-
Written By
Neha Kumari -
Published on
December 24th, 2020 -
Updated on
May 24, 2021 -
Read Time
1 minute
गौरतलब है कि यह अपकमिंग लैपटॉप के लिए तैयार किया गया है। माइक्रोसाइट में यूजर्स को Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी मौजूद है।
इसके अलावा इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर भी दिया होगा।भारत में इसे जल्द ही PureBook सीरीज को पहले Nokia लैपटॉप Nokia PureBook X14 लॉन्च करने की फिराक में है।इससे संबंधी जानकारी यूजर्स को फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप की लिए बनाए गए माइक्रोसाइट के द्वारा पता चली। ई-कॉमर्स के प्लेटफॉर्म पर नए नोकिया लैपटॉप का ना केवल टीजर बल्कि इसके साथ ही इसकी इमेज के अतिरिक्त कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्रस्तुत किया गया।
जैसा कि यूजर्स को इस माइक्रोसाइट के जारी करने से पहले ही फ्लिपकार्ट ने इससे संबंधी कुछ जरूरी बातें स्पष्ट कर दी थी ।फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार Nokia PureBook सीरीज की लॉचिंग भारत में की जाएगी।इसके अलावा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की सूची से भी इस बात की पुष्टि हो गई कि नोकिया लैपटॉप्स जल्द ही देश में लॉन्च होने ही वाला है।
फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए हाल में ही अपडेटेड माइक्रोसाइट की माने तो इसमें Nokia PureBook X14 की इमेज शेयर की गई है।इमेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे ब्लैक कलर ऑप्शन के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।इसके अतिरिक्त एक बात और जो खुलकर आ रही कि इसे नोटबुक में फुल साइज chiclet-style का कीबोर्ड और मल्टीटच के साथ एक बड़ा टचपैड जैसे फीचर्स दिए गए है।
जब बात आती है Nokia PureBook X14 के स्पेसिफिकेशन्स तो माइक्रोसाइट पर गौर करके देखा गया तो पता चला कि Nokia PureBook X14 की माने तो इसमें कम से कम एक वेरिएंट में Intel Corei5 प्रोसेसर यूजर्स को मिलेगा।इसके अतिरिक्त इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी प्राप्त होगा। Nokia PureBook X14 लैपटॉप में यूएसबी 3.0 और HDMI भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
फ्लिपकार्ट की ओर से अभी हाल फिलहाल Nokia PureBook X14 की कोई मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हो सकी जिससे ये तो अंदाजा लगाया ज सकता है कि यूजर्स को अभी कुछ दिनों तक और इंतजार करना होगा ।फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट में कमिंग सून के टैग ने यूजर्स को उत्सुकता को बढ़ा दिया । अब यह देखना रहेगा कब तक यूजर्स को उपलब्ध हो सकेगा।
Introducing the ultralight, powerful and immersive Nokia laptop that’s #BuiltToEmpower. Coming soon on @Flipkart in India: https://t.co/mP83yluioE pic.twitter.com/1YsrJ3VWJj
— Nokia (@nokia) December 14, 2020
Related Post