Bigg Boss 14 : Rakhi Sawant के ट्रेंड करने की असल वजह

  •   Written By
     
  • Published on
    December 6th, 2020
  • Updated on
    August 1, 2021
  • Read Time
    1 minute

राखी सावंत(Rakhi Sawant))एंटरटेनमेंट की दुनिया में  कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से जानी जाती है ।लंबे समय के बाद राखी सावंत( Rakhi Sawant) के किसी बड़े रियलिटी  शो  बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) में   शिकरत की । आजकल दर्शको में  खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।इनकी धमाकेदार एंट्री होते ही  बिग बॉस 14 माहौल में कुछ बदलाव सा नजर आया। इनकी मौजूदगी का एक मात्र वजह प्रतियोगियों के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करना 

वही इनके फैंस इनकी मौजूदगी से काफी खुश है।सोशल मीडिया की बात करे राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने काफी धूम मचा दिया है ।आजकल सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी क्वीन को खूब पसंद किया जा रहा।

 कंट्रोवर्सी क्वीन के ट्रेंड करने की असल वजह 

गौरतलब है कि अभी हाल में कि  टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में , राखी सावंत ने Bigg Boss 14 के घर अंदर एक बिग बॉस प्रतियोगी निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के साथ कुछ इस तरह से पेश आई जोकि दर्शको को काफी पसंद आ रहा ।

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर राखी सावंत (Rakhi Sawant)ट्रेंड करने लगी ।इससे पहले भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बयानों के कारण लोगो के बीच अपनी जगह बना ली ।

इस बार ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ में भी राखी सावंत की बयानबाजी से ही (Rakhi Sawant) दर्शको का ध्यान अपने ओर खिचने में कामयाब रही।

दरअसल हाल ही के एक एपिसोड में, राखी सावंत (वही राखी सावंत से जुड़े अनोखे वन-लाइनर्स सैस के साथ ही हंसी के ठहाकों से भरे ट्वीट(tweet) और MEME सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे 

इससे जुड़े कुछ ट्वीट पर आप नजर डालिए आपको इससे सारा माजरा खुद ही समझ आ जाएगा।

  

 कंट्रोवर्सी क्वीन यानी कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक शो में अपनी निजी जीवन से जुड़ी अहम बात शेयर की ।उन्होंने बताया कि इस साल के शुरू में ही शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध चुकी है ।

फिलहाल वो अपने पति से दूर है । राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक एनआरआई से शादी की है। कोविड 19 के चलते वो अभी भारत में ही रहने को मजबूर है।हालाकि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अभी तक अपने पति की पहचान को लोगो के सामने उजागर नहीं किया है ।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı