-
Written By
Neha Kumari -
Published on
December 24th, 2020 -
Updated on
May 24, 2021 -
Read Time
1 minute
Xiaomi के स्मार्टफोन के बारे में खबर आ रही है कि कंपनी की ओर से ‘Mi 11’ सीरीज़ पर काम जारी कर दिया गया है और यह अगले साल की पहली तिमाही में इस मॉडल को आधिकारिक रूप से टेक मंच पर ऑफर किया जाएगा। एक खबर यह भी मिली है कि इस स्मार्टफोन के तहत दो नवीनतम स्मार्टफोन फोन लॉन्च होंगे जिसमे Mi 11 और Mi 11 Pro नाम के साथ मार्केट धमाके दार रूप से प्रवेश करेगे।आप तक इससे जुड़ी कोई ना कोई जानकारी उपलब्ध होती रही जब तक ये फोन बाजार में उपलब्ध नहीं हो जाते आपको यह जानकारी लीक के द्वारा प्राप्त होती रहेगी। इसी क्रम में यूजर्स को एक महत्त्वपूर्ण जानकारी जोकि अभी हाल में मिली है कि Xiaomi Mi 11 की डिसप्ले के साथ ही इसके कैमरा सेग्मेंट से संबंधी अच्छी खबर प्राप्त हुई है।
ऐसा माना जा रहा है कि Mi 11 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से संबंधी यह जानकारी एक्सडीए डेवलेपर्स के वरिष्ठ अधिकारी ने साझा की है। इस कारण यह जानकारी विश्वसनीय मानी जा रही है। वही एक ट्वीट के माध्यम से भी शाओमी मी 11 की स्पेसिफिकेशन्स को लीक होने की खबर आयी है। इस लीक में किए गए दावे की माने तो इस सीरीज में आने वाले Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को कर्व्ड डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च होगा और इसके अतिरिक्त इस समार्टफोन एक और खासियत होगी कि इसकी स्क्रीन पंच-होल डिजाईन वाली होगी। जबकि यह फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाला होगा अथवा फिर क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन डिसप्ले के साथ होगा इसकी जानकारी अभी खुल कर प्राप्त नहीं हुई है ।
इसके आगे के क्रम प्राप्त सूचना के अनुसार बता दें कि Xiaomi Mi 11 Pro को लेकर भी लीक इस बात को दावा किया गया था कि यह फोन पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करेगा इसके साथ ही एक अन्य जानकारी प्राप्त हुई थी कि इसमें कर्व्ड डिजाईन पर लॉन्च होगा।इसके अलावा लीक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाओमी मी 11 प्रो की स्क्रीन की माने तो यह क्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी, जोकि यूजर्स को काफी हद तक आकर्षित करने में सक्षम होंगी। इसके साथ ही 120 रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगी। अभी हाल में प्राप्त जानकारी के अनुसार मी 11 की चर्चा करें तो ताजा रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 875 तौर पर लॉन्च किए जायेगे। एक जानकारी यह भी मिली है कि यही चिपसेट यूजर्स को Samsung Galaxy S21 के साथ ही OnePlus 9 सीरीज़ में यही फीचर्स उपलब्ध होगे।
जब बात आती है समार्टफोन कि तो उस दौरान यूजर्स के दिमाग में अच्छी क्लिक फोटो को निश्चित रूप से ध्यान रखता है । Mi 11 के रियर कैमरा सेटअप की डिटेल साझा की गई है कि जिसके अंतर्गत इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल जैसे क्वालिटी होगी। इस सेंसर के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एक सेंसर जोकि अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा वहीं दूसरा सेंसर एक मैक्रो लेंस के रूप में होगा। लीक के अनुसार प्राप्त जानकारी की माने तो मी 11 का रियर कैमरा सेटअप 30एक्स ज़ूम सपोर्ट देगा।एक अन्य खबर के अनुसार सुनने में आया है कि Xiaomi Mi 11 सीरीज़ अगले वर्ष Samsung Galaxy S21 सीरीज़ को मुकाबला होने की संभावना देखने को मिल सकती ही अब देखना है कि Galaxy S21लॉन्च का क्या असर पड़ता है यूजर्स के ऊपर ।
Related Post