600 मेगापिक्सल कैमरा Samsung जल्द ही करेगा लॉन्च

  •   Written By
     
  • Published on
    December 24th, 2020
  • Updated on
    May 24, 2021
  • Read Time
    1 minute

सैमसंग कंपनी इन दिनों ISOCELL 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर कार्य चल रहा है ।इसके बारे में एक लीक में जिक्र किया गया है। 600 मेगापिक्सल का कैमरा जोकि 4k और 8k वीडियो रिकॉर्डिंग में ज़ूम शॉट्स की डिटेल को बनाए रखने की में सफलता हासिल कर सकता है।जबकि इससे और अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है ।सैमसंग का 600 मेगापिक्सल वाला कैमरे के लिए यूजर्स को अभी कुछ समय का और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौजूदा स्थिति में डेवलपिंग फेस में है।

टिप्स्टर ने क्या  जानकारी साझा की

टिप्स्टर के ट्वीट के मुताबिक दिग्गज टेक कंपनी यानी सैमसंग हाल फिलहाल 600 मेगापिक्सल के सेंसर पर काम कर रहा है।और इसका आकार 1/0.57 इंच होने की भी संभावना है। इसकी खासियत यह रहेगी। इस 600 मेगापिक्सल के सेंसर वाले कैमरे में कि अब तक के  लॉन्च किए गए कमरे की तुलना में किसी भी स्मार्टफोन सेंसर  मुकाबले बड़ा हो सकता है।मौजूदा स्थिति की बात करे तो हुवावे अपने कस्टमर्स को P40 Pro+ स्मार्टफोन में 1/1.28 इंच का सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है, जोकि  इस समय के स्मार्टफोन सेंसर्स में सबसे बड़ा गिना जा रहा था।

इस स्मार्टफोन को बनाने में आ रही चुनौतियां

टिप्स्टर ने सैमसंग के इस आनेवाले बेहतरीन स्मार्टफोन की एक इमेज भी साझा किया । इसी इमेज में द्वारा लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक ऐसी शंका जताई जा रही की सैमसंग को ISOCELL 600 मेगापिक्सल सेंसर को लॉन्च करने से पहले कई डेवलपिंग आधारित कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।

लीक जानकारी का दावा

टिप्स्टर को मिले एक निजी डॉक्यूमेंट की माने तो कंपनी फोन के रीयर पैनल पर 600MP सेंसर की वजह से मिलने वाले कैमरा बंप कम करने की दिशा में कार्य कर रही है।और यह रियर पैनल पर लग जाने के बाद 22mm का हो जाता है।एक अन्य बात जोकि इसमें खुलकर आई लीक इंटरनल डॉक्यूमेंट के अनुसार यह स्मार्टफोन के बैंक पैनल पर 12 प्रतिशत हिस्से को समाहित करता है ।

यूजर्स को कितने वक्त कर करना पड़ेगा इंतजार

600 मेगापिक्सल वाले सेंसर इस उम्दा स्मार्टफोन के लिए कस्टमर्स को शायद कुछ और दिनों तक रुकना पड़ सकता है क्योंकि सैमसंग कंपनी की ओर से इसकी लॉचिंग कब तक करेगी ।इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं प्राप्त हुई है, परंतु एक बात निश्चित है ।इस स्मार्टफोन को यूजर्स के पहुंच में होने से पहले सैमसंग को काफी मेहनत करनी होगी। सैमसंग कंपनी की ओर से अभी हाल में ही यूजर्स को ऑफर किए गए है जिनमें क्रमशः  गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है ।

Related Post

All Rights Reserved By - HindiKeSath

seo ajansı

- mersin escort - casinomavi - boşanma avukatı