएंट में 4GB रैम के अलावा 128G स्टोरेज होगा।यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।
जैसा कि आप को पर होगा अच्छे स्मार्टफोन का चुनाव करते समय यंगस्टर के दिमाग में दो तीन बातें अवश्य रूप से आती है जिनमें लंबे समय तक साथ देने वाली बैटरी अच्छा स्टोरेज के साथ ही अंतिम विचार जो आता है कि उनके स्मार्टफोन के द्वारा ली गई इमेज की क्वालिटी बेस्ट हो ।अब बात आती है Moto G9 Power में उपभोक्ता को ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए होगे।जिसमे प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा,वही दूसरा 2मेगापिक्सल का होगा।तीसरे कैमरे में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा।आमतौर पर लोग सेल्फी लेना अधिक पसंद करते है इसके लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स होगे।Moto G9 Power में Android 10 के अंतर्गत दिया गया है।कंपनी की ओर से किए गए दावे के मुताबिक इसकी बैटरी की बात करे तो यह लगातार 60 घंटे की अवधि तक का बैकअप यूजर्स को प्रदान करती है।यूजर्स के लिए यह स्मार्टफोन काफी फायदेमंद सौदा साबित होने की पूरी संभावना है।Moto G9 Power स्मार्टफोन के बैटरी की बात करे तो ये 6,000mAh की है।इसके अलावा कंपनी ने20W फास्ट चार्ज स्मार्ट प्रदान करती है।
Moto G9 Power में कनेक्टिविटी के मामले में इसमें – USB Type C के साथ हेडफ़ोन जैक और वाईफ़ाई,ब्लूटूथ जैसे हाई क्वालिटी के फीचर्स इसमें मौजूद होगे ।यदि कंपनी इसकी कीमत में कुछ रियायत करती है तो इसी क्रम में ये स्मार्टफोन अन्य किफायती स्मार्टफोन को मात देने में काफी प्रभावी स्मार्टफोन के अंतर्गत आता है ।
A whole new level of power is about to sweep you off your feet! Gear up for #motog9power – launching at a never seen before price on 8th December, 12 PM on @Flipkart. Stay tuned. https://t.co/MjO9jm8ajK pic.twitter.com/YQOyXaCsMg
— Motorola India (@motorolaindia) December 4, 2020
Related Post