-
Written By
Amit Yadav -
Published on
December 24th, 2020 -
Updated on
May 25, 2021 -
Read Time
1 minute
एक्टर गोविंदा और डारेक्टर डेविड धवन के आपसी मतभेद के किस्से तो जगजाहिर है।कभी एक समय जब ये दोनों एक दूसरे के पूरक थे दोनों ने एक साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर मूवी से लोगो मनोरंजन किया ।लेकिन वर्तमान की बार करे अब वे दोनो ने एक दूसरे से काफी दूरी बना ली है । वही इस डायरेक्टर के बेटे वरुण धवन ने अभी हाल में ही गोविंदा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दी,जिस पर गोविंदा अपनी प्रतिक्रिया दी।
कुछ दिनों पहले गोविंदा ने एक टीवी शो आप की अदालत में बतौर गेस्ट बुलाया गया ।शो में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में डेविड धवन से हुए विवाद के विषय में जिक्र किया ।जिसमे उन्होंने बताया कि राजनीति को छोड़ देने के बाद मै अंदर से थोड़ा सा परेशान रहने लगा था।उसी समय मेरे सेक्रेटरी जोकि डेविड धवन के साथ काम कर रहे थे।एक दिन का वाक्या था मेरे सेक्रेटरी के पास उनका कॉल आया ।मैंने सेक्रेटरी को फोन स्पीकर पर रखने को कहा । डेविड धवन कॉल के दौरान बातो ही बातो मे उन्होने कहा “चीची (गोविंदा) आजकल बहुत सवाल करने लगा है।उसके इन सवालो से मेरा मन नहीं करता कि उसके साथ आगे कोई काम करूं। मुझे काफी धक्का लगा ये सुनकर मेरा दिल बैठ गया और अलगे कुछ महीने तक हमारी बातचीत बंद रही”
गोविंदा ने आगे बताया कि 4-5 महीने के बाद मैंने दोबारा यह जानने के लिए कॉल किया कि क्यों वो उन्हे अपनी किसी फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस का रोल अदा करने के लिए देगे।लेकिन उन्होंने मुझे कभी रिप्लाई नहीं दिया।मुझे कभी कभी ऐसा महसूस होता है कि क्या ये वही डेविड धवन है जिससे मैं काफी अरसे से जानता हूं।
गौरतलब है कि गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक 25 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो रिलीज होने ही वाली है ।इस मूवी में बतौर एक्टर वरुण धवन नज़र आयेगे वही फीमेल एक्ट्रेस के रूप में सारा अली खान को चुना गया है।इस फिल्म के कई सॉन्ग पहले ही रीलीज हो चुके है ,जिसे लोगो को खूब पसंद किया ।
#VarunDhawan wishes #Govinda on birthday, actor responds despite spat with #DavidDhawanhttps://t.co/Ex6z9y6NQX
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) December 23, 2020
Related Post